KRIDA NEWS

BCA अंतर जोनल सीनियर मेंस क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन 12 अप्रैल से :- बीसीए सचिव

पटना। बोर्ड ऑफ कंट्रोल फॉर क्रिकेट इन इंडिया (बीसीसीआई) से मान्यता प्राप्त बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (BCA) के तत्वावधान में बीसीए के नवनिर्वाचित सचिव अमित कुमार के आदेशानुसार आगामी 12 अप्रैल 2023 से अंतर जोनल सीनियर मेंस क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन होने जा रही है।

बीसीए सचिव अमित कुमार ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि सर्वोच्च न्यायालय द्वारा अनुमोदित बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के संविधान (रूल्स एंड रेगुलेशंस) के सुसंगत धाराओं तथा माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आदेश दिनांक 14 सितंबर 2022 के अनुपालन में प्रदत क्रिकेटिंग इंड नन- क्रिकेटिंग शक्ति के तहत मैं खिलाड़ियों की प्रतिभाओं को तलाशने और चयन प्रक्रिया में पूरी पारदर्शिता लाने के लिए सभी प्रकार के क्रिकेटिंग एक्टिविटी को संचालित करने के लिए अधिकृत हूं और एक नवनिर्वाचित सचिव होने के नाते मेरा यह प्रथम कर्तव्य बनता है कि बिहारी खिलाड़ियों के साथ न्याय हो।

इसी उद्देश्य के साथ ग्रीष्मकालीन सत्र को ध्यान में रखते हुए समय अभाव के कारण सभी आयु वर्गों के खिलाड़ियों के लिए ओपन ट्रायल के माध्यम से अंतर जोनल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन इस सत्र किया जा रहा है और खिलाड़ियों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए सभी मान्यता प्राप्त जिला संघ के पदाधिकारियों को उचित फोरम के माध्यम से सूचित किया जा रहा है। जिसमें एक जिला संघ के पदाधिकारी अपने लेटर के माध्यम से अधिकतम 15 खिलाड़ियों की सूची इस ओपन ट्रायल में भाग लेने के लिए सिफारिश कर सकते हैं।

जबकि बिहार का प्रतिनिधित्व कर चुके खिलाड़ियों को जिला संघ से किसी प्रकार की सिफारिश की आवश्यकता नहीं है वह आवश्यक दस्तावेज के साथ इस ट्रायल में सीधा भाग ले सकते हैं। खिलाड़ियों को जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, शैक्षणिक प्रमाण पत्र, और माता-पिता का आधार कार्ड की प्रति के साथ ट्रायल स्थल पर निर्धारित तिथि के अनुसार प्रातः 7:30 रिपोर्ट करने होंगे।

इस अंतर जोनल क्रिकेट टूर्नामेंट का ऑनलाइन और ऑफलाइन स्कोरिंग की व्यवस्था की जाएगी और प्रतिभाशाली खिलाड़ियों का डाटा भी संग्रह किया जाएगा। ताकि पूरी पारदर्शिता के साथ बीसीसीआई द्वारा आयोजित होने वाली घरेलू टूर्नामेंट सत्र- 2023- 24 में बिहार का प्रतिनिधि करने वाली टीम में उस प्रतिभाशाली खिलाड़ियों का परफॉर्मेंस पर विशेष ध्यान दिया जा सके।
वहीं बीसीए टूर्नामेंट कमेटी के संयोजक सह पूर्व क्रिकेटर सौरव चक्रवर्ती ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि पूरे बिहार को 5 जोन व 3 रेस्ट ऑफ जोन में बांटकर इस अंतर जोनल मेंस टूर्नामेंट का आयोजन होगा।

जिसके लिए सभी जिला के खिलाड़ियों को राजधानी पटना के शहीद वीर कुंवर सिंह आज़ादी पार्क (हार्डिंग पार्क) में अलग-अलग जोन व तिथि पर ट्रायल आयोजित कि जा रही है जो निम्न इस प्रकार हैं :-

(1.) सेंट्रल जोन:- ( ट्रायल तिथि 4 अप्रैल 2023) को पटना, वैशाली, लखीसराय, जहानाबाद, नालंदा, नवादा, शेखपुरा और मुंगेर जिला से निबंधित खिलाड़ी ट्रायल में भाग लेंगे।

