Search
Close this search box.

KRIDA NEWS

गोपालगंज जिला क्रिकेट संघ के पूर्व अध्यक्ष के निधन पर बीसीए सचिव ने दी श्रद्धांजलि

पटना। गोपालगंज जिला क्रिकेट संघ के पूर्व अध्यक्ष टुन्ना गिरी  आज राजधानी पटना के मेदांता अस्पताल में अंतिम सांस ली और उनका आकस्मिक निधन हो गया जहां पर पीड़ित परिवार का रो – रो कर बुरा हाल बना हुआ है। इस दुःख के समय में बिहार क्रिकेट संघ के मानद सचिव अमित कुमार, बीसीएल के संयोजक ओमप्रकाश तिवारी, क्रिकेट एडवाइजरी कमिटी के संयोजक सह बीसीए के पूर्व  कोषाध्यक्ष राम कुमार एवं टूर्नामेंट कमेटी के पूर्व चेयरमैन संजय सिंह ने राजधानी पटना के मेदांता हॉस्पिटल पहुंचे और उनके पार्थिव शरीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उनके परिवार को सांत्वना दी।

वहीं बीसीए सचिव अमित कुमार ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा की यह बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के लिए अपूरणीय क्षति है और जो योगदान इन्होंने अपने जीवन काल में बिहार क्रिकेट एसोसिएशन व गोपालगंज जिला क्रिकेट संघ में दिया उसके लिए मैं और पूरा बीसीए परिवार ऋणी है। उनके आकस्मिक निधन पर ईश्वर से कामना करता हूं कि पुण्य आत्मा को अपने चरणों में स्थान देकर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें साथ हीं साथ पीड़ित परिवार के हर सदस्य को इस ह्रदय विदारक घटना एवं मृत्यु लोक में जीवन की कठोर सच्चाई को सहने की असीम शक्ति प्रदान करें। बीसीए परिवार इस दुःख की बेला में पीड़ित परिवार के साथ मजबूती के साथ खड़ा रहेगा। 

वहीं क्रिकेट लीग के संयोजक ओमप्रकाश तिवारी ने शोक व्यक्त करते हुए कहा की टुन्ना गिरी जी से मेरा व्यक्तिगत संबंध रहा है और काफी नजदीक से इनके कार्यों को मैंने देखा है इनके आकस्मिक निधन से मेरा व्यक्तिगत और सामाजिक क्षति हुई है जो अपूरणीय है। ईश्वर इनकी आत्मा की शांति प्रदान करें और इनके परिवार के सभी सदस्यों में दुःख सहने की असीम शक्ति भी प्रदान करें। 

इस दुखद घटना पर बीसीए के नवनिर्वाचित जिला संघों के प्रतिनिधि ओम प्रकाश जयसवाल,क्रिकेट एडवाइजरी कमिटी के चेयरमैन सह पूर्व बीसीए सचिव अजय नारायण शर्मा, पूर्व बीसीए सचिव रविशंकर प्रसाद सिंह, पूर्व बीसीए कोषाध्यक्ष आनंद कुमार, प्रवीण कुमार,खगड़िया जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष सह परबत्ता विधायक डॉ. संजीव कुमार, टूर्नामेंट कमिटी के चेयरमैन विजय नारायण चुन्नू, सम्मानित सदस्य संजय कुमार सिंह उर्फ चुन्नू, हरिओम झा,संयोजक सौरव चक्रवर्ती, बीसीए के जीएम लॉजिस्टिक धर्मवीर पटवर्धन, बीसीए प्रवक्ता कृष्णा पटेल सहित रोहित शर्मा ने गोपालगंज जिला क्रिकेट संघ के पूर्व अध्यक्ष टुन्ना गिरी जी के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए पुण्य आत्मा को अपने चरणों में स्थान देकर शांति प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की साथ हीं साथ जिला प्रतिनिधि ओम प्रकाश जयसवाल ने पीड़ित परिवार से फोनी वार्ता कर दुःख सहने के लिए हिम्मत बढ़ाया।

Read More

BCA U-23: नालंदा ने बनाया रिकॉर्ड, शेखपुरा को 273 रनों के विशाल अंतर से हराया

नवादा: लौंद हाई स्कूल खेल मैदान में रविवार को बिहार क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित डोमेस्टिक मेंस अंडर-23 वनडे क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन मुकाबले में नालंदा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए शेखपुरा को 273 रनों के विशाल अंतर से हराकर नया रिकॉर्ड बनाया।

