लखीसराय: जिला खेल प्राधिकरण लखीसराय के द्वारा एस.जी.एफ.आई. क्रिकेट खेल प्रतियोगिता के लिए 28 मार्च से ट्रायल आरंभ किया जाएगा। एस. जी. एफ. आई. क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए अंडर -14, अंडर-17 और अंडर-19 के बच्चों का ट्रायल के द्वारा लखीसराय क्रिकेट टीम का चयन किया जाएगा ।
जिसके लिए सभी स्कूलों के छात्र (बालक-बालिका) जिला मुख्यालय स्थित गांधी मैदान में के. बी. के. क्रिकेट एकेडमी के प्रांगण में सुबह 10:00 बजे तक अपने सभी मूल दस्तावेज एवं उनकी एक छाया प्रति के साथ चयनकर्ता दिवाकर कुमार को रिपोर्ट करें। दिनांकः- 28/03/2023 से जिला मुख्यालय गांधी मैदान में संचालित के. बी. के. क्रिकेट प्रशिक्षण केन्द्र में सुबह 10 बजे से ट्रायल प्रारंभ हो किया जाएगा।
इस ट्रायल में शामिल होने वाले सभी क्रिकेट खिलाड़ियों को सम्बंधित कागजात के रूप में अपने विद्यालय लेटर हेड पर विद्यालय प्रधान के द्वारा अनुशंसा प्रमाण पत्र, अधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, दो पासपोर्ट साईज फ़ोटो साथ में लाना आवश्यक है । जो खिलाड़ी पहले राउंड के ट्रायल में चयनित होंगे उन्हें दिनांकः- 29/03/2023 को जिला खेल कार्यालय द्वारा दिये गये फॉर्म को समुचित रूप से भरकर साथ में उपर्युक्त सभी कागजात की छाया प्रति संलग्न कर जमा करना सुनिश्चित होगा।