आईपीएल 2023 (IPL 2023) का आगाज हो चुका है। आईपीएल 16वां सीजन के पहले ही मुकाबले में मोहम्मद शमी ने एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली है। मोहम्मद शमी ने डेवोन कॉनवे को बोल्ड करने के साथ ही आईपीएल करियर में 100 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए। ऐसा करने वाले मोहम्मद शमी 19वें गेंदबाज बने। जबकि इस लीग में 100 विकेट लेने वाले 15वें भारतीय गेंदबाज बन गए हैं।
मोहम्मद शमी ने सीएसके के खिलाफ मैच के अपने दूसरे ओवर में यह उपलब्धि हासिल की। उन्होंने सीएसके के सलामी बैटर डेवोन कॉनवे को एक शानदार डिलीवरी से बोल्ड कर दिया। इसी के साथ उन्होंने आईपीएल में अपने 100 विकेट पूरे कर लिए। शमी ने अभी तक कोलकाता नाईट राइडर्स, पंजाब किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस की तरफ से अपना योगदान दिया है। इंडियन पेसर ने यह कारनामा महज 94 पारियों में किया है। उन्होंने साल 2013 में राजस्थान रॉयल्स आईपीएल डेब्यू किया था।
ओपनिंग सेरेमनी में दिखा सितारों का जलवा
सीएसके और गुजरात के बीच मुकाबले से पहले एक शानदार ओपनिंग सेरेमनी भी हुआ। ओपनिंग सेरेमनी में बॉलीवुड कलाकारों का शानदार परफॉर्मेंस दी। सबसे पहला परफॉर्मेंस सिंगर अरिजीत सिंह ने दिया। अरिजीत सिंह ने लगभग 30 मिनट तक एक दर्जन से अधिक गानों पर अपनी प्रस्तुति दी। इसके बाद तमन्ना और रश्मिका मंदाना ने अपने शानदार डांस मूव्स से स्टेडियम में मौजूद दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया।