पटना: बिहार की राजधानी पटना में जन्में ऋषि राज का चयन टेनिस बॉल क्रिकेट के लिए भारतीय टीम में हुआ है। ऋषि राज ने पटना में क्रिकेट का प्रशिक्षण लिया। इस दौरान वो पूरा बिहार और बिहार के बाहर भी कई टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई है।
ऋषि राज का भारतीय टीम में चयन होने से पहले लगातार चार बार नेशनल टीम का हिस्सा रहे थे। उस दौरान उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया और अब जाकर उन्हें इसका ईनाम मिला है और भारतीय टीम में शामिल किया गया है।

भूटान में आयोजित इंडो भूटान इंटरनेशनल टेनिस बॉल क्रिकेट द्विपक्षीय सीरीज 7 अप्रैल से 10 अप्रैल तक खेला जाएगा। इसके लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है। जिसमें पटना के लाल ऋषि कुमार को भी शामिल किया गया है।
ऋषि के भारतीय टीम में चयन होने के बाद परिवार में पूरा हर्षो उल्लास का माहौल है। ऋषि के पापा रामनिवास यादव और चाचा अनिल यादव एक फास्ट दुकान चलाते हैं। ऋषि के इस उपलब्धि पर सभी गौरवान्वित है। ऋषि अपने कामयाबी का श्रेय दादा जी स्वर्गीय बासुदेव यादव को दिया है।

उन्होंने कहा कि दादा जी मुझे हमेशा से सपोर्ट करते थे और वो चाहते थे कि मैं भारतीय टीम के लिए खेलूं। वो मुझे इंडिया की जर्सी में देखना चाहते थे लेकिन यह क्षण देखने के लिए वो हमारे पास नहीं है। इसके अलावा उन्होंने अपने बड़े पापा अनिरुद्ध यादव को लेकर कहा कि उन्होंने भी मुझे बहुत सपोर्ट किया।
इसके अलावा ऋषि ने अपने लाइफ पार्टनर याशिका चंद्रा को हमेशा साथ देने के लिए आभार प्रकट किया है। उन्होंने बताया कि याशिका ने मेरा हर परिस्थिति में साथ दिया और जब कभी खेल के दौरान मैं जल्दी आउट हो जाता था तब वो मेरा साथ देती है और मेरा हौसला बढ़ाती है। मेरा हौसला बढ़ाने के लिए और मुझे इस मुकाम तक पहुंचाने के लिए बहुत बहुत शुक्रिया।


फाइनल मुकाबले के बाद आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में बतौर अतिथि बिहार प्लेयर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री मृत्युंजय तिवारी, हरिशंकर रवि (एनएसडी स्नातक एवं नेशनल अवार्डी), छोटे लाल सिंह (सामाजिक कार्यकर्ता), विनोद कुमार सिंह (समाजसेवी), सुनील कुमार (समाजसेवी) और राकेश कुमार चंद्रवंशी (समाजसेवी) खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय उद्घोषक मृत्युंजय झा ने किया जबकि स्कोरिंग की जिम्मेदारी हिमांशु ने निभाई। अंपायर राजेश रंजन और बैजनाथ प्रसाद थे। सबों का स्वागत और धन्यवाद व्यक्त आयोजक संस्था के संस्थापक सचिव संतोष तिवारी ने किया।


