Search
Close this search box.

KRIDA NEWS

BCA अंतर जोनल मुकाबला में अर्णव ने जड़ा नाबाद शतक, स्वराज, अभिषेक व शुभेंदु सुभाकर भी चमके

पटना। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (BCA) के तत्वाधान में खेले जा रहे अंतर जोनल सीनियर मेंस क्रिकेट टूर्नामेंट के पुल (बी) में गया खेल परिसर,गया में आज सुबह रेस्ट जोन ऑफ रेड बनाम रेस्ट जोन ऑफ़ ग्रीन के बीच मुकाबला खेला गया और इस रोमांचक मुकाबला में रेस्ट जोन ऑफ़ ग्रीन ने रेस्ट जोन ऑफ रेड को 2 विकेट से पराजित कर जीत से आगाज किया। बीसीए मीडिया कमेटी के चेयरमैन कृष्णा पटेल ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि आज सुबह रेस्ट जोन ऑफ रेड बनाम रेस्ट जोन ऑफ ग्रीन के बीच मुकाबला खेला गया।

जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए रेस्ट जोन ऑफ रेड ने निर्धारित 50 ओवरों में टीम के कप्तान अर्णव के नाबाद शतकीय प्रहार के बाद विनीत के 51 रन, विश्व सौरभ के 45 रन और प्रिंस कुमार सिंह के 42 रन की उपयोगी पारी के सहारे 7 विकेट खोकर 317 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया और रेस्ट जोन ऑफ ग्रीन के सामने जीत के लिए 318 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा। रेस्ट जोन ऑफ ग्रीन के गेंदबाज अभिषेक कुमार ने सर्वाधिक 2 विकेट चटकाए जबकि पंकज सिंह, सुदर्शन, सुकेश और शुभेंदु सुभाकर को एक-एक सफलता हाथ लगी।

जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी रेस्ट जोन ऑफ़ ग्रीन के बल्लेबाज स्वराज राठौर के 89 रन, शुभेंदु सुभाकर के 54 रन और अभिषेक कुमार के 52 रनों की उपयोगी पारी के बाद विकास कुमार के नाबाद 15 रन और आदित्य झा के नाबाद 17 रन की मैच जिताऊ पारी के सहारे 49.5 ओवरों में 1 गेंद शेष रहते हुए इस रोमांचक मुकाबला को 2 विकेट से अपने नाम कर लिया। रेड जोन की ओर से गेंदबाज जितेंद्र कुमार ने सर्वाधिक 3 विकेट चटकाए जबकि अर्णव कुमार ने दो और विकास व रितेश को एक-एक सफलता हाथ लगी।

कल 16 अप्रैल को पूल (ए) के मैच स्थल जेपी सिन्हा स्टेडियम भगवानपुर रत्ती वैशाली में वेस्ट जोन बनाम सेंट्रल जोन के बीच मुकाबला खेला जाएगा। जबकि पूल (बी) के मैच स्थल गया खेल परिसर, गया में रेस्ट जोन ऑफ रेड बनाम ईस्ट जोन के बीच मुकाबला खेला जाएगा।

Read More

खेलोज 2024 : वॉलीबॉल में दोनों वर्गों का खिताब संत कैरेंस सेकेंडरी स्कूल को

पटना, 19 अक्टूबर। स्थानीय पाटलिपुत्र खेल परिसर में चल रहे स्कूली खेल महाकुंव जीएनएसयू खेलोज 2024 के बालक और बालिका वर्ग वॉलीबॉल का खिताब संत कैरेंस सेकेंडरी स्कूल ने जीता। बालक वर्ग में दूसरे स्थान पर रेडियंट इंटरनेशनल स्कूल रहा जबकि तीसरे स्थान पर ज्ञान निकेतन की टीम रही। बालिका वर्ग में दूसरे स्थान पर रेडियंट इंटरनेशनल स्कूल रहा। विजेता, उपविजेता व तृतीय स्थान पर रही टीमों के खिलाड़ियों को श्री हरि जेवेलर्स की ओर से आकर्षक उपहार दिया गया।

शनिवार को एथलेटिक्स स्पर्धा जारी रही। उसके परिणाम इस प्रकार रहे-

बालिका अंडर-19 200 मीटर : स्वर्ण-प्रियांशी (संत कैरेंस हाई स्कूल), रजत-रोसेल रंजीत (नोट्रेडम एकेडमी), कांस्य-अराध्या (संत कैरेंस हाईस्कूल)

बालिका अंडर-14 200 मीटर : स्वर्ण-स्तुति कुमारी (संत कैरेंस हाईस्कूल), रजत-अनन्या श्री (संत कैरेंस हाईस्कूल), कांस्य-सोनाक्षी श्रेया एक्का (नोट्रेडम एकेडमी)

बालक अंडर-14 200 मीटर : स्वर्ण-शुभम कुमार (संत कैरेंस हाईस्कूल), रजत-सचिन कुमार (संत कैरेंस हाईस्कूल), कांस्य-राज रंजन (लिट्रा वैली स्कूल)

