
बीआईओसी विमला देवी मेमोरियल स्कूल क्रिकेट के सेमीफाइनल में, सीएबी भी नॉकआउट राउंड में पहुंची
पटना, 24 अक्टूबर: स्थानीय सीएबी क्रिकेट एकेडमी ग्राउंड पर चल रहे विमला देवी मेमोरियल अंडर-12 इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट 2025 में शुक्रवार को खेले गए दोनों मुकाबलों में रोमांच चरम पर रहा। पहले मैच (प्री-क्वार्टर फाइनल) में सीएबी ने करुणा क्रिकेट एकेडमी जूनियर को पांच विकेट से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया, जबकि दूसरे मैच (क्वार्टर फाइनल) में बी.आई.ओ.सी ने लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट को चार विकेट से मात देकर सेमीफाइनल में जगह बना ली। आयोजक संस्था सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के संस्थापक सचिव संतोष तिवारी ने कहा कि अब मैच 1 नवंबर से खेले जायेंगे।
बीआईओसी सेमीफाइनल में
लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और निर्धारित 21 ओवर में नौ विकेट खोकर 89 रन बनाए। टीम की ओर से विराट ने 41 गेंदों पर 28 रन और अनुराग ने 32 गेंदों पर 13 रन की पारी खेली। विवेक कुमार ने भी 11 रन का योगदान दिया। बी.आई.ओ.सी की ओर से कुंदन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए मात्र 19 रन देकर पांच विकेट हासिल किए। उनका यह प्रदर्शन मैच का सबसे प्रभावशाली रहा। उनके अलावा आर्यन ने दो ओवर में चार रन देकर दो विकेट लिए, जबकि आदित्य और शुभम को एक-एक सफलता मिली।
लक्ष्य का पीछा करते हुए बी.आई.ओ.सी की टीम ने कप्तान और विकेटकीपर प्रियांशु कुमार की उम्दा बल्लेबाजी के दम पर 18.2 ओवर में छह विकेट खोकर 90 रन बनाकर जीत दर्ज की। प्रियांशु ने 44 गेंदों में नौ चौकों की मदद से 43 रन की कप्तानी पारी खेली। टीम के लिए अतिरिक्त रनों से 21 रन मिले, जबकि हिमांशु ने 33 गेंदों पर नाबाद 12 रन बनाए। लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट की ओर से आशीष कुमार ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 2.2 ओवर में 12 रन देकर तीन विकेट झटके। विनय कुमार और कनहा ने एक-एक विकेट लिया। विजेता टीम के कुंदन को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
संक्षिप्त स्कोर
लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट : 21 ओवर में नौ विकेट पर 89 रन, विवेक कुमार 11, अनुराग 13, विराट 28, अतिरिक्त 20, कुंदन 5/19, आदित्य 1/15, शुभम 1/15, आर्यन 2/4 ! बीआईओसी : 18.2 ओवर में 6 विकेट पर 90 रन, प्रियांशु कुमार 43, हिमांशु नाबाद 12, अतिरिक्त 21, आशीष कुमार 3/12, कान्हा 1/6, विनय कुमार 1/15
सीएबी क्वार्टरफाइनल में
टॉस जीतकर सीएबी ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। करुणा क्रिकेट एकेडमी जूनियर की टीम 17.1 ओवर में 76 रन बनाकर सिमट गई। टीम के लिए आयुष राज ने 21 गेंदों पर आठ चौकों की मदद से 34 रन की तेज पारी खेली। बाकी बल्लेबाज सीएबी के सटीक गेंदबाजी आक्रमण के सामने टिक नहीं सके। सीएबी की ओर से अनुराग और राहुल कुमार ने शानदार प्रदर्शन किया। अनुराग ने 4.1 ओवर में आठ रन देकर तीन विकेट लिए, जबकि राहुल कुमार ने तीन ओवर में नौ रन देकर तीन विकेट चटकाए। शुभम कुमार ने भी दो विकेट हासिल किए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए सीएबी की टीम ने 9.5 ओवर में पांच विकेट खोकर 81 रन बनाकर जीत हासिल की। अस्मित ने 10 गेंदों पर तीन चौके और एक छक्के की मदद से 19 रन बनाए। राहुल कुमार 13 रन बनाकर नाबाद रहे, जबकि अनुराग ने 10 रन जोड़े। करुणा क्रिकेट एकेडमी जूनियर की ओर से सिद्धांत ने दो विकेट लिए। कुमार आयुष प्रजापति, यश राज और आदित्य यादव ने एक-एक विकेट लिया। विजेता टीम के राहुल को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
संक्षिप्त स्कोर
करुणा क्रिकेट एकेडमी जूनियर : 17.1 ओवर में 76 रन पर ऑल आउट, आयुष राज 34, अतिरिक्त 18, शुभम कुमार 2/24, राहुल कुमार 3/9, अनुराग 3/8! सीएबी : 9.5 ओवर में 5 विकेट पर 81 रन, अनुराग 10, राहुल कुमार नाबाद 13, अस्मित 19, अतिरिक्त 20, कुमार आयुष प्रजापति 1/12, सिद्धांत 2/9, यश राज 1/15, आदित्य यादव 1/13










