Search
Close this search box.

KRIDA NEWS

आकाश राज (Akash Raj) को बीसीसीआई के हाई परफॉरमेंस कैंप के लिए बुलावा

पटना। क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार (सीएबी) के प्रशिक्षु आकाश राज (Akash Raj) का सेलेक्शन बीसीसीआई द्वारा पुडुचेरी में होने वाले अंडर-23 हाई परफॉरमेंस कैंप के लिए बुलावा आया है। गौरतलब है कि आकाश राज अंडर-25 बिहार टीम के कप्तान थे। कैंप 30 मई से शुरू होगा और 18 जून तक चलेगा।

आकाश राज ने बिहार टीम का नेतृत्व करते हुए मेंस अंडर-25 ए ट्रॉफी में शानदार परफॉरमेंस किया है। सात मैचों में 344 रन बनाये। सर्वाधिक स्कोर 92 रन है। तीन अर्धशतक भी शामिल है।

कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी डेज टूर्नामेंट में ऑल इंडिया बैटिंग रैकिंग में आकाश राज चौथे स्थान पर रहे। आकाश राज ने सात मैचों की 13 इनिंग में कुल 827 रन बनाये। आकाश राज ने चार शतक और 1 अर्धशतक जमाये। उनका व्यक्तिगत सर्वाधिक स्कोर नाबाद 201 रन का रहा।

आकाश राज के इस बुलावे पर एकेडमी के निदेशक सह भारतीय युवा क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान अमिकर दयाल, एकेडमी के हेड कोच अधिकारी एमएम प्रसाद, सरदार पटेल स्पोट्र्स के महासचिव संतोष तिवारी और कोच मुकेश कुमार समेत एकेडमी के अन्य प्रशिक्षुओं व प्रशिक्षकों ने बधाई और शुभकामनाएं दी है।

Read More

पश्चिम चंपारण डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट लीग: अभिमन्यु क्रिकेट क्लब ने अरुण क्रिकेट क्लब को हराया

बगहा, 18 अक्टूबर 2024: आज पश्चिम चंपारण डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट लीग के सीनियर डिविजन 2024/25 के दूसरे मैच में अभिमन्यु क्रिकेट क्लब ने अरुण क्रिकेट क्लब को 1 विकेट से हराया। टॉस जीतकर अरुण क्रिकेट क्लब के कप्तान विनय साहनी ने पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया, लेकिन उनकी टीम सिर्फ 82 रन पर ऑल आउट हो गई।

अरुण क्रिकेट क्लब की ओर से विनय साहनी ने 40 गेंदों में 27 रन और अमन ने 19 गेंदों में 26 रन बनाए। दूसरी ओर, अभिमन्यु क्रिकेट क्लब के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। मोहम्मद औरंगजेब ने 5 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट और योगेश्वर ने 5 ओवर में 16 रन देकर 3 विकेट चटकाए।

लक्ष्य का पीछा करते हुए अभिमन्यु क्रिकेट क्लब ने 1 विकेट खोकर 10.3 ओवर में 86 रन बनाकर जीत हासिल की। अभिमन्यु के सलामी बल्लेबाज सिब्लू ने 30 गेंदों में 40 रन बनाकर नॉट आउट रहे, जबकि बादल ने 29 गेंदों में 27 रन का योगदान दिया। इन दोनों ने मिलकर 80 रन की साझेदारी की, जिसने टीम की जीत को आसान बना दिया।

आज का ‘मैन ऑफ द मैच’ मोहम्मद औरंगजेब रहे, जिन्होंने अपनी शानदार गेंदबाजी से मैच की दिशा बदल दी।

इस लीग में कुल 16 टीमें भाग ले रही हैं। अगला मैच 19 अक्टूबर 2024 को मॉडर्न क्रिकेट क्लब का सामना अर्जुना क्रिकेट क्लब से होगा।

Read More

खेलोज 2024 एथलेटिक्स : प्रियांशी, शुभम, अनन्या श्री और हर्ष आनंद को सौ मीटर का स्वर्ण

पटना, 18 अक्टूबर। स्थानीय पाटलिपुत्र खेल परिसर में चल रहे स्कूल खेल महोत्सव खेलोज 2024 में शुक्रवार से एथलेटिक्स स्पर्धा शुरू हो गई। एथलेटिक्स सौ मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक प्रियांशी, शुभम कुमार, अनन्या श्री और हर्ष आनंद ने अपने-अपने आयु वर्ग में जीते। संत कैरेंस हाईस्कूल की प्रियांशी ने बालिका अंडर-19, संत कैरेंस हाईस्कूल के शुभम कुमार बालक अंडर-14, संत कैरेंस हाईस्कूल के अनन्या श्री ने बालिका अंडर-14 और संत माइकल हाईस्कूल के हर्ष आनंद ने बालक अंडर-19 के सौ मीटर का स्वर्ण पदक जीता। 

प्रतियोगिता के विभिन्न स्पर्धाओं के परिणाम इस प्रकार रहे:-

बालिका अंडर-19 100 मीटर : स्वर्ण-प्रियांशी (संत कैरेंस हाईस्कूल), रजत-तनीषा सिंह (नोट्रेडम एकेडमी), कांस्य : रोसेल रंजीत (नोट्रेडम एकेडमी)

बालक अंडर-14 100 मीटर : स्वर्ण-शुभम कुमार (संत कैरेंस हाईस्कूल), रजत-सचिन कुमार (संत कैरेंस हाईस्कूल), कांस्य-फैजान आलम (मोरल डेवलपमेंट पब्लिक स्कूल)

