KRIDA NEWS

IPL 2023: नए कप्तान और नए जोश के साथ उतरेगी सनराइजर्स हैदराबाद, जानें पूरा शेड्यूल; ऐसी है हैदराबाद की पूरी टीम 

IPL 2023 का आगाज 31 मार्च से होने वाला है। इसके लिए सभी टीमें तैयारियों में जुटे हुए हैं। इस सीजन का आगाज चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच होगा। वहीं अगर बात करें सनराइजर्स हैदराबाद की तो इस टीम में इस बार नए कप्तान के साथ नया जोश भी देखने को मिलेगा। 2016 में आईपीएल का खिताब जीतने वाली सनराइजर्स हैदराबाद की नजर फिर एक खिताब जीतने पर होगी।

हैदराबाद की टीम में इस बार डेविड वॉर्नर और केन विलियमसन जैसे धाकड़ खिलाड़ी तो नहीं हैं लेकिन आईपीएल 2023 के लिए अपनी टीम में इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज हैरी ब्रूक को शामिल किया है। वहीं साउथ अफ्रीका से आने वाले एडन मार्करम हैदराबाद की कप्तानी सौंपी गई है। 

हैदराबाद की टीम आगामी आईपीएल 2023 सीजन में पहला मैच राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेलेगी। हैदराबाद की टीम का अंतिम लीग मुकाबला 21 मई को मुंबई इंडियंस से होगा। ऐसे में जानते हैं कि हैदराबाद का पूरा शेड्यूल क्या है और वह कब-कब अपने मैच खेलेगी।

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH Full Schedule 2023) का पूरा शेड्यूल :-

2 अप्रैल- सनराइजर्स हैदराबाद बनाम राजस्थान रॉयल्स, हैदराबाद – दोपहर 3:30 बजे
7 अप्रैल- लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद, लखनऊ – शाम 7:30 बजे
9 अप्रैल- सनराइजर्स हैदराबाद बनाम पंजाब किंग्स, हैदराबाद – शाम 7:30 बजे
14 अप्रैल- कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद, कोलकाता – शाम 7:30 बजे
18 अप्रैल- सनराइजर्स हैदराबाद बनाम मुंबई इंडियंस, हैदराबाद – शाम 7:30 बजे
21 अप्रैल- चेन्नई सुपर किंग्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद, चेन्नई  – शाम 7:30 बजे
24 अप्रैल- सनराइजर्स हैदराबाद बनाम दिल्ली कैपिटल्स, हैदराबाद  – शाम 7:30 बजे
29 अप्रैल- दिल्ली कैपिटल्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद, दिल्ली – शाम 7:30 बजे
4 मई- सनराइजर्स हैदराबाद बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स, हैदराबाद  – शाम 7:30 बजे
7 मई- राजस्थान रॉयल्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद, जयपुर  – शाम 7:30 बजे
13 मई – सनराइजर्स हैदराबाद बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स, हैदराबाद  – शाम 7:30 बजे
15 मई- गुजरात टाइटंस बनाम सनराइजर्स हैदराबाद, अहमदाबाद – शाम 7:30 बजे
18 मई- सनराइजर्स हैदराबाद बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, हैदराबाद  – शाम 7:30 बजे
21 मई – मुंबई इंडियंस बनाम सनराइजर्स हैदराबाद, मुंबई – दोपहर 3:30 बजे

IPL 2023 में SRH की टीम इस प्रकार है :- अब्दुल समद, एडन मार्करम, राहुल त्रिपाठी, ग्लेन फिलिप्स, अभिषेक शर्मा, मार्को यानसेन, वाशिंगटन सुंदर, फजलहक फारूकी, कार्तिक त्यागी, भुवनेश्वर कुमार, टी. नटराजन, उमरान मलिक, हैरी ब्रूक, मयंक अग्रवाल, हेनरिक क्लासेन, आदिल राशिद, मयंक मारकंडे, विवरांत शर्मा, समर्थ व्यास, संवीर सिंह, उपेंद्र यादव, मयंक डागर, नीतीश कुमार रेड्डी, अकील होसेन और अनमोलप्रीत सिंह.