बालक अंडर-19 200 मीटर : स्वर्ण-अभिनव सिंह (शिवम कान्वेंट), रजत-उत्सव राज (संत कैरेंस हाईस्कूल), कांस्य-शेख फरहान (लिट्रा वैली स्कूल)

बालिका अंडर-14 चार गुणा 100 मीटर रिले : स्वर्ण-संत कैरेंस हाईस्कूल, रजत-नोट्रेडम एकेडमी, कांस्य-ज्ञान निकेतन

लंबी कूद बालक अंडर-14 : स्वर्ण-सौरभ सिंह (संत टेरेसा इंटरनेशनल स्कूल), रजत-ओम नारायण (संत कैरेंस हाईस्कूल), कांस्य-सत्यजीत सिंह (माउंट लिट्रा जी स्कूल)

लंबी कूद बालक अंडर-19 : स्वर्ण-आयुष कुमार (संत कैरेंस सेकेंडरी स्कूल), रजत-हर्ष आनंद (संत माइकल हाईस्कूल), कांस्य-प्रियांशु सिंह (माउंट लिटेरा जी स्कूल, दानापुर)

डिस्कस थ्रो बालक अंडर-14 : स्वर्ण-बादल कुमार (द लिटिल पसडाइज), रजत-आदर्श कुमार (फाउंडेशन एकेडमी), कांस्य-अर्पित राज (माउंट लिट्रा जी स्कूल, दानापुर)

डिस्कस थ्रो बालक अंडर-19 : स्वर्ण-अनुपम सौरभ (शेमफोर्ड स्कूल), रजत-तमहीद (संत माइकल हाईस्कूल), कांस्य-सतीश (फाउंडेशन एकेडमी)

Read More

पश्चिम चंपारण डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट लीग: अभिमन्यु क्रिकेट क्लब ने अरुण क्रिकेट क्लब को हराया

बगहा, 18 अक्टूबर 2024: आज पश्चिम चंपारण डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट लीग के सीनियर डिविजन 2024/25 के दूसरे मैच में अभिमन्यु क्रिकेट क्लब ने अरुण क्रिकेट क्लब को 1 विकेट से हराया। टॉस जीतकर अरुण क्रिकेट क्लब के कप्तान विनय साहनी ने पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया, लेकिन उनकी टीम सिर्फ 82 रन पर ऑल आउट हो गई।

अरुण क्रिकेट क्लब की ओर से विनय साहनी ने 40 गेंदों में 27 रन और अमन ने 19 गेंदों में 26 रन बनाए। दूसरी ओर, अभिमन्यु क्रिकेट क्लब के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। मोहम्मद औरंगजेब ने 5 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट और योगेश्वर ने 5 ओवर में 16 रन देकर 3 विकेट चटकाए।

लक्ष्य का पीछा करते हुए अभिमन्यु क्रिकेट क्लब ने 1 विकेट खोकर 10.3 ओवर में 86 रन बनाकर जीत हासिल की। अभिमन्यु के सलामी बल्लेबाज सिब्लू ने 30 गेंदों में 40 रन बनाकर नॉट आउट रहे, जबकि बादल ने 29 गेंदों में 27 रन का योगदान दिया। इन दोनों ने मिलकर 80 रन की साझेदारी की, जिसने टीम की जीत को आसान बना दिया।

आज का ‘मैन ऑफ द मैच’ मोहम्मद औरंगजेब रहे, जिन्होंने अपनी शानदार गेंदबाजी से मैच की दिशा बदल दी।

इस लीग में कुल 16 टीमें भाग ले रही हैं। अगला मैच 19 अक्टूबर 2024 को मॉडर्न क्रिकेट क्लब का सामना अर्जुना क्रिकेट क्लब से होगा।

Read More

खेलोज 2024 एथलेटिक्स : प्रियांशी, शुभम, अनन्या श्री और हर्ष आनंद को सौ मीटर का स्वर्ण

पटना, 18 अक्टूबर। स्थानीय पाटलिपुत्र खेल परिसर में चल रहे स्कूल खेल महोत्सव खेलोज 2024 में शुक्रवार से एथलेटिक्स स्पर्धा शुरू हो गई। एथलेटिक्स सौ मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक प्रियांशी, शुभम कुमार, अनन्या श्री और हर्ष आनंद ने अपने-अपने आयु वर्ग में जीते। संत कैरेंस हाईस्कूल की प्रियांशी ने बालिका अंडर-19, संत कैरेंस हाईस्कूल के शुभम कुमार बालक अंडर-14, संत कैरेंस हाईस्कूल के अनन्या श्री ने बालिका अंडर-14 और संत माइकल हाईस्कूल के हर्ष आनंद ने बालक अंडर-19 के सौ मीटर का स्वर्ण पदक जीता। 