(2.) ईस्ट जोन :- ( ट्रायल तिथि 5 अप्रैल 2023) को बांका, जमुई, भागलपुर, खगड़िया, अररिया, पूर्णिया, कटिहार और किशनगंज से निबंधित खिलाड़ी इस ट्रायल में भाग लेंगे।

(3.) साउथ जोन :- (ट्रायल तिथि 6 अप्रैल 2023) को गया, अरवल, भोजपुर, बक्सर, औरंगाबाद, कैमूर और रोहतास जिला संघ से निबंधित खिलाड़ी भाग लेंगे।
(4.) नॉर्थ जोन :- ( ट्रायल तिथि 7 अप्रैल 2023) को बेगूसराय, सहरसा, समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, सुपौल और मधेपुरा जिला संघ से निबंधित खिलाड़ी भाग लेंगे।

(5.) वेस्ट जोन :- ( ट्रायल तिथि 8 अप्रैल 2023) को सारण, सिवान, गोपालगंज, ईस्ट चंपारण, वेस्ट चंपारण, सीतामढ़ी और शिवहर से निबंधित खिलाड़ी भाग लेंगे। जबकि अन्य तीन रेस्ट ऑफ जॉन रेड, ब्लू और ग्रीन के नाम से जो टीम गठित होगी उसमें सभी जोन से मिलाकर शेष प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को शामिल किया जाएगा।

इस खबर की पुष्टि करते हुए बीसीए मीडिया कमेटी के चेयरमैन कृष्णा पटेल ने बताया कि 12 अप्रैल 2023 से आयोजित होने वाली अंतर जोनल सीनियर मेंस टूर्नामेंट के 5 जोन और 3 रेस्ट ऑफ जोन की कुल 8 टीमों को पुल (ए) और पुल (बी) दो पुल में बांटकर चार – चार टीमों को रखा गया है।

पुल (ए) के सभी मैच 12 अप्रैल से 18 अप्रैल 2023 तक गया में खेला जाएगा। जिसमें साउथ जोन, ईस्ट जोन, रेस्ट ऑफ जोन रेड और रेस्ट ऑफ जोन ग्रीन शामिल है। जबकि पुल (बी) के सभी मैच 12 अप्रैल से 18 अप्रैल 2023 तक वैशाली में खेले जाएंगे । जिसमें सेंट्रल जोन, नॉर्थ जोन, वेस्ट जोन और रेस्ट ऑफ जोन ब्लू शामिल है। दोनों पुल के विजेता और उपविजेता टीम के बीच सेमीफाइनल फाइनल मुकाबला 22 और 23 अप्रैल को पटना में खेला जाएगा। जबकि इस अंतर जोनल सीनियर क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला सेमीफाइनल के दोनों विजेता के बीच 24 अप्रैल 2023 को खेला पटना में जाएगा।

इसके साथ ही आने वाले दिनों में इसी माह से अंडर-19 पुरुष वर्ग, अंडर- 16 पुरुष वर्ग और महिला वर्ग का अंतर जोनल क्रिकेट टूर्नामेंट भी आयोजित होंगे। इस मौके पर अमित यादव , मीडिया कमेटी के सदस्य सुरेश मिश्रा और सुजीत कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थें ।

Read More

विमला देवी मेमोरियल अंडर-12 इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट: करुणा क्रिकेट अकादमी जूनियर और सीएबी रेड जीता

पटना, 17 अक्टूबर। स्थानीय क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार ग्राउंड पर चल रहे विमला देवी मेमोरियल अंडर-12 इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट-2025 में शुक्रवार को खेले गए मैचों में करुणा क्रिकेट एकेडमी जूनियर और सीएबी रेड ने जीत हासिल की। करुणा क्रिकेट अकादमी जूनियर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एससीए इलेवन को 52 रन से मात दी। सीएबी रेड ने स्कूल क्रिकेट ऑफ पटना को 41 रन से हराया।

