गया: गया जिला अंडर 19 टीम के खिलाड़ियों के चयन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। सोमवार को सभी 25 खिलाड़ियों के नामों की घोषणा की गई। संघ के चयनकर्ता असद शाहीन ने बताया कि खिलाड़ियों के चयन के लिए सर्वप्रथम चयन मैच की प्रक्रिया हुई। चार टीमों में खिलाड़ियों को बांट मैच हुए। मैच के बाद गया जिला अंडर 19 टीम का चयन कर लिया गया है।
इस टीम में रौशन गुप्ता, अभिजीत कुमार, अभिषेक रहाणे, अमन कुमार, सौरव कुमार, विशाल कुमार, उज्जवल यादव, रोहित साहा, रोहित कुमार, प्रवीण रॉय अंकित सिप्ले, सुभल यादव, विपिन कुमार, रिशि राज, अभिजीत कुमार वर्मा, मोहित कौशिक, राहुल कुमार यादव, रंजीत कुमार, रोहित की सूची सिंह राजपुत, आर्यन रंजन, प्रिंस कुमार आर्या, उज्जवल कुमार, हर्ष कुमार, सन्नी कुमार, प्रियरंजन कुमार शामिल है। इनके अलावे स्टैंड बाय में मनीष कुमार, वहाब राजा, राहुल कुमार भारती, छट कुमार, स्वेतक कुमार खिलाड़ी को रखा गए है।
अंडर 19 टीम के चयन के बाद सभी ने खिलाड़ियों को बधाई दी और आने वाले टूर्नामेंट में उम्दा खेल का प्रदर्शन करते हुए जिले का नाम रौशन करने को कहा। चयनित खिलाड़ियों सूची बिहार क्रिकेट एसोसिएशन को भी भेज दी गई है। इस मौके पर गया जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष पुलष्कर सिंह, उप सचिव अशोक यादव, उपाध्यक्ष देवेश आनंद, कोषाध्यक्ष अरविंद्र कुमार तिवारी आदि मौजूद थे।