Read More

ट्रॉफी अनावरण के साथ कासा पिकोला स्कूल क्रिकेट लीग के छठे सीजन का आगाज

पटना, 29 नवंबर। टर्निंग प्वायंट के तत्वावधान में आयोजित होने वाले कासा पिकोला स्कूल क्रिकेट लीग (अंडर-15) के छठे सीजन का आगाज शनिवार यानी 29 नवंबर को आयोजित ट्रॉफी अनावरण समारोह के साथ हो गया। राजधानी पटना के एक निजी होटल में आयोजित इस कार्यक्रम में विजेता और उपविजेता टीमों को दी जाने वाली ट्रॉफियों का अतिथियों ने अनावरण किया गया।

चमचमाती ट्रॉफी का अनावरण कुम्हरार विधानसभा के विधायक संजय गुप्ता, पटना नगर निगम की डिप्टी मेयर श्रीमती रेशमी चंद्रवंशी, भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ, बिहार के प्रदेश संयोजक सतीश कुमार राजू, कासा पिकोला रेस्टूरेंट के सीएमडी राजेश शर्मा, टर्निंग प्वायंट के निदेशक सह आयोजन अध्यक्ष विजय शर्मा, पूर्व क्रिकेटर सौरभ चक्रवर्ती, लीग संयोजक सुमित शर्मा और सरदार पटेल स्पोर्ट्स फाउंडेशन के महासचिव नवीन कुमार शामिल रहेंगे।

टर्निंग प्वायंट का प्रयास-स्कूल लेवल से खेल को बढ़ावा

टर्निंग प्वायंट के एमडी सह आयोजन अध्यक्ष विजय शर्मा ने कहा कि संस्था पिछले पांच वर्षों से शिक्षा के साथ खेल के क्षेत्र में भी विद्यार्थियों के कैरियर में नया मोड़ देने का कार्य कर रही है। स्कूल स्तर से प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से यह लीग लगातार व्यापक पहचान बना रही है। 15 दिसंबर से लीग की औपचारिक शुरुआत सेलेक्शन ट्रायल से होगी, जो कि चार-पांच वेन्यू पर आयोजित किए जाएंगे। इन ट्रायल्स के आधार पर कुल 12 टीमों का गठन किया जाएगा। प्रत्येक टीम को देश के शीर्ष कॉलेजों और विश्वविद्यालयों का सहयोग मिलेगा।आईपीएल की तर्ज पर होगा आयोजन

लीग में भाग लेने वाली सभी टीमों को रंगीन जर्सी और फ्रेंचाइजी ऑनर उपलब्ध कराएंगे। मैच 20-20 फॉर्मेट में लीग-कम-नॉकआउट आधार पर खेले जाएंगे। प्रत्येक मैच में मैन ऑफ द मैच पुरस्कार दिया जाएगा, वहीं विजेता और उपविजेता टीमों को चमचमाती ट्रॉफियों के साथ विशेष व्यक्तिगत पुरस्कार भी प्रदान किए जाएंगे। इस सीजन में बेस्ट बॉलर, बेस्ट बैट्समैन, मैन ऑफ द लीग, बेस्ट विकेटकीपर, बेस्ट फील्डर और उदीयमान खिलाड़ी जैसी श्रेणियां शामिल होंगी।

पिछले पांच सीजन रहे सफल

विजय शर्मा ने बताया कि पांच संस्करणों के सफल आयोजन के बाद हर बार कुछ नया करने का प्रयास किया जाता रहा है। पुरस्कार वितरण समारोह अलग से भव्य रूप में आयोजित किया जाएगा, जिसमें दिग्गज खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों को सम्मानित किया जाता है।

कासा पिकोला की सामाजिक पहल

कासा पिकोला के एमडी राजेश शर्मा ने कहा कि कंपनी सामाजिक दायित्व के तहत इस लीग की भागीदार बनी है और प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को आगे लाने में निरंतर सहयोग करती है।

केवल पटना जिले के छात्र होंगे पात्र

सेलेक्शन ट्रायल में सिर्फ पटना जिले के स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र हिस्सा ले सकेंगे। प्रतिभागियों को आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, अध्ययनरत प्रमाण पत्र और फोटो साथ लाना होगा। पिछले सत्र के पात्र खिलाड़ियों को प्राथमिकता मिल सकती है।

आयोजन समिति का गठन

आयोजन अध्यक्ष विजय शर्मा होंगे। आयोजन सचिव की जिम्मेवारी नवीन कुमार निभायेंगे जबकि तकनीकी निदेशक सौरभ चक्रवर्ती होंगे। ट्रायल प्रभारी व संयोजक की भूमिका में सुमित शर्मा होंगे।

समारोह का संचालन उद्घोषक मृत्युंजय झा ने किया। विशेष जानकारी के लिए इच्छुक व्यक्ति संयोजक सुमित शर्मा ( मोबाइल नंबर 9386760620) और आयोजन सचिव नवीन कुमार (मोबाइल नंबर 9113311313, 7782868048) पर संपर्क कर सकते हैं।

