दिल्ली की संस्था ह्यूमन रिसर्च एंड डेवलपमेंट के द्वारा संचालित डीएलसीएल इंडिया जो कि पूरे देश भर में ट्रायल और लीग के माध्यम से क्रिकेट खिलाड़ियों के लिए सर्च एंड नर्चर अभियान चला रही है। बिहार में इस अभियान की जानकारी खिलाड़ियों तक पहुँचे तथा बिहार में इस अभियान के लिए सुचारु रूप से ट्रायल आयोजन हो इसके लिए संतोष कुमार तिवारी को डीएलसीएल बिहार संयोजक बनाया गया है।
इस अभियान के माध्यम से वर्ष 2022 में बिहार के 5 खिलाड़ी स्टेट खेलें हैं। डीएलसीएल के माध्यम से उत्कृष्ट खिलाड़ियों को राज्य और देश स्तरीय क्रिकेट लीग में भाग लेने का मौक़ा दिया जाता है। लीग में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को डीएलसीएल एपीएमएस सेंटर पर बिल्कुल मुफ़्त में विश्वस्तरीय प्रशिक्षण देने की व्यवस्था किया गया है।
डीएलसीएल चेयरमैन गणेश दत्त ने जानकारी देते हुए बताया कि जिस तरह देश के अन्य राज्यों में डीएलसीएल में अभ्यासरत खिलाड़ियों का उनके प्रतिभा के दम पर राज्यस्तर पर उनका चयन हो रहा है, बिहार में भी प्रतिभावान खिलाड़ियों को तराशकर उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए डीएलसीएल काम करेगा।
संतोष तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 2022 में डीएलसीएल एपीएमएस फ़ॉरमेट के खिलाड़ी आदित्या (अररिया), अभिराज (बेगुसराय), अफ़ज़ल (शिवहर), एवं प्राची (सहरसा) का बिहार स्टेट में चयन हुआ है। डीएलसीएल बिहार का ट्रायल 6 मई को पटना में आयोजित होंगे। जिसके लिए ऑफ़िसियल वेबसाइट www.dlcl.in पर निबंधन प्रारम्भ हैं। अधिक जानकारी के लिए 011-47243796, 9718753188 एवं 8800911262 पर सम्पर्क करें।





फाइनल मुकाबले के बाद आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में बतौर अतिथि बिहार प्लेयर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री मृत्युंजय तिवारी, हरिशंकर रवि (एनएसडी स्नातक एवं नेशनल अवार्डी), छोटे लाल सिंह (सामाजिक कार्यकर्ता), विनोद कुमार सिंह (समाजसेवी), सुनील कुमार (समाजसेवी) और राकेश कुमार चंद्रवंशी (समाजसेवी) खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय उद्घोषक मृत्युंजय झा ने किया जबकि स्कोरिंग की जिम्मेदारी हिमांशु ने निभाई। अंपायर राजेश रंजन और बैजनाथ प्रसाद थे। सबों का स्वागत और धन्यवाद व्यक्त आयोजक संस्था के संस्थापक सचिव संतोष तिवारी ने किया।