पहला मैच 

करुणा क्रिकेट अकादमी जूनियर की पारी

टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करते हुए करुणा क्रिकेट अकादमी जूनियर ने निर्धारित 21 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 123 रन बनाए। टीम की पारी को अभिषेक कुमार यादव ने संभाला। उन्होंने 35 गेंदों में 5 चौकों और 1 छक्के की मदद से 37 रन की शानदार पारी खेली। उनका साथ ऋषभ कुमार (12 रन) ने दिया।

एससीए इलेवन की ओर से गेंदबाज उमाकांत सबसे सफल रहे। उन्होंने 3 ओवर में 23 रन देकर 4 विकेट झटके। पीयूष और अवनीश अरविंद ने 1-1 विकेट लिया। हालांकि एससीए के गेंदबाजों ने कुल 56 अतिरिक्त रन (एक्स्ट्राज) देकर अपनी टीम को मुश्किल में डाल दिया।

एससीए इलेवन की पारी: सिद्धांत की घातक गेंदबाजी से धराशायी बल्लेबाज़ी

124 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी एससीए इलेवन की टीम 16.1 ओवर में मात्र 71 रन पर सिमट गई।

टीम की ओर से सरस ने सबसे अधिक 21 रन (26 गेंद, 4 चौके) बनाए, जबकि आयुष राज ने 14 रन का योगदान दिया।

करुणा क्रिकेट अकादमी जूनियर के गेंदबाजों ने शानदार नियंत्रण दिखाया। सिद्धांत ने घातक स्पेल डालते हुए 3 ओवर में 2 मेडन समेत 4 विकेट मात्र 2 रन देकर हासिल किए। उनका इकॉनमी रेट केवल 0.67 रहा।इसके अलावा ऋषभ कुमार ने 1.1 ओवर में 1 रन देकर 1 विकेट लिया, जबकि कप्तान आयुष और राजा वर्मा ने भी 1-1 विकेट चटकाए।

संक्षिप्त स्कोर

करुणा क्रिकेट एकेडमी जूनियर : 21 ओवर में 8 विकेट पर 123 रन, अभिषेक कुमार यादव 37, रिषभ 12, अतिरिक्त 56, उमाकांत 4/23, कृशु 1/31, पीयूष 1/9, अवनीश अरविंद 1/16

एससीए इलेवन : 16.1 ओवर में 71 रन पर ऑल आउट, सरस 21, आयुष राज 14, अतिरिक्त 27, आयुष 1/13, राजा वर्मा 1/16, यश राज 1/9, सिद्धांत 4/2, रिषभ कुमार 1/1

दूसरा मैच

सीएबी रेड की पारी

टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करते हुए सीएबी रेड ने निर्धारित 21 ओवरों में 5 विकेट पर 169 रन बनाए। टीम की पारी में सभी बल्लेबाजों ने योगदान दिया, जबकि विपक्षी गेंदबाजों की ढीली लाइन-लेंथ ने टीम को अतिरिक्त रन भी दिए।

टीम के लिए सत्कृति सबसे सफल बल्लेबाज रहे। उन्होंने 29 गेंदों में 7 चौकों और 1 छक्के की मदद से 40 रन बनाए और रिटायर्ड हर्ट हुए।

स्वयं शर्मा ने तेज बल्लेबाजी करते हुए 18 गेंदों में 26 रन बनाए, जिसमें 4 चौके और 1 छक्का शामिल था। वहीं त्रियांश ने 29 गेंदों पर 22 रन का योगदान दिया।

टीम के स्कोर में 60 अतिरिक्त रन (52 वाइड और 8 नो बॉल) भी शामिल रहे, जिससे कुल योग 169 तक पहुंच गया।

स्कूल ऑफ क्रिकेट पटना की ओर से रिशु सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 4 ओवर में 23 रन देकर 2 विकेट झटके। कप्तान अक़मल खान, आयुष सिंह और सौरव कुमार को 1-1 विकेट मिला।

स्कूल ऑफ क्रिकेट पटना की पारी

लक्ष्य का पीछा करने उतरी स्कूल ऑफ क्रिकेट पटना की टीम निर्धारित 21 ओवर में 7 विकेट पर 128 रन ही बना सकी।