Read More

दिल्ली पब्लिक स्कूल पटना ईस्ट का वार्षिक समारोह ‘सिम्फनी–2025’ धूमधाम से संपन्न, छात्रों की प्रतिभा ने जीता सभी का दिल

पटना: दिल्ली पब्लिक स्कूल पटना ईस्ट में शनिवार को वार्षिक समारोह ‘सिम्फनी–2025 : एक स्वर एक विश्व’ का भव्य आयोजन किया गया। पहली कक्षा के छात्रों द्वारा प्रस्तुत इस कार्यक्रम ने कला, संस्कृति और रचनात्मक प्रदर्शन से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। समारोह का शुभारंभ शाम 5 बजे मुख्य अतिथि डीपीएस पटना ईस्ट के प्रो वाइस चेयरमैन श्री अर्पित प्रकाश, सचिव श्रीमती अंजली देवी और प्राचार्य डॉ. अक्कीला सिर्का द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुआ।

कार्यक्रम की शुरुआत ‘Tapestry of Achievements’ शीर्षक के अंतर्गत वार्षिक रिपोर्ट की प्रस्तुति से हुई, जिसमें विद्यालय की शैक्षणिक एवं सह-पाठयक्रम उपलब्धियों को विस्तार से बताया गया।छात्रों द्वारा शारीरिक क्षमता, मानसिक एकाग्रता और सांस्कृतिक विविधता का सुंदर मिश्रण प्रस्तुत किया गया। ‘मंडला योग’ और ‘कराटे’ की प्रस्तुति ने दर्शकों से खूब सराहना पाई। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को ‘Legacy of Appreciation’ के तहत सम्मानित किया गया।

शाम का मुख्य आकर्षण अंग्रेजी नाटक ‘Pied Piper of Hamelin’ रहा, जिसमें छात्रों ने अभिनय कौशल, संवाद अदायगी और मंच संचालन से दर्शकों का दिल जीत लिया। कार्यक्रम का समापन भव्य फ़िनाले के साथ हुआ, जिसने पूरे माहौल में ऊर्जा का समावेश कर दिया। समारोह के अंत में प्राचार्या डॉ. अक्कीला ने छात्रों के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। धन्यवाद प्रस्ताव के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

Read More

वाजपेयी जयंती पर BJP क्रीड़ा प्रकोष्ठ की पहल, पांच दिवसीय महिला क्रिकेट चैंपियनशिप का ऐलान

पटना, 28 नवंबर 2025: आज भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सतीश राजू जी के नेतृत्व में क्रीड़ा प्रकोष्ठ के आयोजन समिति के सदस्यों ने बिहार सरकार की नव मनोनीत खेल मंत्री सुश्री श्रेयसी सिंह से मुलाकात कर उन्हें अंगवस्त्र से सम्मानित करते हुए आगामी 20 से 25 दिसम्बर तक पटना में आयोजित अटल बिहारी वाजपेयी महिला क्रिकेट चैम्पियनशिप में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने का निमंत्रण दिया। जिसे खेल मंत्री ने सहर्ष स्वीकार कर इस चैंपियनशिप में शामिल होने की सहमति प्रदान की।

उक्त अवसर पर बिहार सरकार की खेल मंत्री सुश्री श्रेयसी सिंह ने भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों को आश्वासन दिया कि उनके कार्यकाल में बिहार में खेल और खिलाड़ियों का स्वर्णिम विकास होगा जो धरातल पर दिखेगा साथ ही साथ खेल मंत्री श्रेयसी सिंह ने कहा कि अटल जी के जयंती पर प्रत्येक वर्ष महिला क्रिकेट चैंपियनशिप का आयोजन करना बहुत ही सराहनीय कार्य है। इससे बिहार की बेटियों को अपने खेल का उत्कृष्ट प्रदर्शन करने का एक बेहतरीन प्लेटफार्म मिलेगा।

उक्त अवसर पर भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सतीश राजू ने कहा कि सुश्री श्रेयसी सिंह के खेल मंत्री बनने से बिहार के खिलाड़ियों में एक उत्साह का माहौल है उन्हें पूरा विश्वास है कि खिलाड़ियों के समस्याओं को एक खिलाड़ी होने के नाते खेल मंत्री समझेंगी और खिलाड़ियों और उनके खेल के हित में कार्य करेंगे।

