KRIDA NEWS

स्ट्रेट ड्राईव आमंत्रण महिला क्रिकेट प्रतियोगिता का शानदार आगाज कल 11 मार्च से

पटना 10 मार्च। बिहार क्रिकेट संघ से मान्यता प्राप्त प्रथम स्ट्रेट ड्राईव आमंत्रण महिला क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन 11 मार्च से होने जा रहा है। राजधानी पटना के उर्जा स्टेडियम में यह प्रतियोगिता 11 मार्च से 14 मार्च तक आयोजित की गई है।  इसकी जानकारी आयोजन सचिव मोहन कुमार सिन्हा ने दी। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में चार टीमें प्रतिभाग कर रही है. टीमों का चयन सेलेक्शन ट्रायल में प्रदर्शन के आधार पर किया गया है। प्रत्येक टीम में 14 खिलाड़ी व एक मैनेजर होंगे। 

प्रतियोगिता का उद्घाटन पटना प्रमंडल के कमिश्नर कुमार रवि करेंगे। इस मौके पर बिहार सरकार के वित्त विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे। 

प्रतियोगिता में भाग ले रही सभी टीमें 3 लीग मैच खेलेगी, जिनमें से टॉप दो टीमें फाइनल खेलेंगी। एक दिन में दो मुकाबले खेले जाएंगे। लीग के छह व एक फाइनल कुल सात मैच होंगे. सभी मैच 22—22 ओवर के होंगे। विजेता व उपविजेता टीम को ट्राफी दी जाएगी। जबकि सभी मैचों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को वुमैन ऑफ द मैच ट्रॉफी प्रदान की जाएगी। वहीं टूर्नामेंट में भाग लेने वाली सभी प्रतिभागियों को मोमेंटो दिया जाएगा। आयोजन सचिव ने बताया कि मीडिया संयोजक रूपक कुमार को बनाया गया है। टूर्नामेंट के सभी मैच दिन में और सफेद पोशाक में खेला जाएगा। 

टूर्नामेंट को लेकर हुई प्रेसवार्ता में स्ट्रेट ड्राइव के इस टूर्नामेट के सहयोगी पार्टनर कैप्टन स्पोटर्स के मयंक शर्मा, स्ट्रेट ड्राइव के उपाध्यक्ष प्रेम खन्ना आदि मौजूद रहे। 

टीम ए: गंगा गर्ल्स

तेजस्वी (कप्तान), स्नेहा (विकेटकीपर), साना अली, कोमल कुमारी, अवनी खरदगली (सभी पटना), कुमारी निष्ठा (उपकप्तान), अंजलि पंडित (दोनों सीवान), रेखा कुमारी, नूतन सिंह (दोनों समस्तीपुर), निक्की कुमारी, प्रगति सिंह (दोनों वैशाली), दीपा कुमारी, (बांका), मुस्कान कुमारी वर्मा, (नवादा), रिया भट्ट, (भोजपुर) टीम कोच सह मैनेजर: संतोष कुमार। 

टीम बी: कावेरी गर्ल्स

शिखा भारती (कप्तान), दीपांजलि (उपकप्तान), रोनिका रॉय, पूजा कुमारी , ममता कुमारी (विकेटकीपर), प्रीति प्रिया, गीतांजलि, श्रेया कुमारी, सनम कुमारी, सुहानी कुमारी, सौम्या अखौरी, (सभी पटना), रचना सिंह (सारण), शौभना साकेत (नालंदा), रूपा कुमारी (बांका), टीम कोच सह मैनेजर: गुलरेज अख्तर। 

टीम सी: नर्मदा गर्ल्स

यशिता सिंह (कप्तान), श्वेता कुमार (विकेटकीपर), श्रृति गुप्ता (विकेटकीपर), डॉली कुमारी, शिखा सिंह, रितिका राज, (सभी पटना), दिव्या भारती (उपकप्तान), मधुबनी, सागरिका कुमारी, (समस्तीपुर), प्रीति कुमारी (बक्सर), सूर्या भारद्वाज, नंदिनी पंडित (दोनों सीवान), ज्योति कुमारी (जमुई), आंचल कुमारी (मुजफ्फरपुर), अदिति रॉय (गया), टीम कोच सह मैनेजर: रिमझिम। 

