ICC WORLD CUP 2023 के लिए श्रीलंका की टीम क्वालीफाई नहीं कर सकी। भारत में इस साल होने वाले वर्ल्ड कप 2023 से पहले श्रीलंका को बहुत बड़ा नुकसान हुआ है। न्यूजीलैंड से 2-0 से सीरीज हारने के बाद श्रीलंका की टीम वर्ल्ड कप के लिए सीधे क्वालीफाई भी नहीं कर पाई। वर्ल्ड कप में सीधे एंट्री के लिए आईसीसी रैंकिंग के आधार पर टॉप-8 टीमों में शामिल होना होता है। आईसीसी रेंकिंग में टॉप-8 में शामिल होने वाली टीमों को ही सीधे वर्ल्ड कप के लिए एंट्री मिलती है।
भारत में होने वाले वर्ल्ड कप 2023 में कुल 10 टीमें खेलने वाली हैं। इस वर्ल्ड कप के लिए 7 टीमों ने क्वालीफाई कर लिया है। वर्ल्ड कप सुपर लीग के तहत अंकतालिका में टॉप-8 में रहने वाली टीमों को सीधे क्वालीफाई करने का मौका मिला था। लेकिन श्रीलंका ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज गंवाकर टॉप-8 के रेस से बाहर हो गई। श्रीलंका की टीम अब अंकतालिका में 9वें स्थान पर हैं।
क्वालीफायर्स जीतकर ही खेल सकते हैं वर्ल्ड कप
सीधे क्वालीफाई करने के मौके से चूकने के बाद अब श्रीलंका की टीम को क्वालीफायर्स खेलना होगा। क्वालीफायर्स में जीत हासिल करने के बाद ही श्रीलंका की टीम अब वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई कर सकती है। वर्ल्ड कप के क्वालीफायर्स मुकाबले जून 2023 में खेले में जाएंगे। वहीं अब टॉप-8 में पहुंचने के लिए वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका अपनी दावेदारी शामिल कर रही है। वेस्टइंडीज की टीम ने अपने सभी मुकाबले खेल लिए हैं, लेकिन साउथ अफ्रीका के दो मुकाबले अभी बाकी हैं।