पटना। बिहार क्रिकेट संघ से मान्यता प्राप्त प्रथम स्ट्रेट ड्राईव आमंत्रण महिला क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे दिन खेले गए मुकाबलों में जहां टीम गोदावरी ने टीम नर्मदा को 63 रन से हराया. वहीं दिन के दूसरे मैच में टीम गंगा ने 14 रन से जीत दर्ज की. पहले मैच की विजेता टीम की कोमल को स्ट्रेट ड्राईव के उपाध्यक्ष प्रेमनाथ खन्ना व दूसरे मैच की प्रगति को पूर्व रणजी क्रिकेटर अशोक कुमार ने प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया.
उर्जा स्टेडियम में निशु इंटरप्राइजेज के बैनर तले खेले जा रहे इस मुकाबले में गोदवारी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 120 रन बनाए. गोदवारी के लिए खुशबू ने 36, कोमल ने 40 व अपूर्वा ने 22 रन बनाए. नर्मदा के लिए डॉली ने 4 ओवर में 27 रन खर्च कर एक विकेट, शिखा ने 18 रन खर्च कर 3 विकेट लिए. जवाब में नर्मदा के बल्लेबाज गोदावरी के गेंदबाजों का सामना नहीं कर सकीं. महज 16.2 ओवर में 57 रन पर आल आउट हो गई. नर्मदा के लिए सर्वाधिक 20 रन शिखा ने बनाए. गोदावरी की प्रिया व अर्पणा ने 3—3 व निपू ने दो विकेट चटकाए.
माई स्पोटर्स एप पर प्रसारित हो रहे इस टूर्नामेंट के दूसरे मैच में टीम कावेरी ने टॉस जीतकर टीम गंगा को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम गंगा ने साना (51 रन) के शानदार अर्धशतक व प्रगति के नाबाद 45 रन की बदौलत निर्धारित 22 ओवर में तीन विकेट खोकर 126 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम कावेरी की पूरी टीम 21.4 ओवर में 112 रन पर ढेर हो गई. कावेरी के लिए सर्वाधिक रन रूपा (नाबाद 44) ने बनाए. मीडिया संयोजक रूपक कुमार ने बताया कि सोमवार को लीग के अंतिम मुकाबले जबकि मंगलवार को ग्रेड फाइनल मैच खेला जाएगा.
संक्षिप्त स्कोर:
टीम गोदावरी: 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 120 रन, अपूर्वा 22, खूशबू 36, कोमल 40, विकेट— शिखा 3/18, डॉली 1/27
टीम नर्मदा: 16.2 ओवर में 57 रन पर आलआउट, शिखा 20, अतिरिक्त 14, विकेट— निपू 2/26, प्रिया 3/8, अर्पणा 3/8
टीम गंगा: 22 ओवर में 3 विकेट पर 126 रन, निक्की 10, प्रगति नाबाद 45, साना 51, अतिरिक्त 14, विकेट— रचना 2/24
टीम कावेरी: 21.4 ओवर में 112 रन पर आलआउट, रूपा नाबाद 44, प्रीति 17, रचना 10, अतिरिक्त 21, विकेट— प्रगति 2/25, तेजस्वी 2/25
कल का मैच:
पहला मैच : सुबह 8:30 बजे से गोदवारी बनाम गंगा
दूसरा मैच: अपराह्न 12:30 बजे से कावेरी बनाम नर्मदा




फाइनल मुकाबले के बाद आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में बतौर अतिथि बिहार प्लेयर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री मृत्युंजय तिवारी, हरिशंकर रवि (एनएसडी स्नातक एवं नेशनल अवार्डी), छोटे लाल सिंह (सामाजिक कार्यकर्ता), विनोद कुमार सिंह (समाजसेवी), सुनील कुमार (समाजसेवी) और राकेश कुमार चंद्रवंशी (समाजसेवी) खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय उद्घोषक मृत्युंजय झा ने किया जबकि स्कोरिंग की जिम्मेदारी हिमांशु ने निभाई। अंपायर राजेश रंजन और बैजनाथ प्रसाद थे। सबों का स्वागत और धन्यवाद व्यक्त आयोजक संस्था के संस्थापक सचिव संतोष तिवारी ने किया।