टीम डी: गोदावरी गर्ल्स

खूशबू कुमारी (कप्तान),  महालक्ष्मी (दोनों समस्तीपुर), कोमल कुमारी (उपकप्तान, जहानाबाद), निप्पू कुमारी (आरा), भाग्यश्री, अर्पणा कुमारी, अपूर्वा कुमारी (तीनों पूर्णिया), सोनी कुमारी, स्वर्णिमा चक्रवर्ती, आंद्री रानी (तीनों पटना), श्रेया श्रीवास्तव (गोपालगंज), तान्या रैना (गया), प्रिया कुमारी (सीवान) पुष्पांजलि (ईस्ट चंपारण). टीम कोच सह मैनेजर: संजय कुमार मंटू। 

तिथि वार मैच शेड्यूल

11/3/23 – पहला मैच : सुबह 8:30 बजे से गंगा बनाम नर्मदा 

दूसरा मैच: अपराह्न 12:30 बजे से कावेरी बनाम गोदावरी 

12/3/23 -पहला मैच : सुबह 8:30 बजे से गोदावरी बनाम नर्मदा 

दूसरा मैच: अपराह्न 12:30 बजे से गंगा बनाम कावेरी 

13/3/23 -पहला मैच : सुबह 8:30 बजे से गोदवारी बनाम गंगा 

दूसरा मैच: अपराह्न 12:30 बजे से कावेरी बनाम नर्मदा

14/3/23 -ग्रैंड फाइनल – सुबह 8:30 बजे से

Read More

रामानंद तिवारी मेमोरियल अंडर-13 इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट में वाईसीसी और स्कूल ऑफ क्रिकेट की टीमें विजयी

पटना, 30 अप्रैल। सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के तत्वावधान में खेले जा रहे रामानंद तिवारी मेमोरियल अंडर-13 इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट में वाईसीसी और स्कूल ऑफ क्रिकेट ने जीत हासिल की। कृष्णा क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए मुकाबले में वाईसीसी ने सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी जूनियर को 9 विकेट जबकि स्कूल ऑफ क्रिकेट ने 22 यार्ड क्रिकेट एकेडमी को 6 विकेट से हराया।

कासा पिकोला रेस्टूरेंट द्वारा प्रायोजित इस टूर्नामेंट के अंतर्गत बुधवार यानी 30 अप्रैल को खेले गए पहले मैच में टॉस सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी जूनियर ने जीता और पहले बैटिंग करते हुए 16 ओवर में सभी विकेट खोकर 74 रन बनाये। आदर्श राज ने 30 रन की पारी खेली। युवराज ने 4 और मुन्ना राज ने 3 विकेट चटकाये। जवाब में वाईसीसी ने 7.2 ओवर में 1 विकेट पर 78 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। आशीष कुमार ने 43 और युवराज ने 32 रन बनाये। विजेता टीम के युवराज को डॉ धर्मेन्द्र चंद्रवंशी (दंत चिकित्सक सह प्रदेश महासचिव जनता दल यू) बंटी चंद्रवंशी (युवा नेता जद यू) ने प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया।

संक्षिप्त स्कोर: सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी जूनियर : 16 ओवर में 74 रन पर ऑल आउट आदर्श राज 30, शशांक शेखर 22, अतिरिक्त 11, अंकुश राज 1/25,मुन्ना राज 3/12, युवराज 4/7, वरुण कुमार 1/1! वाईसीसी : 7.2 ओवर में 1 विकेट पर 78 रन, आशीष कुमार नाबाद 43, युवराज 32, विराट वैभव 1/16

दूसरे मैच में 22 यार्ड क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करते हुए 25 ओवर में 6 विकेट पर 189 रन बनाये। जवाब में स्कूल ऑफ क्रिकेट की टीम 23.5 ओवर में चार विकेट पर 191 रन पर ऑल आउट हो गई। विजेता टीम के नीतीन (53 रन, 1 विकेट) को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