प्रतियोगिता के विभिन्न स्पर्धाओं के परिणाम इस प्रकार रहे:-

बालिका अंडर-19 100 मीटर : स्वर्ण-प्रियांशी (संत कैरेंस हाईस्कूल), रजत-तनीषा सिंह (नोट्रेडम एकेडमी), कांस्य : रोसेल रंजीत (नोट्रेडम एकेडमी)

बालक अंडर-14 100 मीटर : स्वर्ण-शुभम कुमार (संत कैरेंस हाईस्कूल), रजत-सचिन कुमार (संत कैरेंस हाईस्कूल), कांस्य-फैजान आलम (मोरल डेवलपमेंट पब्लिक स्कूल)

बालिका अंडर-14 100 मीटर- स्वर्ण-अनन्या श्री (संत कैरेंस हाईस्कूल), रजत-श्रुति कुमारी (संत कैरेंस हाईस्कूल), कांस्य-माही राकेश (ज्ञान निकेतन गर्ल्स)

बालक अंडर-19 100 मीटर : स्वर्ण- हर्ष आनंद (संत माइकल हाईस्कूल), रजत-अगस्त्या किशोर (संत कैरेंस हाईस्कूल), कांस्य-अभिनव सिंह (शिवम कान्वेंट)

बालिका अंडर-19 ऊंची कूद : स्वर्ण-श्रेया सिंह (संत कैरेंस हाईस्कूल), रजत-मानसी सुधा (संत कैरेंस हाईस्कूल), कांस्य-ए लिंडा और सारा पांडेय (नोट्रेडम एकेडमी)

बालक अंडर-19 ऊंची कूद : स्वर्ण-अमन कुमार (‌संत कैरेंस सेकेंडरी), रजत-सुधांशु राज (संत कैरेंस हाईस्कूल), कांस्य-अभिकांत (संत कैरेंस हाईस्कूल)

बालक अंडर-14 ऊंची कूद : स्वर्ण-रितिक राज (संत कैरेंस हाईस्कूल), रजत-अमित कुमार (संत टेरेसा इंटरनेशनल), कांस्य-निशांत कुमार (विद्या निकेतन)

बालिका अंडर-14 ऊंची कूद : स्वर्ण-खुशबू (संत कैरेस हाईस्कूल), रजत-एन जुडेथ (नोट्रेडम एकेडमी), कांस्य-अनुष्का रानी (संत कैरेंस हाईस्कूल) व नैसा संजीव (नोट्रेडम एकेडमी)

बालिका अंडर-19 4 गुणा 100 मीटर रिले : स्वर्ण-संत कैरेंस हाईस्कूल, रजत-नोट्रेडम एकेडमी, कांस्य-संत माइकल हाईस्कूल।

बालक अंडर-19 4 गुणा 100 मीटर रिले : स्वर्ण-संत माइकल हाईस्कूल, रजत-संत कैरेंस हाईस्कूल, कांस्य-लिट्रा वैली हाईस्कूल।

बालक अंडर-14 4 गुणा 100 मीटर : स्वर्ण-लिट्रा वैली हाईस्कूल, रजत-माउंट लिटरा जी स्कूल, बिहटा, कांस्य-फाउंडेशन एकेडमी।

Read More

शिवा एंटरप्राइज़ आमंत्रण सॉफ्टबॉल बालक टूर्नामेंट कल से

सारण संघ के तत्वाधान में सोनपुर के डाकबगला मैदान पर कल आमंत्रण शिवा एंटरप्राइज़ सॉफ्टबॉल बालक प्रतियोगिता का आयोजन कल किया जाएगा इस प्रतियोगिता में बिहार के 6 जिले भाग लेगी. पटना, सारण, वैशाली, मुजफ्फरपुर, सिवान, गोपालगंज की टीम भाग लेगी. इसकी जानकारी सारण के सचिव राम उदय यादव ने दी.

जबकि शिवा एंटरप्राइज के प्रोप्राइटर ब्रज किशोर प्रसाद ने संयुक्त रूप से दी प्रतियोगिता की सारी तैयारी पूरी कर ली गई है प्रतियोगिता के संयोजक राष्ट्रीय खिलाड़ी मोनू कुमार जबकि सह संयोजक आदित्य कुमार को बनाया गया है।

विजेता टीम व उप विजेता टीम को ट्रॉफी के साथ नगद राशि दी जाएगी, प्रतियोगिता में अंपायर की भूमिका विष्णु रंजन, राजीव रंजन, अविनाश कुमार जबकि स्कोरर अमित कुमार होंगे। कल प्रतियोगिता का उद्घाटन सॉफ्टबॉल संघ बिहार के अध्यक्ष गौतम कनोडिया करेंगे जबकि विशिष्ट अतिथि सहायक सचिव प्रमोद कुमार बिपिन कुमार करेंगे।

Recent Articles

Subscribe Now
Do you want to subscribe to our newsletter?

Fill this form to get mails from us.