पटना। बीसीए इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट टूर्नामेंट के सुपर लीग के पहले मुकाबले के पटना जिला टीम की घोषणा कर दी गई है। यह जानकारी बीसीए द्वारा पटना जिला में क्रिकेट संचालन के लिए गठित तदर्थ समिति के संयोजक राजेश कुमार और सदस्य रहबर आबदीन ने संयुक्त रूप से दी है।
रहबर आबदीन ने बताया कि यह टीम आगामी 15 से 17 मार्च तक पटना के मोइनुल हक स्टेडियम में कैमूर जिला के खिलाफ होने वाले मुकाबले में खेलेगी। आकाश राज को ही टीम की कमान सौंपी गई है।
उन्होंने बताया कि टीम का अभ्यास सत्र सोमवार यानी 13 मार्च से राजेंद्रनगर के शाखा मैदान पर चलने वाली वाईसीसी स्पोट्र्स एकेडमी में आयोजित किया गया है। खिलाड़ियों को सुबह नौ बजे कोच अजय तिवारी को रिपोर्ट करना होगा।
टीम इस प्रकार है-
आकाश राज (कप्तान), बाबुल कुमार, शशीम राठौर, विवेक कुमार, श्लोक कुमार, आशीष कुमार, राहुल राठौर, राजीव कुमार, यशस्वी शुक्ला (विकेटकीपर), अमन राज, सूरज कश्यप, मलय राज, अभिजीत साकेत, अमन आनंद, विनय कुमार (सुदर्शन)।