टीम की ओर से गोलू ने सबसे अधिक 30 रन (36 गेंद, 4 चौके) बनाए। शुभम कुमार ने 18 और ऋषु ने 15 रन जोड़े, लेकिन कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका। टीम की पारी में भी 56 अतिरिक्त रन (54 वाइड और 2 नो बॉल) शामिल रहे।

सीएबी रेड के गेंदबाजों ने शानदार नियंत्रण दिखाया और विपक्षी बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया।

तेजस ने 3 ओवर में मात्र 11 रन देकर 2 विकेट लिए। आयुष सिंह ने 4 ओवर में सिर्फ 14 रन देकर 1 विकेट लिया और बेहद किफायती साबित हुए।अंजनी किशोर सिन्हा, रयान कुमार झा, सत्कृति और रॉबिन ने भी 1-1 विकेट झटके। विजेता टीम के सत्कृति प्लेयर ऑफ द मैच बने।

संक्षिप्त स्कोर

सीएबी रेड : 21 ओवर में पांच विकेट पर 169 रन, सत्कृति 40, त्रियांश 22, स्वयं शर्मा 26, अतिरिक्त 60, आयुष सिंह 1/14, रिशु 2/23, अकमल खान 1/47, सौरभ कुमार 1/31

स्कूल ऑफ क्रिकेट : 21 ओवर में 7 विकेट पर 128, रिशु 15, गोलू 30, शुभम कुमार 18, अतिरिक्त 56, अंजनी किशोर सिंह 1/20, रयान कुमार झा 1/32,सत्कृति 1/27, रॉबिन 1/29, तेजस 2/11

Read More

Ranji Trophy 2025-26: साकिब के 10 विकेट एवं आयुष के दोहरा शतक से जीता बिहार, अरुणाचल प्रदेश को पारी और 165 रनों से हराया

Ranji Trophy 2025-26: बीसीसीआई द्वारा आयोजित रणजी ट्रॉफी सीजन 2025-26 में बिहार ने अपने अभियान की शुरुआत प्रभावशाली जीत के साथ की है। मोईन-उल-हक़ स्टेडियम, पटना में खेले गए मुकाबले में बिहार ने अरुणाचल प्रदेश को एक पारी और 165 रनों से पराजित किया।

अरुणाचल प्रदेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया, लेकिन बिहार की गेंदबाजी के सामने पूरी टीम पहली पारी में 32.3 ओवर में 105 रन पर सिमट गई। अरुणाचल प्रदेश की ओर से सिद्धार्थ बालोदी ने 24 रन, अभिनव सिंह ने 14 रन और डोरिया तथा कमशा यंगफो ने 13-13 रन का योगदान दिया।

साकिब ने चटकाए 10 विकेट 

बिहार की ओर से गेंदबाजी में साकिब हुसैन सबसे प्रभावी रहे, जिन्होंने 11.3 ओवर में 41 रन देकर 6 विकेट हासिल किए। वहीं साकिब ने दूरी पारी में भी 4 विकेट चटकाए। इस मैच में साकिब ने 10 विकेट लिए।

अमोद यादव ने 9 ओवर में 2 मेडन सहित 21 रन देकर 2 विकेट, नवाज़ ने 9 ओवर में 1 विकेट और सचिन कुमार सिंह ने 3 ओवर में 1 विकेट लिया।

आयुष का दोहरा शतक 

इसके बाद बिहार ने जवाबी पारी में ठोस बल्लेबाजी करते हुए 166.3 ओवर में 9 विकेट पर 542 रन बनाए। टीम की ओर से आयुष लोहारूका ने 247 गेंदों में 37 चौका और 1 छक्का लगाकर 226 रनों की प्रभावशाली दोहरी शतकीय पारी खेली।

उनके अलावा कप्तान साकिबूल गनी ने 86 गेंदों में 6 चौका लगाकर 59 रन बनाए, बीपीन सौरभ ने 78 गेंदों में 3 चौका और 2 छक्का लगाकर 52 रन जोड़े, जबकि सचिन कुमार सिंह ने 92 गेंदों में 7 चौका और 1 छक्का लगाकर 75 रन बनाए।

