पटना रेड ने स्ट्रेट ड्राईव पीवीएल वेटरंस चैलेंजर्स कप क्रिकेट में मंगलवार को खेले गए मैच में पटना येलो को 29 रनों से हराया. रेड के राजेश सिन्हा को 27 रन व 22 रन देकर तीन विकेट लेने के लिए मैन आफ द मैच चुना गया.
राजधानी पटना के ऊर्जा स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में रेड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट खोकर 152 रन बनाए. जवाब में पटना येलों की टीम रेड के गेंदबाजों का सामना नहीं कर सकी. 19.3 ओवर में 123 रन पर आलआउट हो गई.
संक्षिप्त स्कोरः
पटन रेडः 20 ओवर में सात विकेट खोकर 152 रन, मनोज कुमार 44, राजेश सिन्हा 27, राजीव प्रसाद 15, डीएन दास 14, विकेट- पवन 2/25, सरफराज 2/31, राजीव 1/15
पटना येलोः 19.3 ओवर में 123 रन पर आलआउट, नीरज 70, निशांत 13, विकेट- राजेश सिन्हा 3/22, अविनाश 3/14, सुधांशु 2/16