
नन्हक महतो मेमोरियल स्कूली क्रिकेट: सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी व क्रिकेट एकेडमी ऑफ पटना जीते
पटना, 19 अप्रैल। सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के तत्वावधान में स्थानीय कृष्णा क्रिकेट ग्राउंड पर चल रहे चतुर्थ नन्हक महतो मेमोरियल अंडर-15 इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट में सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी और क्रिकेट एकेडमी ऑफ पटना ने जीत हासिल की। सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी ने क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार को 188 रन और क्रिकेट एकेडमी ऑफ पटना ने सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी फाइटर को 196 रन के भारी अंतर से पराजित किया।
कासा पिकोला रेस्टूरेंट द्वारा प्रायोजित इस टूर्नामेंट के अंतर्गत शनिवार को खेले गए मैचों में रनों की बारिश हुई। पहले मैच में सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी के जय श्री राम ने 41 गेंदों में 11 चौका व 10 छक्का की मदद नाबाद 114 रन जबकि दूसरे मैच में क्रिकेट एकेडमी ऑफ पटना के अविनाश कुमार ने 72 गेंदों में 28 चौका व 12 छक्का की मदद से नाबाद 211 रन की पारी खेली।
पहले मैच में सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करते हुए जय श्री राम (114 रन) के शतक, आदित्य राज (73 रन) व हिमांशु राज (58 रन) के अर्धशतकों की मदद से निर्धारित 21 ओवर में चार विकेट पर 316 रन बनाये। जवाब में क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार की टीम 15.5 ओवर में 128 रन पर ऑल आउट हो गई। सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी की ओर से आकाश कुमार और सैफ अली ने 3-3 विकेट चटकाये। विजेता टीम के जयश्री राम को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
दूसरे मैच में क्रिकेट एकेडमी ऑफ पटना ने टॉस जीता और अविनाश कुमार (211 रन) के दोहरे शतक की बदौलत निर्धारित 21 ओवर में चार विकेट पर 305 रन बनाये। जवाब में सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी फाइटर की टीम 16.2 ओवर में 109 रन पर ऑल आउट हो गई। विजेता टीम के अविनाश कुमार को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार एचीवर इंस्टीच्यूट ऑफ क्रिकेट के प्रबंध निदेशक अमित कुमार ने प्रदान किया।
पहला मैच
सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी : 21 ओवर में 4 विकेट पर 316 रन, हिमांशु राज 58, नीरज कुमार 47, आदित्य राज नाबाद 73, कृष 19, जय श्री राम नाबाद 114, श्याम 1/82, रवि कुमार 3/45! क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार : 15.5 ओवर में 128 रन पर ऑल आउट, आयुष कुमार 32, अबू तल्हा 19, श्याम सुंदर कुमार 21, कुणाल सिंह नाबाद 13, रवि कुमार 10, अतिरिक्त 11, आकाश कुमार 3/21, श्रवण कुमार 2/49, विराट वैभव 2/34, सैफ अली 3/22
दूसरा मैच
क्रिकेट एकेडमी ऑफ पटना : 21 ओवर में चार विकेट पर 305 रन, ओमी 11, आयुष्मान सिंह 21, अविनाश कुमार नाबाद 211, हर्षित राणा 20, अतिरिक्त 38, अंशु 2/68, सूयोम कृतज्ञ 1/82, अस्तित्व चंद्र 1/41! सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी फाइटर : 16.2 ओवर में 109 रन पर ऑल आउट, अस्तित्व चंद्रा 32, प्रेम कुमार 13,, युवराज कुमार 16, अतिरिक्त 21, रिशु राज 1/16, अनिकेत पटेल 2/4, प्रभात कुमार 2/25, आयुष रंजन 2/6, सागर कुमार 1/9