पटना। लालमति देवी स्कूल व लक्ष्य सीसी ने अपने—अपने मैच जीतकर कुसुमराज मनीअम गोल्ड कप अंडर—17 अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में प्रवेश किया.
स्थानीय जीएसी मैदान पर डॉ राजदेव शमा्र मेमोरियल ट्रस्ट की ओर से आयोजित इस टूर्नामेंट का पहला मैच बसावन पार्क को लालमति देवी स्कूल ने 28 रन के स्कोर से हराकर अपने नाम किया. मैच के मैन आफ द मैच लालमति देवी स्कूल के शिवम (नाबाद 37 रन व 2 विकेट) को नवीन कुमार ने प्रदान किया.
वहीं दूसरे मैच में लर्निंग स्कूल आफ क्रिकेट को लक्ष्य सीसी ने अनिरुद्ध (23 रन पर 7 विकेट) के घातक गेंदबाजी की बदौलत 38 रन से हराया. विजेता टीम के अनिरुद्ध को वरिष्ठ क्रिकेटर सौरभ चक्रवर्ती ने मैन आफ द मैच का पुरस्कार दिया.
इससे पहले रंगारंग कार्यक्रम के बीच प्रतियोगिता का शुभारंभ ट्रस्ट के चैयरमैन अमरेंद्र कुमार अमरेश, कुसुमराज मनीअम पब्लिक स्कूल के एकेडमिक डायरेक्टर दयानंद शर्मा, एडविन अरूण कुमार सिंह ने 101 गुब्बारा उड़ाकर किया. अतिथियों का स्वागत नवीन कुमार ने किया. धन्यवाद ज्ञापन आयोजन सचिव संतोष तिवारी ने किया. आज के मैच के अंपायर बैजनाथ प्रसाद व राजेश रंजन व स्कोरर राजकुमार रहे.
संक्षिप्त स्कोर
लालमति देवी हाईस्कूल: 25 ओवर में 7 विकेट पर 187 रन , दीपू 50, शिवम नाबाद 37, शशि 22, अविरोक 22, विकेट— दीपक 2/19, रोहित 2/49
बसावन पार्क: 25 ओवर में 8 विकेट पर 159 रन, यश प्रताप 70, विक्की 25, अंकित 13, मनी 11, विकेट: हरिओम 3/22, शिवम 2/38, सुमित 1/29
लक्ष्य सीसी: 22.3 ओवर में 131 पर आलआउट, मनीष 34, सौरभ 48, अतिरिक्त 27, दिव्यांशु 31, विकेट—रवि 3/19.
लर्निग स्कूल आफ क्रिकेट: 15.1 ओवर में 93 रन पर आलआउट, रवि 43, कन्हैया 24, विकेट: अनिरुद्ध 7/23, समीर 2/18.