पटना: अल्फा स्पोट्र्स एकेडमी (Alpha Sports Academy) की मेजबानी में होने वाले अंडर-16 अल्फा डिकॉथलन क्रिकेट टूर्नामेंट (Alpha Decathlon Cup Under-16 Cricket Tournament) की शुरुआत हो गई है। कल 20 अप्रैल को डबल हेडर मुकाबला खेला जाएगा।
अल्फा स्पोर्ट्स एकेडमी ग्राउंड में खेले जा रहे इस टूर्नामेंट में कल पहला मुकाबला एएसए वारियर्स (ASA WARRIORS) और विवासियस स्कोरर (VIVACIOUS SCORER) के बीच खेला जाएगा। एएसए वारियर्स और विवासियस स्कोरर अपना पहला मैच जीतकर इस मुकाबला में एक दूसरे का सामना करेंगे। वहीं दूसरा मुकाबला द स्विंगर्स (THE SWINGERS) और बॉल बर्नर्स (BALL BURNERS) के बीच खेला जाएगा।
पहला मैच सुबह 8 बजे से खेला जाएगा वहीं दूसरा मुकाबला 12:30 से खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट के सभी मैच क्रिकहीरोज पर लाइव होगा।
ऐसे ही खबरों के लिए आप क्रीड़ा न्यूज के फेसबुक तथा इंस्टाग्राम पर जुड़ें और तमाम खेल की खबरों के लिए डाउनलोड करें क्रीड़ा न्यूज ऐप।