अरुणाचल प्रदेश की गेंदबाजी में नींया ने 14 ओवर में 119 रन देकर 1 विकेट, डोल ने 21 ओवर में 66 रन देकर 1 विकेट, अभिनव सिंह ने 17 ओवर में 75 रन देकर 1 विकेट, टेची नेरी ने 15 ओवर में 70 रन देकर 3 विकेट, टंर मोहित ने 20 ओवर में 76 रन देकर 1 विकेट और डोरिया ने 11.3 ओवर में 48 रन देकर 2 विकेट लिए।

दूसरी पारी में अरुणाचल प्रदेश 272 रनों पर सिमटी

दूसरी पारी में अरुणाचल प्रदेश ने 75.3 ओवर में 272 रन बनाकर ऑल आउट हो गई और इस तरह बिहार ने मुकाबला एक पारी और 165 रनों से जीत लिया। अरुणाचल की ओर से टेची नेरी ने 179 गेंदों में 18 चौका और 1 छक्का लगाकर 128 रन बनाए, जबकि अभिनव सिंह ने 87 गेंदों में 10 चौका लगाकर 56 रन बनाए।

बिहार की ओर से गेंदबाजी में साकिब हुसैन ने 16 ओवर में 3 मेडन के साथ 58 रन देकर 4 विकेट लिए। हिमांशु सिंह ने 18.3 ओवर में 5 मेडन सहित 56 रन देकर 3 विकेट चटकाए, वहीं सचिन कुमार सिंह ने 18 ओवर में 2 मेडन सहित 37 रन देकर 2 विकेट हासिल किए।

प्लेयर ऑफ द मैच: आयुष लोहारूका
प्रभावी बल्लेबाजी: आयुष लोहारूका — 247 गेंद, 37 चौका, 1 छक्का, 226 रन
किफायती गेंदबाजी: साकिब हुसैन
पहली पारी: 11.3 ओवर, 41 रन, 6 विकेट
दूसरी पारी: 16 ओवर, 3 मेडन, 58 रन, 4 विकेट

बिहार ने अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ अपने पहले रणजी मुकाबले को पारी और 165 रनों से जीतकर शानदार शुरुआत की है।

इस मुकाबले में बीसीसीआई रेफरी परिमल कमलाकार हेडऊ थे तथा मैदान पर अंपायर के रूप में राजेश सिंह टिमने और प्रकाश कुमार जी मौजूद रहे।

Read More

विमला देवी मेमोरियल अंडर-12 इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट में करुणा क्रिकेट अकादमी ने श्री राम खेल मैदान को 127 रन से हराया

पटना, 16 अक्टूबर। स्थानीय क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार के ग्राउंड पर चल रहे विमला देवी मेमोरियल अंडर-12 इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट 2025 में गुरुवार को खेले गए मैच में करुणा क्रिकेट अकादमी ने श्री राम खेल मैदान टीम को 127 रन से करारी शिकस्त दी।

करुणा क्रिकेट अकादमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और निर्धारित 21 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 174 रन बनाए। टीम की पारी में शुभम 65 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे। उन्होंने 45 गेंदों में 11 चौके और 2 छक्कों की मदद से शानदार बल्लेबाजी की। इसके अलावा अभिषेक ने 30 गेंद में 22 रन, आयुष कुमार ने मात्र 7 गेंद में 21 रन और आभिनव आर्या ने 7 गेंद में 10 रन बनाकर टीम की पारी को मजबूत बनाया।

श्री राम खेल मैदान की टीम इस लक्ष्य का पीछा करते हुए संघर्ष करती नजर आई और निर्धारित 10.3 ओवरों में 9 विकेट पर केवल 47 रन ही बना सकी। करुणा क्रिकेट अकादमी के आरव कुमार चंद्रा ने 2 विकेट लिए, प्रतीक कुमार ने 3 विकेट झटके, जबकि आयुष कुमार और पांडे कुमार ने क्रमश: 1-1 विकेट लेकर टीम को जीत दिलाई। विजेता टीम के शुभम को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