संक्षिप्त स्कोर: 22 यार्ड क्रिकेट एकेडमी : 25 ओवर में 6 विकेट पर 189 रन, सुमित कुमार 19, प्रभात 37, मोहम्मद आसिफ 57, आयुष कुमार 46,अतिरिक्त 17,रौनक गुप्ता 2/39, प्रतीक सिन्हा 2/27, अर्पित आनंद 1/42, नीतीन कुमार 1/30! स्कूल ऑफ क्रिकेट : 23.5 ओवर में चार विकेट पर 191 रन, नीतीन 53, आकर्ष राज 45,रौनक गुप्ता नाबाद 28, आशीष कुमार नाबाद 23, अतिरिक्त 37,राज 1/25, सुमित कुमार 1/20

Read More

पटना जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में विराट पांडेय की शतकीय पारी से वाईएमसीसी जीता

पटना, 30 अप्रैल। कप्तान विराट पांडेय (114 रन, 70 गेंद, 10 चौका, 6 छक्का) के शानदार शतक और सूरज कश्यप (97 रन, 7 चौका, 4 छक्का) व ऋषभ राकेश (58 रन, 38 गेंद, 8 चौका, 1 छक्का) के अर्धशतकों की बदौलत वाईएमसीसी ने पटना सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग के मुकाबले में बंपर जीत हासिल की। वाईएमसीसी ने विद्यार्थी सीसी को 213 रन से हराया। इस जीत में सत्यम का भी योगदान रहा जिन्होंने चार विकेट चटकाये।

22 यार्ड क्रिकेट एकेडमी ग्राउंड पर खेले गए मैच में टॉस वाईएमसीसी ने जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया।वाईएमसीसी ने पहले बैटिंग करते हुए 40 ओवर में पांच विकेट पर 344 रन बनाये। सूरज कश्यप ने 70 गेंद में 7 चौका व 4 छक्का की मदद से 97, रिषभ राकेश ने 38 गेंद में 8 चौका व 1 छक्का की मदद से 58, विराट पांडेय ने 70 गेंद में 10 चौका व 6 छक्का की मदद से 114, अमित कुमार ने 57 गेंद में 2 चौका की मदद से 44 रन बनाये। सत्यम ने नाबाद 11 रन की पारी खेली। विद्यार्थी सीसी की ओर से यश, अमित कुमार ने 1-1 जबकि हर्ष राज ने 3 विकेट चटकाये।

जवाब में विद्यार्थी सीसी की टीम 23.5 ओवर में 131 रन पर ऑल आउट हो गई। रवि प्रकाश ने 32,अमित कुमार ने 30, शुभम ने 28, सन्नी ने 13 रन की पारी खेली। अतिरिक्त से 12 रन बने। वाईएमसीसी की ओर से सत्यम ने 4,गौरव राज ने 2,विपन, उज्ज्वल, विराट और राम कुमार ने 1-1 विकेट चटकाये। विराट पांडेय को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

संक्षिप्त स्कोर
वाईएमसीसी : 40 ओवर में 5 विकेट पर 344 रन, सूरज कश्यप 97,रिषभ राकेश 58,विराट पांडेय 114, अमित कुमार 44,सत्यम नाबाद 11, अतिरिक्त 20, यश 1/42,अमित कुमार 1/55, हर्ष राज 3/46! विद्यार्थी सीसी : 23.5 ओवर में 131 रन पर ऑल आउट, रवि प्रकाश 32,अमित कुमार 30, शुभम 28,सन्नी 13,अतिरिक्त 12,विपन कुमार 1/1, उज्ज्वल 1/20, विराट पांडेय 1/20,राम कुमार 1/37, सत्यम 4/15, गौरव राज 2/15

Read More

क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार बना सीएबी चैलेंजर ट्रॉफी क्रिकेट का चैंपियन

पटना, 30 अप्रैल। क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार ने सीएबी चैलेंजर ट्रॉफी अंडर-14 इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम कर लिया है। क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार ने ईशान किशन क्रिकेट एकेडमी को हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। विजेता टीम और उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट कोच अधिकारी मदन मोहन प्रसाद और जदयू नेता शशि पटेल ने पुरस्कृत किया।

