Search
Close this search box.

KRIDA NEWS

पटना जिला U-19 खिलाड़ियों की लिस्ट जारी, ट्रायल मैच कल 17 मार्च से

पटना: बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (बीसीए) द्वारा पटना में क्रिकेट संचालन हेतु गठित तदर्थ समिति द्वारा आयोजित पटना जिला U19 बालकों के टीम चयन हेतु खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी गई है। 

इस बात की जानकारी देते हुए तदर्थ समिति के संयोजक श्री राजेश कुमार ने बताया कि 59 खिलाड़ियों की लिस्ट जारी की जा रही है, जो की कल यानि 17 मार्च से स्थानीय मनोज कमलिया स्टेडियम में ट्रायल मैच खेलेगी। आगे बताते हुए उन्होंने बताया कि 4 टीमें बनायीं जाएँगी जो आपस में मैच खेलेंगी, मैच के दौरान अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को प्राथमिकता दी जाएगी। 

विदित हो की गत दिनों मुख्य चयनकर्ता मनोज कुमार एवं सदस्य राजीव शेखर प्रसाद एवं संजय कुमार की देख रेख में संपन्न हुए इस ट्रायल में 153 खिलाड़िओं ने भाग लिया था। 

तदर्थ कमिटी के सदस्य रहबर आब्दीन ने खिलाड़िओं को विशेष निर्देश जारी करते हुए बताया सभी चयनित खिलाडिओं को अपने जमा किये गए कागजातों की मूल प्रति (ऑरिजिनल) साथ लाएंगे जिसे जांच के उपरांत वापस कर दिया जायेगा। 

जन्म प्रमाण पत्र क्यू’ आर कोड वाले ही मान्य होंगे। राजेश कुमार ने आगे बताते हुए कहा कि मैच के आब्जर्वर पूर्व विजी ट्रॉफी एवं जिला खिलाड़ी ललित शुक्ला होंगे। जबकि मैच के दौरान अंपायरिंग जिला संघ के पैनल अंपायर करेंगे। सभी खिलाड़ी सुबह 9 बजे मनोज कमलिया स्टेडियम में रणधीर कुमार को रिपोर्ट करेंगे। संयोजक रणधीर कुमार ने बताया कि नाम के आगे लिखे नंबर (कोष्ठ में) खिलाड़ियों का ट्रायल के दौरान किया गया पंजीकरण नंबर है। प्रकाशन में किसी भी प्रकार त्रुटि के सुधार हेतु तदर्थ कमिटी द्वारा लिया गया फैसला ही मान्य होगा। 

कल दिनांक 17 मार्च को सभी खिलाड़िओं को अपने  ओरिजिनल डाक्यूमेंट्स के साथ रिपोर्ट करना अत्यंत आवश्यक है , 17 मार्च को खेलने वाली टीम ही अपने किट बैग लेकर आएगी , शेष खिलाड़ी सफ़ेद ड्रेस में कागजात लेकर आएंगे। गेंदबाजी में किसी भी टीम के खिलाडी को इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में प्रयोग किया जा सकता सकता है।

टीम लिस्ट इस प्रकार है : 

टीम A 

1. आदित्य शिवम् (148)

2. रॉकी सिंह(07)

3. दीपक कुमार (16)

4. मो0 तनवीर (113)

5. रिशु राज (41)

6. मेहुल शेखर (56)

7. श्रीमुख (01) (C)

8. शौर्य प्रकाश (132)

9.उत्कर्ष सिंह (99)

10. उत्तम कुमार (64)

11. राज शेखर (67)

12. सत्यम कुमार (112)

13. राजन कुमार (95)

14. गौतम कुमार (90)

15 आकाश वर्मा चेकुरी (149)

टीम B 

1. प्रियरंजन कुमार (26)

2. अनिमेष कुमार (02)  (C)

3. विशाल कुमार (08)

4. गुलशन कुमार (11)

5. आदित्य प्रकाश (19)

6. सुभाष कुमार (115)

7. दीपक कुमार (16)

8. विशाल शंकर (127)

9. मो0 याक़ूब (96)