इस अवसर पर राजू ने कहा कि भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ विगत 6 वर्षों से अटल जी के जयंती पर महिला क्रिकेट चैंपियनशिप का आयोजन करते आ रही है और इस वर्ष भी 5 दिवसीय महिला क्रिकेट चैंपियनशिप का आयोजन करेगी जिसमें पूरे प्रदेश से लगभग 200 महिला खिलाड़ी ट्रायल के माध्यम से चयनित होकर अपने खेल का उत्कृष्ट प्रदर्शन करेंगी। उक्त अवसर पर भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के सह संयोजक संतोष कुमार मिश्रा, कोषाध्यक्ष विकास कुमार सिंह, सोशल मीडिया प्रभारी कुंदन कुमार, विपुल कुमार सिंह उपस्थित थे ।

Read More

बिहार क्रिकेट में फिर होगा बवाल, आदित्य वर्मा ने लगाया बड़ा आरोप, ‘सारण जिला क्रिकेट संघ के साथ अन्याय नहीं, अपराध हुआ है’

पटना। बिहार क्रिकेट एक बार फिर गहरे विवादों के केंद्र में है। बिहार क्रिकेट को दोबारा BCCI से मान्यता दिलाने की लंबी कानूनी लड़ाई लड़ने वाले वरिष्ठ क्रिकेट प्रशासक आदित्य वर्मा ने सारण जिला क्रिकेट संघ के साथ हुई कथित अनियमितताओं, जिला इकाइयों की वैधता खत्म करने, और बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (BCA) के मौजूदा नेतृत्व की कार्यशैली पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

उन्होंने कहा कि 1935 से बिहार क्रिकेट BCCI का हिस्सा रहा है। विभाजन के बाद जब बिहार क्रिकेट धराशायी हो गया था, तब उसे दोबारा खड़ा करने की लड़ाई मैंने अकेले लड़ी। आज कोई यह दावा नहीं कर सकता कि उसने बिहार क्रिकेट की मान्यता के लिए अदालतों में कदम रखा हो। सिविल कोर्ट, बॉम्बे हाईकोर्ट, झारखंड हाईकोर्ट, पटना हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट तक लगातार संघर्ष किया, जिसके फलस्वरूप बिहार को फिर से BCCI की मान्यता मिली।

सारण जिला के अन्याय पर बोला तीखा हमला

BCA के मौजूदा सेटअप पर आरोप लगाते हुए कहा कि पुराने जिला क्रिकेट संघों को समाप्त कर उनकी जगह अवैध जिला इकाइयों का निर्माण कर दिया है, जिससे सबसे अधिक नुकसान सारण जिला क्रिकेट संघ को हुआ है।

उन्होंने भावुक होते हुए कहा कि सारण… मेरे सारण जिले के क्रिकेट संघ के साथ चोरी नहीं, डकैती नहीं, एक तरह का रेप किया गया है। आज सारण के एक भी बच्चे को बिहार टीम में जगह नहीं मिल रही। क्या यही न्याय है?उन्होंने यह भी याद दिलाया कि 1994 में भारतीय टीम के स्टार रविश शास्त्री को इंटर स्कूल फाइनल में सारण लाने का कार्य भी उन्होंने ही किया था, जो सारण की समृद्ध क्रिकेट परंपरा का प्रमाण है।

सुप्रीम कोर्ट में जारी है जिला इकाइयों की लड़ाई

उन्होंने बताया कि वर्तमान विवाद अब सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त जस्टिस एल. नागेश्वर राव समिति के समक्ष है, जहां कई जिलों ने यह शिकायत दर्ज कराई है कि BCA के मौजूदा नेतृत्व ने जिला संघों के अधिकार पूरी तरह छीन लिए हैं। आज हर जिला अदालत के सामने अपनी आवाज उठा रहा है, लेकिन सबसे ज्यादा चोट सारण को लगी है।

सारण को उसका हक दिलाकर रहूंगा

आदित्य वर्मा ने कहा कि उनके खिलाफ झूठे मुकदमे करवाए गए ताकि वो इससे पीछे हट जाए। उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि बहुत जल्द वापस आ रहा हूँ। केस फाइल करना मुझे कोई सिखाएगा नहीं। मैंने ही बिहार को दोबारा मान्यता दिलाई है। सारण को उसका सम्मान और अधिकार वापस दिलाकर ही रहूंगा। उन्होंने दावा किया कि भविष्य में सारण जिला क्रिकेट संघ दोबारा खड़ा होगा और BCCI से इंडोर फैसिलिटी भी सारण ही लेगा।

उनके बयान ने बिहार क्रिकेट प्रशासन में हलचल तेज कर दी है। जिला मान्यता, चयन प्रक्रिया, खिलाड़ियों के अवसर और संरचनात्मक पारदर्शिता को लेकर बहस और तेज होने की संभावना है।

Recent Articles

Subscribe Now
Do you want to subscribe to our newsletter?

Fill this form to get mails from us.