पटना: अल्फा स्पोट्र्स एकेडमी (Alpha Sports Academy) की मेजबानी में होने वाले अंडर-16 अल्फा डिकॉथलन क्रिकेट टूर्नामेंट (Alpha Decathlon Cup Under-16 Cricket Tournament) की शुरुआत आज 18 अप्रैल से हो गई है।
टूर्नामेंट का पहला मैच एएसए वारियर्स और द स्विंगर्स के बीच खेला गया। एएसए वारियर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए एएसए वारियर्स की टीम ने 153 रन बनाए। जिसमें अभिषेक ने 26, अक्षत ने 24, सुधीर ने 17 और युवराज ने 16 रन बनाए। वहीं द स्विंगर्स के लिए गेंदबाजी करते हुए विनीत ने 19 देकर 3, मयंक ने 29 रन देकर 2 और प्रेम ने 18 रन देकर 2 विकेट चटकाए।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी द स्विंगर्स की टीम 104 रनों पर ही ढेर हो गई। जिसमें मुकेश ने 32, आशुतोष ने 21 और सुरज ने 20 रन बनाए। एएसए वारियर्स के लिए गेंदबाजी करते हुए अभिषेक ने 8 रन देकर 3 धीरज ने 12 देकर 2 विकेट प्राप्त किए। अभिषेक को शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
आज का दूसरा मैच विवासियस स्कोरर और बॉल बर्नर के बीच खेला गया। विवासियस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए विवासियस की टीम ने 152 रन बनाए। जिसमें पंकज ने 30, रिजवी ने 16 और शंभू ने 28 रन बनाए। बॉल बर्नर के लिए गेंदबाजी करते हुए राधे ने 24 रन देकर 3 और मृत्युंजय ने 20 रन देकर 2 विकेट चटकाए।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी बॉल बर्नर की टीम 87 रनों पर ही सिमट गई। जिसमें म़त्युंजय ने 16, मोहित ने 10 और अरिज ने 6 रन बनाए। वहीं विवासियस स्कोरर के लिए गेंदबाजी करते हुए अनीस ने 15 रन देकर 4, शंभू ने 16 रन देकर 2 और पंकज ने 18 रन देकर 1 विकेट चटकाए। अनीस को शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
ऐसे ही खबरों के लिए आप क्रीड़ा न्यूज के फेसबुक तथा इंस्टाग्राम पर जुड़ें और तमाम खेल की खबरों के लिए डाउनलोड करें क्रीड़ा न्यूज ऐप।



बिहार की दूसरी पारी में बिहार को 247 रन का लक्ष्य मिला जिसे टीम ने 27.4 ओवर में तेजी से हासिल कर लिया। बल्लेबाजों ने रनगति बनाए रखी और साझेदारियों ने टीम की जीत को मजबूत आधार दिया। मंगल महरौर और कप्तान एस गनी की ओपनिंग साझेदारी प्रभावी रही। दोनों ने पहले विकेट के लिए 128 रन जोड़े। आयुष लोहारुका ने अंत तक तेज खेलते हुए 33 गेंदों पर नाबाद 54 रन बनाए। विकेटकीपर बिपिन सौरभ ने 22 गेंदों पर 47 रन बनाकर टीम की स्थिति मजबूत कर दी।