टॉस जीतकर शेखपुरा ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। नालंदा ने 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 332 रन बनाए। टीम की ओर से गौतम कुमार (75 रन) और लव कुमार (70 रन) ने शानदार अर्धशतक जड़े। आदित्य (45 रन), नमन गौरव (38 रन), राजीव रंजन (35 रन), कुश (30 रन) और सिद्धार्थ (11 रन) ने भी उपयोगी पारियां खेलीं।शेखपुरा के लिए आर्यस अमन ने 10 ओवर में 64 रन देकर 3 विकेट झटके।

शेखपुरा की पारी ताश के पत्तों की तरह बिखरी

332 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी शेखपुरा की टीम सिर्फ 11.1 ओवर में 59 रन पर सिमट गई। टीम के लिए सचिन (12 रन) और सूरज विजय (10 रन) ही दहाई का आंकड़ा पार कर सके।

नालंदा के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। कुंदन कुमार ने 6 रन देकर 4 विकेट, आदित्य राज ने 16 रन देकर 3 विकेट, और फैज़ान अख्तर ने 5 रन देकर 2 विकेट हासिल किए।

आदित्य राज बने ‘मैन ऑफ द मैच’

अपने ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर नालंदा के आदित्य राज को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

इस ऐतिहासिक जीत पर नालंदा जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार, उपाध्यक्ष अजय कुमार, सचिव गोपाल सिंह, पूर्व सचिव सय्यद जावेद इकबाल, कोषाध्यक्ष मनोरंजन कुमार, संयुक्त सचिव संजीव कुमार सहित संघ के अन्य पदाधिकारियों ने नालंदा टीम को बधाई दी।

Read More

गया जिला अंडर-23 क्रिकेट टीम घोषित, वहाब के नेतृत्व में नवादा के लिए टीम हुई रवाना

गया जिला क्रिकेट संघ द्वारा अंडर-23 आयु वर्ग की जिला टीम को अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए आज नवादा रवाना किया गया। टूर्नामेंट के तहत पहला मुकाबला गया और नालंदा के बीच 50 ओवरों का होगा, जो कल नवादा क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा।

गया टीम की कप्तानी वहाब राजा को सौंपी गई है, जबकि उप-कप्तान की जिम्मेदारी मयंक पांडे निभाएंगे। गया जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष पुलस्कार सिंह और सचिव असद शाहीन ने टीम के खिलाड़ियों को टूर्नामेंट के लिए कलर ड्रेस प्रदान कर सम्मानित किया और शानदार प्रदर्शन व जीत की उम्मीद जताई।

गया जिला अंडर-23 क्रिकेट टीम

वहाब राजा (कप्तान), मयंक पांडे (उप-कप्तान), नीरज कुमार, राहुल कुमार भारती, मो. कौसर इमाम, प्रवीण रॉय, चंद्र प्रकाश, रोहित सिंह राजपूत, उज्जवल कुमार,  मो. उसामा खान, आर्यन रंजन, ऋषि राज, मुकेश रामाधिन दुबे, युवराज सिंह, प्रभाकर कुमार दुबे, राजीव रोहित शर्मा, आदर्श कुमार

स्टैंडबाई: उत्कल कुमार, आयुष कुमार, निशांत कुमार निराला, मो. हमजा, शिवम राज। कोच: शुभम कुमार, टीम मैनेजर: दिलीप कुमार शर्मा।

इस अवसर पर जिला क्रिकेट संघ के ऑब्जर्वर प्रियंका कुमार, मंगल कुमार, राजेश कुमार, रोहित कुमार, अबूजर पठान, उप सचिव अशोक, उपाध्यक्ष दिवेश आनंद और कोषाध्यक्ष अरविंद कुमार तिवारी उपस्थित रहे। टीम के कोच शुभम कुमार और मैनेजर दिलीप कुमार शर्मा हैं, जो खिलाड़ियों को इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट में मार्गदर्शन देंगे।

गया जिला क्रिकेट संघ ने पूरी टीम को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दीं और उम्मीद जताई कि खिलाड़ी जिले का नाम रोशन करेंगे।

Read More

लक्ष्मण सिंह स्मृति अंडर-15 अंतर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट अब 20 मार्च से पटना में, तैयारी अंतिम चरण में

पटना, 16 मार्च। आगामी 20 मार्च से कृष्णा क्रिकेट ग्राउंड (खेमनीचक, पटना) में सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के तत्वावधान में आयोजित होने वाले लक्ष्मण सिंह मेमोरियल अंडर-15 अंतर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट की तैयारियां अंतिम चरण में हैं।

