पटना। स्थानीय जीएसी ग्राउंड पर चल रही कुसुमराज मनीअम गोल्ड कप अंडर-17 अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल में एसकेपी क्रिकेट एकेडमी की भिड़ंत लक्ष्य क्रिकेट एकेडमी से होगी।
शनिवार को खेले गए पहले सेमीफाइनल में एसकेपी क्रिकेट एकेडमी ने लालमति देवी हाईस्कूल को 6 विकेट से पराजित किया। दूसरे सेमीफाइनल में लक्ष्य क्रिकेट एकेडमी से स्टेट कोचिंग सेंटर को सुपर ओवर में हराया। विजेता टीम के सूरज (एसकेपी) और समीर (लक्ष्य क्रिकेट एकेडमी) को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
आयोजन सचिव संतोष तिवारी ने बताया कि फाइनल मुकाबला सोमवार को सुबह 7.30 बजे से खेला जायेगा। पुरस्कार वितरण 11.30 होगा।
पहले सेमीफाइनल में लालमति देवी हाईस्कूल ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करते हुए 25 ओवर में 8 विकेट पर 93 रन बनाये। जवाब में एसकेपी क्रिकेट एकेडमी की टीम 17.5 ओवर में चार विकेट पर 94 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया।
दूसरे मैच में लक्ष्य क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करते हुए 25 ओवर में सात विकेट पर 132 रन बनाये। जवाब में निर्धारित 25 ओवर में स्टेट कोचिंग सेंटर ने 8 विकेट पर 132 रन बना कर मैच को टाई करा दिया। इसके बाद सुपर ओवर में स्टेट कोचिंग सेंटर कोई रन बना पाया और लक्ष्य क्रिकेट एकेडमी ने 1 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया।
संक्षिप्त स्कोर
लालमति देवी हाईस्कूल : 25 ओवर में 8 विकेट पर 93 रन शशि 29, प्रतीक 14, अतिरिक्त 17, प्रकाश 2/18, सूरज 2/27, रोहित 2/17, दीपक 1/8, भास्कर 1/10
एसकेपी : 17.5 ओवर में चार विकेट पर 94 रन, सूरज 38,प्रिंस 14, रवि 12,अतिरिक्त 23, हरिओम 1/24, शिवम 1/20, अभिषेक 1/19, तिलक 1/14
दूसरा सेमीफाइनल
लक्ष्य क्रिकेट एकेडमी : 25 ओवर में सात विकेट 132 रन, अनिरुद्ध 67, सौरभ 13, अतिरिक्त 20, सुनील 2/7, अंकित 2/18, निशु 1/17, रिशु 1/20, अखिल 1/38
स्टेट कोचिंग सेंटर : 25 ओवर में 8 विकेट पर 132 रन आदित्य 43, मंजीत 40, अतिरिक्त 18, समीर 5/11, महाशंकर 1/20, रन आउट-2