बालिका अंडर-14 100 मीटर- स्वर्ण-अनन्या श्री (संत कैरेंस हाईस्कूल), रजत-श्रुति कुमारी (संत कैरेंस हाईस्कूल), कांस्य-माही राकेश (ज्ञान निकेतन गर्ल्स)

बालक अंडर-19 100 मीटर : स्वर्ण- हर्ष आनंद (संत माइकल हाईस्कूल), रजत-अगस्त्या किशोर (संत कैरेंस हाईस्कूल), कांस्य-अभिनव सिंह (शिवम कान्वेंट)

बालिका अंडर-19 ऊंची कूद : स्वर्ण-श्रेया सिंह (संत कैरेंस हाईस्कूल), रजत-मानसी सुधा (संत कैरेंस हाईस्कूल), कांस्य-ए लिंडा और सारा पांडेय (नोट्रेडम एकेडमी)

बालक अंडर-19 ऊंची कूद : स्वर्ण-अमन कुमार (‌संत कैरेंस सेकेंडरी), रजत-सुधांशु राज (संत कैरेंस हाईस्कूल), कांस्य-अभिकांत (संत कैरेंस हाईस्कूल)

बालक अंडर-14 ऊंची कूद : स्वर्ण-रितिक राज (संत कैरेंस हाईस्कूल), रजत-अमित कुमार (संत टेरेसा इंटरनेशनल), कांस्य-निशांत कुमार (विद्या निकेतन)

बालिका अंडर-14 ऊंची कूद : स्वर्ण-खुशबू (संत कैरेस हाईस्कूल), रजत-एन जुडेथ (नोट्रेडम एकेडमी), कांस्य-अनुष्का रानी (संत कैरेंस हाईस्कूल) व नैसा संजीव (नोट्रेडम एकेडमी)

बालिका अंडर-19 4 गुणा 100 मीटर रिले : स्वर्ण-संत कैरेंस हाईस्कूल, रजत-नोट्रेडम एकेडमी, कांस्य-संत माइकल हाईस्कूल।

बालक अंडर-19 4 गुणा 100 मीटर रिले : स्वर्ण-संत माइकल हाईस्कूल, रजत-संत कैरेंस हाईस्कूल, कांस्य-लिट्रा वैली हाईस्कूल।

बालक अंडर-14 4 गुणा 100 मीटर : स्वर्ण-लिट्रा वैली हाईस्कूल, रजत-माउंट लिटरा जी स्कूल, बिहटा, कांस्य-फाउंडेशन एकेडमी।

Read More

शिवा एंटरप्राइज़ आमंत्रण सॉफ्टबॉल बालक टूर्नामेंट कल से

सारण संघ के तत्वाधान में सोनपुर के डाकबगला मैदान पर कल आमंत्रण शिवा एंटरप्राइज़ सॉफ्टबॉल बालक प्रतियोगिता का आयोजन कल किया जाएगा इस प्रतियोगिता में बिहार के 6 जिले भाग लेगी. पटना, सारण, वैशाली, मुजफ्फरपुर, सिवान, गोपालगंज की टीम भाग लेगी. इसकी जानकारी सारण के सचिव राम उदय यादव ने दी.

जबकि शिवा एंटरप्राइज के प्रोप्राइटर ब्रज किशोर प्रसाद ने संयुक्त रूप से दी प्रतियोगिता की सारी तैयारी पूरी कर ली गई है प्रतियोगिता के संयोजक राष्ट्रीय खिलाड़ी मोनू कुमार जबकि सह संयोजक आदित्य कुमार को बनाया गया है।

विजेता टीम व उप विजेता टीम को ट्रॉफी के साथ नगद राशि दी जाएगी, प्रतियोगिता में अंपायर की भूमिका विष्णु रंजन, राजीव रंजन, अविनाश कुमार जबकि स्कोरर अमित कुमार होंगे। कल प्रतियोगिता का उद्घाटन सॉफ्टबॉल संघ बिहार के अध्यक्ष गौतम कनोडिया करेंगे जबकि विशिष्ट अतिथि सहायक सचिव प्रमोद कुमार बिपिन कुमार करेंगे।

Read More

अभिषेक मेमोरियल अंडर-16 इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले चरण के कार्यक्रम घोषित

पटना, 16 अक्टूबर। सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के तत्वावधान में आगामी 20 अक्टूबर से संपतचक के लॉ मार्टिनर वर्ल्ड स्कूल में चलने वाली बिहार क्रिकेट एकेडमी के ग्राउंड पर होने वाले अभिषेक मेमोरियल अंडर-16 इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले चरण के कार्यक्रम की घोषणा कर दी गई है। कार्यक्रम की घोषणा करते हुए सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के संस्थापक संतोष तिवारी ने बताया कि प्रतिदिन दो मैच खेले जायेंगे।

कार्यक्रम इस प्रकार है
20 अक्टूबर
सीएबी बनाम एकेसीसी रेड (सुबह 8 बजे से)
संत माइकल हाईस्कूल बनाम बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी (11 बजे दोपहर)
21 अक्टूबर
एसपीएस सीसीसी बनाम सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी (सुबह 8 बजे से)
एके सीसी ब्लू बनाम एचपीसीए (दोपहर 11 बजे)
22 अक्टूबर
जगुआर सीसी बनाम एसकेपी (सुबह 8 बजे से)
बिहार कैम्ब्रिज क्रिकेट एकेडमी बनाम करुणा सीसी (दोपहर 11 बजे से)
23 अक्टूबर
कौसमो यूनाइटेड बनाम बिहार क्रिकेट एकेडमी (सुबह 8 बजे से)
सीएबी बनाम स्कूल ऑफ क्रिकेट (दोपहर 11 बजे से)

Recent Articles

Subscribe Now
Do you want to subscribe to our newsletter?

Fill this form to get mails from us.