यह जानकारी देते हुए सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के संस्थापक संतोष तिवारी ने बताया कि पहले यह प्रतियोगिता 18 मार्च से शुरू होनी थी पर भाग लेने वाली टीमों के प्रबंधकों के आग्रह पर इसकी तिथि विस्तारित कर 20 मार्च की गई है।

फाउंडेशन के महासचिव सह आयोजन सचिव नवीन कुमार बताया कि इस आयोजन में 24 टीमों को भाग लेने की अनुमति दी जायेगी। उन्होंने कहा कि 24 से ज्यादा इंट्री आने के बाद लॉटरी के जरिए टीमों का चयन किया जायेगा। सभी मैच नॉक आउट आधार पर 25-25 ओवरों के खेले जायेंगे।

उन्होंने कहा कि इस आयोजन में पुरस्कारों की बरसात होगी। विजेता व उपविजेता टीमों को ट्रॉफी समेत कई आकर्षक पुरस्कार दिये जायेंगे। प्रतिदिन मैन ऑफ द मैच, बेस्ट बैट्समैन, बेस्ट बॉलर, बेस्ट विकेटकीपर, मैन ऑफ द टूर्नामेंट समेत कई अन्य पुरस्कार भी दिये जायेंगे। प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाली टीमें संतोष तिवारी से 9386962380 पर संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता ममें खेलने हेतू आयु प्रमाण पत्र और आधार कार्ड साथ लाना होगा।

Read More

सिद्धार्थ की कप्तानी में नालंदा अंडर-23 टीम घोषित, 17 को होगा शेखपुरा से मुकाबला

बिहार क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित 2024-25 सत्र के घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट के तहत मगध जोन अंडर-23 वनडे इंटर-डिस्ट्रिक्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस टूर्नामेंट के तहत 17 मार्च 2025 को नवादा के लौंद खेल मैदान में शेखपुरा और नालंदा के बीच मुकाबला खेला जाएगा। इस महत्वपूर्ण मैच के लिए नालंदा अंडर-23 टीम की घोषणा कर दी गई है, जिसमें 16 सदस्यीय टीम और कोच का चयन किया गया है। टीम नवादा के लिए प्रस्थान कर चुकी है।

सिद्धार्थ को कप्तानी, नमन को उपकप्तानी की जिम्मेदारी

टीम की कमान सिद्धार्थ कुमार को सौंपी गई है, जबकि नमन गौरव उपकप्तान की भूमिका निभाएंगे। टीम में कई प्रतिभाशाली युवा क्रिकेटरों को मौका दिया गया है, जो अपने प्रदर्शन से टीम को जीत दिलाने का प्रयास करेंगे।

  1. सिद्धार्थ कुमार (कप्तान)
  2. नमन गौरव (उपकप्तान)
  3. अर्णव किशोर
  4. गौतम कुमार
  5. लव कुमार
  6. कुश कुमार
  7. राजीव रंजन
  8. दिव्यांश राज
  9. कुमार नीरज
  10. अमृतांशु राज
  11. प्रिंस राज
  12. आदित्य राज
  13. फैज़ान अख्तर
  14. हर्षित राज
  15. कुंदन कुमार
  16. अगस्तया प्रताप

कोच: अखिलेश कुमार

इसके अतिरिक्त, 10 खिलाड़ियों को सुरक्षित खिलाड़ी के रूप में रखा गया है, जिनमें ए. एस. गौरव, अंकित कुमार, चंद्रशेखर, क्षितिज प्रियदर्शी, संस्कार राज, आदर्श, रामवर्धन, विनीत, लक्ष प्रकाश, राजीव, ब्रजेश और शेष कुमार शामिल हैं।

संघ के पदाधिकारियों ने दी शुभकामनाएं

टीम के ऐलान के मौके पर नालंदा जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार, उपाध्यक्ष अजय कुमार, सचिव गोपाल सिंह, कोषाध्यक्ष मनोरंजन कुमार, संयुक्त सचिव संजीव कुमार, पूर्व सचिव सय्यद जावेद इकबाल सहित अन्य पदाधिकारियों – संतोष पांडेय, विजय प्रकाश पिन्नू, हैदर अली, मनीष, अंकित और परवेज मुस्तफा ने टीम को शुभकामनाएं दीं।

टीम के सचिव गोपाल कुमार सिंह ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए उम्मीद जताई कि नालंदा की टीम शानदार प्रदर्शन करेगी और विजयी होकर लौटेगी।

Recent Articles

Subscribe Now
Do you want to subscribe to our newsletter?

Fill this form to get mails from us.