पटना: अल्फा स्पोट्र्स एकेडमी (Alpha Sports Academy) की मेजबानी में खेले जा रहे अंडर-16 अल्फा डिकॉथलन क्रिकेट टूर्नामेंट (Alpha Decathlon Cup Under-16 Cricket Tournament) के पांचवा और छठा मुकाबला में बॉल बर्नर्स और विवासियस स्कोरर ने जीत हासिल की।
आज की मैच की बात करें तो बॉल बर्नर्स ने एएसए वारियर्स को 6 विकेट से हराया। इस हार के साथ एएसए वारियर्स की पहली हार है। वहीं आज के दूसरे मैच में विवासियस स्कोरर ने रोमांचक मुकाबले में एक विकेट शेष रहते द स्विंगर्स पर जीत हासिल की। अर्जुन और विनीत को शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
बिहार में पहली बार छोटे बच्चों के लिए अल्फा डिकॉलथन एक ऐसे टूर्नामेंट का आयोजन करवा रही है, जिसमें खिलाड़ियों से एक रुपया भी नहीं लिया जा रहा है। इस टूर्नामेंट में छोटे बच्चे अपना हुनर दिखा रहे हैं। अल्फा डिकॉलथन कप के निदेशक ने बताया कि हम ऐसे टूर्नामेंट का आयोजन आगे आने वाले दिनों में भी करेंगे। जिसमें खिलाड़ियों से एक रुपया भी नहीं लिया जाएगा।
संक्षिप्त स्कोर
एएसए वारियर्स – 108/9 (15 ओवर) तनिष्क -52, अक्षत- 14, अभिषेक- 14 युवराज 11 रन. मृत्युंजय- 14/2, मोहित- 8/3, दिव्यांशु- 18/1
बॉल बर्नर्स- 109/4 (14 ओवर), अर्जुन-41, दीपक-22 गोविंद-13 रन. यश -12/2, तनिष्क- 18/1
द स्विंगर्स -157/6, विनीत-60, आयुष गौतम- 28*, मयंक- 17, हिमांशु-15 रन. पंकज 8/2, विनीत- 35/2
विवासियस स्कोरर- 158/9 (19 ओवर), पंकज- 32, नीरज-21, अनीश-10, तेजस्वी 14 रन. सुरज 18/4, विनीत-17/2


बिहार की दूसरी पारी में बिहार को 247 रन का लक्ष्य मिला जिसे टीम ने 27.4 ओवर में तेजी से हासिल कर लिया। बल्लेबाजों ने रनगति बनाए रखी और साझेदारियों ने टीम की जीत को मजबूत आधार दिया। मंगल महरौर और कप्तान एस गनी की ओपनिंग साझेदारी प्रभावी रही। दोनों ने पहले विकेट के लिए 128 रन जोड़े। आयुष लोहारुका ने अंत तक तेज खेलते हुए 33 गेंदों पर नाबाद 54 रन बनाए। विकेटकीपर बिपिन सौरभ ने 22 गेंदों पर 47 रन बनाकर टीम की स्थिति मजबूत कर दी।