10. विशाल कुमार (108)

11. हिमांशु राज (101)

12. मो0 एहसान रजा (54)

13. आयुष कुमार (50)

14. हर्ष राज (58)

15. हिमांशु रॉय (150)

टीम C 

1. सूरज कुमार (25)

2. मंजीत कुमार (34)

3. मोनू कुमार (42)

4. अगस्त्या (03)

5. पार्थ (21 )

6. अमित कुमार (119)

7. अंकुर शेखर (136)

8. हर्षवीर सिंह (55)

9. शुभम दुबे (93)

10.अभिनव सिंह (94) (C)

11.अरुण कुमार (103)

12.उज्जवल कुमार (65)

13.सनी कुमार (57)

14.आदिल रज़ा (52)

टीम D

1. परमार ज्ञान (27)

2. श्रीनिवास कुमार (120)

3. अमृतांशु राज (129)

4. देवेश कुमार (30)

5 . राहुल रत्न (36) (C)

6 .अंकुर विकाश टंडन (45)

7 .विवेक कुमार (15)

8 .धीरज कृष्णा (137)

9 .अमित राज (105)

10 .आर्यन चंद्रा (126)

11 .सुनील कुमार (145)

12 .राहुल कुमार (144)

13 कन्हैया कुमार (47)

14 आयुष कुमार (50)

मैच फ़िक्स्चर  इस प्रकार है :

17 मार्च :  टीम A  बनाम टीम B 

18  मार्च : टीम C  बनाम  टीम D 

19  मार्च : टीम A   बनाम टीम C 

20  मार्च :  टीम D  बनाम  टीम B  

21  मार्च : टीम A  बनाम टीम D 

22 मार्च : टीम B  बनाम टीम C

Read More

पटना में होगा क्रिकेट का महाकुंभ: दिल्ली कैपिटल्स ALPHA विंटर कप U-14 टूर्नामेंट का आयोजन 11 जनवरी से

पटना: क्रिकेट में अपना भविष्य तलाश रहे युवा खिलाड़ियों के लिए एक बड़ा अवसर आ रहा है। दिल्ली कैपिटल्स ALPHA विंटर कप U-14 टूर्नामेंट का आयोजन 11 जनवरी 2025 को पटना के DCACA मैदान, बलुआ, नियोरागंज में किया जाएगा। यह टूर्नामेंट उन प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के लिए है, जो अपनी क्रिकेट कौशल को बड़े मंच पर दिखाना चाहते हैं।

इस टूर्नामेंट को Prarambhika World School द्वारा प्रायोजित किया जा रहा है। टूर्नामेंट में कुल 6 टीमें भाग लेंगी, और सभी मैच 25 ओवर के लीग प्रारूप में खेले जाएंगे।

पुरस्कार और मान्यता

खिलाड़ियों के प्रदर्शन को पहचानने और प्रोत्साहित करने के लिए आयोजकों ने शानदार पुरस्कारों की घोषणा की है:

🏆 विजेता और उपविजेता टीमों को ट्रॉफी

📜 सभी फाइनलिस्ट खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र

🥇 सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को मेडल

🏅 मैन ऑफ द मैच को ट्रॉफी

🏏 सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज को बैटिंग ग्लव्स

🎯 सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज को जूते

🎽 मैन ऑफ द सीरीज़ को दिल्ली कैपिटल्स की आधिकारिक जर्सी

खिलाड़ियों के लिए विशेष सुविधाएं

इस टूर्नामेंट को खिलाड़ियों के लिए और अधिक सुविधाजनक बनाने के लिए निम्न व्यवस्थाएं की गई हैं:

🏠 हॉस्टल सुविधा

🍴 स्पोर्ट्स डाइट के साथ कैंटीन

🚍 परिवहन सुविधा उपलब्ध

पंजीकरण और एंट्री फीस

टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए एंट्री फीस ₹8,000/- निर्धारित की गई है। पंजीकरण के लिए इच्छुक टीमों और खिलाड़ियों से जल्द संपर्क करने की अपील की गई है।