मोइनुल हक स्टेडियम स्थित सीएबी ग्राउंड पर खेले गए मैच में ईशान किशन क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीत कर पहले क्षेत्ररक्षण करन का फैसला किया। क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार ने पहले बैटिंग करते हुए 6 विकेट पर 242 रन बनाये। शिवम सामर्थ ने 43 और मंजीस ने 52 रन बनाये। ईशान किशन क्रिकेट एकेडमी की ओर से प्रिंस ने 2, रिशु और आनंद ने 1-1 विकेट चटकाये।

जवाब में ईशान किशन क्रिकेट एकेडमी की टीम 17 ओवर में 130 रन बना कर ऑल आउट हो गई। प्रेम ने 27 और प्रेम प्रथम ने 24 रन बनाये। मंजीस ने 4 और रिशित रतन ने 2 विकेट चटकाये। मंजीस को प्लेयर ऑफ द फाइनल मैच का पुरस्कार दिया गया।

न्यारा सेवा संस्थान और क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस टूर्नामेंट के बेस्ट प्लेयर शिवम सामर्थ बने। श्रेयांश को बेस्ट बैटर, प्रिंस को बेस्ट बॉलर और स्नहेल राज को बेस्ट कीपर का अवार्ड दिया गया। इस मौके पर सीएबी के कोच मुकेश, ईशान किशन क्रिकेट एकेडमी के कोच राजेश कुमार राणा, अंपायर राजेश रंजन और रामभगत को विशेष रूप से पुरस्कृत किया गया। सबों स्वागत और धन्यवाद व्यक्त न्यारा सेवा संस्थान के अध्यक्ष अर्जुन राय ने किया।

Read More

कुमार रजनीश की शानदार पारी से अधिकारी इलेवन विजयी, एलायंस सीसी को 9 विकेट से दी करारी शिकस्त

पटना, 29 अप्रैल। पटना जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में अधिकारी इलेवन ने एलायंस सीसी को 9 विकेट से हराया। अधिकारी इलेवन की ओर बैटिंग में कुमार रजनीश (नाबाद 71 रन) ने अर्धशतकीय पारी खेली। गेंदबाजी में रौशन, प्रभाकर और सचिन कुमार ने 3-3 विकेट चटकाये। प्लेयर ऑफ द मैच बने सचिन कुमार ने बैटिंग में कमाल दिखाया और 15 गेंद में 4 चौका व 2 छक्का की मदद से नाबाद 31 रन की पारी खेली।

22 यार्ड क्रिकेट एकेडमी ग्राउंड पर खेले गए मैच में एलायंस सीसी ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करते हुए 28.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 109 रन बनाये। अमित कुमार ने 28, अमन राज ने नाबाद 22 रन बनाये। अधिकारी इलेवन की ओर से रौशन, प्रभाकर और सचिन कुमार ने 3-3 विकेट चटकाये।

जवाब में अधिकारी इलेवन ने 9.2 ओवर में 1 विकेट पर 111 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। कुमार रजनीश ने 33 गेंद में 7 चौका व 5 छक्का की मदद से नाबाद 71 और सचिन कुमार ने 4 चौका व 2 छक्का की मदद से नाबाद 31 रन बनाये। एलायंस सीसी की ओर से अमन राज ने 1 विकेट चटकाये।

संक्षिप्त स्कोर
एलायंस सीसी : 28.5 ओवर में 109 रन पर ऑल आउट अमित कुमार 28, अमन राज नाबाद 42, कुमार रजनीश 1/20, रौशन 3/10, प्रभाकर कुमार 3/14, सचिन कुमार 3/36! अधिकारी इलेवन : 9.2 ओवर में 1 विकेट पर 111 रन, कुमार रजनीश नाबाद 71, सचिन कुमार नाबाद 31, अमन राज 1/21

Recent Articles

Subscribe Now
Do you want to subscribe to our newsletter?

Fill this form to get mails from us.