आईपीएल 2023 में सोमवार को खेले गए रोमांचक मुकाबले के आखिरी गेंद में लखनऊ सुपर जाइंट्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 1 विकेट से हराकर मुकाबले को जीत लिया। लखनऊ के लिए 11वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए आवेश खान (Avesh Khan) ने जीत के बाद अपना हेलमेट जमीन पर पटक दिया। जिसके बाद रेफरी ने उन्हें फटकार लगाई है।
लखनऊ सुपर जाएंट्स के तेज गेंदबाज आवेश खान को सिर्फ चेतावनी देकर छोड़ दिया गया। आईपीएल के द्वारा जारी एक प्रेस रिलीज में कहा गया ‘‘लखनऊ सुपरजाइंट्स के आवेश खान को आचार संहिता के उल्लंघन के लिए फटकार लगाई गई है। आवेश ने आईपीएल आचार संहिता के लेवल एक अपराध को स्वीकार किया है।’’आचार संहिता के लेवल एक अपराध में मैच रेफरी का फैसला अंतिम होता है। आवेश खान ने अपना अपराध स्वीकार किया इसलिए सिर्फ उनको चेतावनी देकर छोड़ा गया है।
रोमांचक मुकाबले में जीत के बाद लखनऊ के मेंटॉर गौतम गंभीर का रिएक्शन भी तेजी से वायरल हो रहा है। मैच जीतने के बाद गंभीर जश्न मनाने के लिए मैदान पर आ पहुंचे। मैच जीतते के साथ गंभीर ने पहले डेस्क पर हाथ मारा। फिर मुट्ठी बंद कर खुद चिल्लाए। मुंह से गाली भी दी और इसके बाद अपने सभी टीम के साथी खिलाड़ियों को गले लगाने लगे। इसके बाद आरसीबी के फैंस की तरफ होठ पर उंगली रखकर चुप रहने का इशारा किया। गंभीर के इस हरकत के बाद वो सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगे।
वहीं एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में धीमी ओवर गति के लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान पर जुर्माना लगाया गया है। धीमी ओवर गति से जुड़ी आईपीएल की आचार संहिता के तहत टीम का इस सत्र में यह पहला अपराध है और इसलिए कप्तान फाफ डुप्लेसी पर 12 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है।