📍 स्थान: DCACA, बलुआ, नियोरागंज, बलुआ, पटना – 801113

📞 संपर्क करें: +91 7903319578

युवाओं के लिए सुनहरा मौका

दिल्ली कैपिटल्स ALPHA विंटर कप न केवल खिलाड़ियों को प्रतिस्पर्धात्मक माहौल देगा, बल्कि उन्हें अपनी प्रतिभा को निखारने का भी मौका प्रदान करेगा। आयोजकों का मानना है कि यह टूर्नामेंट युवाओं के क्रिकेट करियर में एक मील का पत्थर साबित हो सकता है।

Read More

कासा पिकोला स्कूल क्रिकेट लीग के चौथा सेलेक्शन ट्रायल 5 जनवरी को

पटना, 4 जनवरी। टर्निंग प्वाइंट की ओर से आयोजित होने वाले कासा पिकोला स्कूल क्रिकेट लीग अंडर-15 क्रिकेट टूर्नामेंट के पांचवें संस्करण में भाग लेने वाली टीमों के गठन के लिए चौथा सेलेक्शन ट्रायल 5 जनवरी को आयोजित किया जायेगा। यह सेलेक्शन ट्रायल पटना के राजीवनगर स्थित राजीव क्रिकेट एकेडमी (वीणा विद्या निकेतन स्कूल परिसर) के ग्राउंड पर सुबह 8 बजे से आयोजित किया गया है। 

इसकी जानकारी देते हुए टर्निंग प्वायंट के निदेशक सह आयोजन अध्यक्ष विजय शर्मा ने बताया कि इस लीग में केवल पटना के स्कूल के छात्र खिलाड़ी हिस्सा ले सकते हैं।

ट्रायल प्रभारी सुमित शर्मा ने बताया कि चयन ट्रायल सुबह 8 बजे से आयोजित किया गया है। खिलाड़ी अपने कीट सहित आधार कार्ड, जन्म प्रमाणपत्र व दो पासपोर्ट साइज दो फोटो के साथ ट्रायल में हिस्सा ले सकते हैं। आयोजन सचिव नवीन कुमार ने बताया कि दूसरे ट्रायल से तीन टीमों का गठन किया जायेगा।

ट्रायल के संबंध में विशेष जानकारी के लिए संयोजक सुमित शर्मा से मोबाइल नंबर 9386760620 पर आयोजन सचिव नवीन कुमार से मोबाइल नंबर 9113311313 और 7782868048 पर संपर्क कर सकते हैं।

Read More

प्लेयर्स प्रमोशनल लीग 2025: बिहार के युवा क्रिकेटर्स के लिए बड़ा मौका, ट्रायल्स 19 जनवरी को

बिहार के उभरते क्रिकेटर्स के लिए शानदार मौका है। प्लेयर्स प्रमोशनल लीग (PPL) ने अंडर-14, अंडर-16 और अंडर-19 श्रेणी के खिलाड़ियों के लिए ट्रायल्स का आयोजन किया है। यह आयोजन बिहार के युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने और राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाने का सुनहरा मंच प्रदान करेगा।

ट्रायल का आयोजन 19 जनवरी को किया जाएगा। यह ट्रायल SSR क्रिकेट ग्राउंड, बरका बगीचा, गंगाजल, जे.पी. सेतु के पास, सोनपुर-दीघा ब्रिज, सारण में आयोजित किया जाएगा। इस ट्रायल में अंडर -14 से लेकर अंडर-19 तक के खिलाड़ी भाग ले सकते हैं। इस ट्रायल के लिए 299 रुपए शुल्क भी रखा गया है। ट्रायल लड़के और लड़कियों के भी है। 

प्लेयर्स प्रमोशनल लीग का उद्देश्य प्रतिभाशाली क्रिकेटरों को उभरने का मौका देना है। चयनित खिलाड़ियों को बेहतरीन कोचिंग, प्रोफेशनल मुकाबले, और अपने खेल को नई ऊंचाई तक ले जाने का अवसर मिलेगा।

