पटना, 10 मार्च। टर्निग प्वायंट द्वारा आगामी 22 मार्च से आयोजित होने वाली कासा पिकोला स्कूल क्रिकेट लीग अंडर-15 में भाग लेने वाली चार टीमों के प्लेयरों का लिस्ट जारी कर दी गई है। यह जानकारी आयोजन अघ्यक्ष सह मेजबान टर्निग प्वायंट के एमडी विजय शर्मा ने दी। श्री शर्मा ने कहा कि इस लीग में कुल 12 टीमें हिस्सा लेंगी।
टीमों के प्लेयरों के नाम इस प्रकार हैं-
गीता फाइटर्स : मणि कुमार, आर्यन कुमार, विराज, अनिकेत कुमार, सैयदुर रहमान, दिव्यांश राज, कुणाल कुमार सिंह, पवन कुमार, नीतीश कुमार सिंह, स्पर्श सिंह, प्रिंस सोनी, नितिन कुमार, सूजल केशरी।
संस्कृति दबंग : करण कुमार, निलेश संस्कृति, सुजल कुमार, अनुराग कौशल, रौशन कुमार, विवेक, प्रेयांश राज, प्रिंस कुमार, नवेल सैयद उर रहमान, अमन आर्या, श्रेयांश राज, विशाल कुमार, आर्या वीर कुशवाहा।
मानव रचना लायंस : आयुष पटेल, अजीत कुमार, रुद्रा प्रताप सिंह, श्रवण कुमार, अभिमन्यु कुमार, विराट शर्मा, आर्यन सिंह, सौरभ राज,चंदन राज, निखिल कुमार सिंह, देव्यांश कुमार शर्मा, अनिकेत कुमार, प्रताप कुमार।
जेबीआईटी चेंजर्स : उज्ज्वल राज, प्रतीक सिन्हा, दक्ष राज, सुनील कुमार, प्रिंस कुमार, अयान घोष, राजवीर, आदित्य राज, आशीष गुप्ता, अर्श इवान, शुभम कुमार, राजवीर सिंह, आर्यन राज।