पटना। टर्निंग प्वायंट के तत्वावधान में आगामी 22 मार्च से कृष्णा क्रिकेट स्टेडियम, कछुआरा (खेमनीचक) पर आयोजित होने जा रही कासा पिकोला स्कूल क्रिकेट लीग अंडर-15 के कार्यक्रमों की घोषणा कर दी गई है। यह जानकारी टर्निंग प्वायंट के निदेशक विजय शर्मा ने दी।
उन्होंने इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाली 12 टीमों को कुल चार ग्रुपों में बांटा गया है। मैच लीग कम नॉकआउट पर खेले जायेंगे। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता के मैच संयोजक सुमित शर्मा की देखरेख में खेला जायेगा। साथ ही सरदार पटेल Sports Foundation द्वारा तकनीकी सहयोग लिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि टीमों का गठन सेलेक्शन ट्रायल के बाद किया गया है। सभी टीमों की घोषणा कर कर दी गई है।
मैच के लिए ग्राउंड स्तर पर तैयारी शुरू कर दी गई है। उद्घाटन समारोह को भव्य बनाने के लिए हर तरह से तैयारी की जा रही है। ग्राउंड को पूरी तरह से सजाया जा रहा है।
टीमों का बंटवारा
पूल ‘क’ : जीएनआईओटी ब्लास्टर, रुंगटा वारियर्स, आरआईटी चैंपियंस
पूल ‘ख’ : डीबीयू बांबर्स,एचआईटी नाइटराइडर्स, मानव रचना लायंस
पूल ‘ग’ : ऑक्सफोर्ड सुपर किंग्स, बीबीआईटी थंडरबोल्ट, जेबीआईटी चैंजर्स
पूल ‘घ‘ : गीता फाइटर, संस्कृति दबंग, जेआईएस जाबांज।
मैचों के कार्यक्रम
22 मार्च : जीएनआईओटी ब्लास्टर बनाम रुंगटा वारियर्स (सुबह 8 बजे से)
ऑक्सफोर्ड सुपर किंग्स बनाम बीबीआईटी थंडरबोल्ट (10.30 बजे से)
23 मार्च : बीबीआईटी थंडरबोल्ट बनाम जेबीआईटी चेंजर्स (सुबह 8 बजे से)
जीएनआईओटी ब्लास्टर बनाम आरआईटी चैंपियन (10.30 बजे से)
24 मार्च : आरआईटी चैंपियंस बनाम रुंगटा वारियर्स (सुबह 8 बजे से)
जेबीआईटी चेंजर्स बनाम ऑक्सफोर्ड सुपर किंग्स (10.30 बजे से)
25 मार्च : डीबीयू बांबर्स बनाम एचआईटी नाइटराइडर्स (सुबह 8 बजे से)
गीता फाइटर बनाम जेआईएस जाबांज (10.30 बजे से)
26 मार्च : मानव रचना लायंस बनाम एचआईटी नाइटराइडर्स (सुबह 8 बजे से)
गीता फाइटर्स बनाम संस्कृति दबंग (10.30 बजे से)
27 मार्च : डीबीयू बांबर्स बनाम मानव रचना लायंस (सुबह 8 बजे से)
जेआईएस जाबांज बनाम संस्कृति दबंग (10.30 बजे से)
28 मार्च : पहला सेमीफाइनल : पूल विजेता ‘क’ बनाम पूल विजेता ‘ग’ (सुबह 8 बजे से)
दूसरा सेमीफाइनल : पूल विजेता ‘ख’ बनाम पूल विजेता ‘घ’ (10.30 बजे से)
29 मार्च : फाइनल