पटना: पटना के फुलवारी शरीफ स्तिथ बड़ी इस्माइलपुर में कुरकुरी प्रीमियर लीग का टूर्नामेंट खेला जा रहा है। इस टूर्नामेंट का आयोजन अंकित कुमार द्वारा किया जा रहा है। इस टूर्नामेंट में छोटी इस्माइलपुर ने नदियावां को 4 विकेट से हराकर अगले राउंड में प्रवेश किया। सोना कुमार को हरफनमौला प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
नदियावां ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए नदियावां की टीम 76 रनों पर ही ऑल आउट हो गई। जिसमें अजीत ने 20, अमरजीत ने 15 और छोटू ने 10 रन बनाए। छोटी इस्माइलपुर के लिए सोना कुमार ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 12 रन देकर 4 विकेट चटकाए। उसके अलावा सुधीर ने 2, धर्मेंद्र ने 2 और अमन ने 2 विकेट प्राप्त किए।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी छोटी इस्माइलपुर ने 6 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर ली। जिसमें धर्मेंद्र ने 20, सोना ने 15, सनोज ने 22 और सुधीर ने 10 रन बनाए। नदियावां के लिए रजनीश ने 3 और रंजन ने 2 विकेट चटकाए।