पटना: बिहार क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित सीनियर क्रिकेट टूर्नामेंट के सुपर लीग में पटना ने कैमूर को पारी और 168 रनों से हराकर शानदार जीत हासिल की। कैमूर ने अपनी पहली पारी में 27 ओवर में सभी विकेट खोकर 98 रन बनाये। पटना ने अपनी पहली पारी नौ विकेट पर 408 रन बना कर घोषित की। कैमूर की दूसरी पारी 31 ओवर में 142 रन पर ऑल आउट हो गई।
पटना ने खेल के दूसरे दिन पहले दिन के 53 ओवर में 3 विकेट पर 263 रन से आगे खेलना शुरू किया। दूसरे दिन आकाश राज ने शतक पूरा करने से चूक गए जबकि बाबुल कुमार ने अपना शतक पूरा किया और इस तरह पटना ने 84 ओवर में नौ विकेट पर 408 रन बना कर पारी घोषित कर दी। आकाश राज ने 175 गेंदों में 15 चौकों की मदद से 97 रन और बाबुल कुमार ने 105 गेंद में 15 चौका व 1 छक्का की मदद से 100 रन बनाये। कैमूर की ओर से विकास पटेल ने 4 विकेट चटकाये।
दूसरी पारी में एक बार फिर विवेक का जलवा रहा और उन्हें सूरज कश्यप का साथ मिला। इन दोनों की बेहतरीन गेंदबाजी के आगे कैमूर की टीम 31 ओवर में 142 रन पर ऑल आउट हो गई और इस पटना ने यह मुकाबला पारी और 168 रन से जीत लिया। कैमूर की ओर शिवांश ने सबसे ज्यादा 32 रन बनाये।पटना की ओर से विवेक ने 3 और सूरज कश्यप ने चार विकेट चटकाये।
संक्षिप्त स्कोर
कैमूर पहली पारी : 27 ओवर में 98 रन पर ऑल आउट
पटना पहली पारी : 84 ओवर में नौ विकेट पर 408 रन, आशीष 44,शशीम राठौर 38,श्लोक 58, आकाश राज 97, बाबुल 100,यशस्वी शुक्ला 19, सूरज कश्यप 20 विकास पटेल 4/102,निशांत 2/58,प्रियम 2/92,सैफ अली 1/13
कैमूर दूसरी पारी : 31 ओवर में 142 रन पर ऑल आउट वसीम अली 17,शिवांश 32, सैफ अली 25, विकास 16,अली 13, विकास पटेल 21 मलय राज 1/20,विवेक 3/24, शशीम राठौर 1/49,सूरज कश्यप 4/28, राहुल राठौर 1/4