आवेदन प्रक्रिया

इच्छुक खिलाड़ी ट्रायल्स में हिस्सा लेने के लिए आसानी से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए www.prakashcricketleague.in जाएं। उसके बाद आप फॉर्म भर सकते है। अन्य जानकारी के लिए आप इस नंबर पर 75495 79402 संपर्क कर सकते है। 

ट्रायल्स का उद्देश्य

1. बिहार के युवा क्रिकेटर्स को मंच प्रदान करना।

2. भविष्य के क्रिकेट सितारों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाना।

3. प्रोफेशनल कोच और विशेषज्ञों की निगरानी में क्रिकेट की बारीकियां सिखाना।

 

Read More

सॉफ्टबॉल का प्रशिक्षण शिविर 8 जनवरी से, शार्टलिस्ट प्लेयरों का लिस्ट जारी

पटना, 3 जनवरी। नागपुर में होने वाली 46वी सीनियर राष्ट्रीय महिला व पुरुष सॉफ्टबॉल चैंपियनशिप में भाग लेने वाली संभावित बिहार टीम का प्रशिक्षण शिविर 8 जनवरी से पटना में लगाया जायेगा। यह जानकारी सॉफ्टबॉल एसोसिएशन ऑफ बिहार के अध्यक्ष गौतम कनौडिया ने दी।

उन्होंने बताया दो दिन की चयन प्रक्रिया के बाद कुल 47 खिलाड़ियों का लिस्ट कैंप के लिए जारी किया गया है। कैंप के बाद फाइनल टीम की घोषणा की जायेगी। प्रशिक्षण शिविर के दौरान कोच के अलावा चार सदस्यीय चयन समिति भी मौजूद रहेगी। इस चार सदस्यीय चयन समिति में रणधीर कुमार, सौरभ राज, आदित्य कुमार और अनीस कुमार शामिल हैं।

टीम को विपिन कुमार और राजेश कुमार प्रशिक्षण देंगे। ट्रेनिंग कैंप सॉफ्टबॉल एसोसिएशन ऑफ बिहार के संयुक्त सचिव रुपक कुमार की देखरेख में आयोजित होगा। प्रशिक्षण शिविर सुबह 10 बजे से 1 बजे तक चलेगा।

पुरुष वर्ग
संजीत कुमार (पटना), विष्णु रंजन (वैशाली), मोहम्मद कासिफ (मुजफ्फरपुर), हर्ष कुमार (समस्तीपुर), सौरभ कुमार (पटना), अंकित कुमार (पटना), गौरव राज (पटना), अगस्त्या प्रताप (नालंदा), मोनू कुमार (सारण), राजीव रंजन (सारण), विजय कुमार (पटना), प्रमोद कुमार (पटना), अनीस कुमार (पटना), सौरभ कृष्णा (पटना), गौरव कुमार (पटना), हर्ष राज (नालंदा), आर्यन राज (पटना), वसीम राजा (पटना), तुषार कुमार (मुजफ्फरपुर), प्रशांत कुमार गौरव (मुजफ्फरपुर), आदित्य कुमार (पटना), एएस गौरव (नालंदा), उमंग कुमार सिंह (सारण), अंकित कुमार (सारण), सूजल राज (पटना)।

महिला वर्ग
आरोही राज (पटना), वर्षा सागर (पटना), जागृति श्रीवास्तव (पटना), प्रिंसी कुमारी (पटना), शिवली कुमारी रंजन (पटना), निभा कुमारी (सारण), रुपा कुमारी (मुजफ्फरपुर), दीपा कुमारी (मुजफ्फरपुर), शिखा सोनिया (मुजफ्फरपुर), पूजा कुमारी (सारण), स्वीटी सिंह (पटना), श्रेया रमेश (पटना), अनुष्का मिश्रा (पटना), अभिलाषा (मुजफ्फरपुर), ज्योति कुमारी (पटना), चंदा कुमारी (पटना), रेशमा कुमारी (सारण), अभिलाषा कुमारी (पटना), निभा कुमारी (सारण), गुड़िया कुमारी (सारण), अंजलि कुमारी (पटना), अनुजा कुमारी (सारण)।

Recent Articles

Subscribe Now
Do you want to subscribe to our newsletter?

Fill this form to get mails from us.