पटना। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (बीसीए) द्वारा पटना जिला में क्रिकेट संचालन के लिए गठित तदर्थ समिति द्वारा पटना सिटी के मनोज कमलिया स्टेडियम में पटना जिला अंडर-19 बालक टीम का सेलेक्शन ट्रायल प्रारम्भ हुआ। ट्रायल का विधिवत उद्घाटन पूर्व क्रिकेटर और समाजसेवी श्री शशि शेखर रस्तोगी, अंजनी मिश्र, तदर्थ समिति के संयोजक राजेश कुमार और सदस्य रहबर आब्दीन ने सम्मिलित रूप से किया।
इस अवसर पर मुख्य चयनकर्ता मनोज कुमार, राजीव शेखर, संजय कुमार, ट्रायल संयोजक रणधीर कुमार, जैगुआर क्रिकेट अकादमी के अध्यक्ष कन्हैया यादव समेत कई वरिष्ठ नागरिक एवं पूर्व खिलाड़ी मौजूद थे। वहीं इस मौके पर पूर्व क्रिकेटर एवं कोच राजेश चौधरी भी उपस्थित रहे और उदयीमान खिलाड़ियों को महत्वपूर्ण सुझाव दिए।
आज सेलेक्शन ट्रायल में कुल 120 खिलाड़ी शामिल थे जबकि कई खिलाड़ी बोर्ड एग्जाम्स की वजह से कल अपनी उपस्तिथि दर्ज कराएंगे। राजेश कुमार ने बताया कि इस सेलेक्शन ट्रायल के उपरांत चार टीमें गठित की जाएँगी, जिनके बीच ट्रायल मैच कराया जायेगा और उसी प्रदर्शन के आधार पर जिला टीम का चयन किया जायेगा। कल ट्रायल का दूसरा दिन है, सभी खिलाड़िओं को 10 बजे रिपोर्ट करना होगा।