संक्षिप्त स्कोर
करुणा क्रिकेट एकेडमी : 21 ओवर में चार विकेट पर 174 रन, अभिषेक 22, शुभम 65, आरव कुमार चंद्रा नाबाद 15, सचिन कुमार 14, अभिनव आर्या 10, आयुष कुमार नाबाद 21, अतिरिक्त 27, बबली 1/16, रोहित 2/30, समीर 1/24

श्रीराम खेल मैदान : 10.3 ओवर में नौ विकेट पर 47, अतिरिक्त 26, आयुष कुमार 1/13, आरव कुमार चंद्रा 2/4, प्रतीक कुमार 3/10, पांडेय कुमार 1/6, आशीष 1/3

Read More

Ranji Trophy 2025-26 : आयुष लोहारूका के दोहरे शतक से मजबूत स्थिति में बिहार, अरुणाचल पर बनाई 343 रनों की बढ़त

Ranji Trophy 2025-26: बीसीसीआई द्वारा आयोजित रणजी ट्रॉफी सीजन 2025-26 का बिहार का पहला मुकाबला अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ मोईन-उल-हक़ स्टेडियम, पटना में खेला जा रहा है। दूसरे दिन की खेल समाप्ति तक बिहार ने अरुणाचल प्रदेश के सामने 343 रनों की बढ़त बना ली है।

अरुणाचल प्रदेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया, लेकिन टीम 32.3 ओवर में 105 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।

आयुष लोहारूका ने जड़ा दोहरा शतक

पहली पारी में बल्लेबाजी के लिए उतरी बिहार टीम ने 52 ओवर में 2 विकेट पर 282 रन से आगे खेलना शुरू किया और अपनी पारी को 116.3 ओवर में 9 विकेट पर 542 रन तक पहुंचाया। बिहार की बल्लेबाजी में आयुष लोहारूका ने प्रभावी प्रदर्शन करते हुए दोहरा शतक लगाया। उन्होंने 247 गेंदों पर 37 चौके और 1 छक्का की मदद से 226 रनों की पारी खेली।

उनके अलावा साकिबूल गनी ने 86 गेंदों पर 6 चौकों से 59 रन, बीपीन सौरभ ने 78 गेंदों पर 3 चौके और 2 छक्कों से 52 रन, सचिन कुमार सिंह ने 92 गेंदों पर 7 चौके और 1 छक्के से 75 रन बनाए। प्रताप ने 24 रन, अमोद यादव और नवाज़ ने 2-2 रन का योगदान दिया जबकि हिमांशु सिंह 24 रन बनाकर नाबाद रहे।

अरुणाचल प्रदेश की पहली पारी में गेंदबाजी करते हुए नींया ने 14 ओवर में 119 रन देकर 1 विकेट, डोल ने 21 ओवर में 3 मेडन सहित 66 रन देकर 1 विकेट, अभिनव सिंह ने 17 ओवर में 1 मेडन सहित 75 रन देकर 1 विकेट, टेची नेरी ने 15 ओवर में 70 रन देकर 3 विकेट, टंर मोहित ने 20 ओवर में 3 मेडन सहित 76 रन देकर 1 विकेट और डोरिया ने 11.3 ओवर में 1 मेडन सहित 48 रन देकर 2 विकेट हासिल किए।

दूसरी पारी में अरुणाचल प्रदेश की अच्छी शुरुआत

दूसरे दिन के खेल में अरुणाचल प्रदेश ने अपनी दूसरी पारी की शुरुआत की। दूसरे दिन की समाप्ति तक अरुणाचल प्रदेश ने 25 ओवर में 3 विकेट पर 94 रन बनाए हैं। बिहार की ओर से गेंदबाजी में साकिब हुसैन ने 5 ओवर में 2 मेडन देकर 15 रन पर 1 विकेट और हिमांशु सिंह ने 7 ओवर में 2 मेडन देकर 20 रन पर 1 विकेट हासिल किया है।

इस मुकाबले में बीसीसीआई रेफरी परिमल कमलाकार हेडऊ हैं, जबकि ऑन-फील्ड अंपायर के रूप में राजेश सिंह टिमने और प्रकाश कुमार जिम्मेदारी निभा रहे हैं।

Recent Articles

Subscribe Now
Do you want to subscribe to our newsletter?

Fill this form to get mails from us.