पटना, 20 मार्च। टर्निग प्वायंट द्वारा आगामी 22 मार्च से कृष्णा स्टेडियम, खेमनीचक में आयोजित होने वाली कासा पिकोला स्कूल क्रिकेट लीग अंडर-15 की तैयारी अंतिम चरण में है। यह जानकारी देते हुए आयोजन अघ्यक्ष सह मेजबान टर्निग प्वायंट के एमडी विजय शर्मा ने बताया कि टूर्नामेंट का उद्घाटन समारोह आकर्षक होगा।
उन्होंने कहा कि मैच के दौरान निर्मल काया फिजियोथेरेपी एंड स्पोर्ट रिहैबिलिटेशन सेंटर, पटना के फीजियो की व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि अबतक 8 टीमों के प्लेयरों के लिस्ट जारी कर दिये गए हैं। शेष चार टीमों को भी घोषित कर दिया गया है। शर्मा ने कहा कि इस लीग में कुल 12 टीमें हिस्सा लेंगी।
आरआईटी चैंपियंस : अखिल प्रताप सिंह, अभ्युदय सिंह, अभिषेक कुमार, अंकित कुमार, शिवम कुमार, हरिओम शर्मा, उत्कर्ष सिन्हा, हर्ष वर्मा, शिवम प्रकाश, प्रिंस राज, प्रतीक भूषण, आकाश कुमार केसरी, आयुष झा।
रुंगटा वारियर्स : शब्द कुमार, मंजीत कुमार, प्रखर ज्ञान, अमर्त्य आशीष, प्रिंस साहनी, मोहित झा, यशवर्धन राज, कुणाल गिरि, अभिजीत राज, श्रवण कुमार, आयुष बसोतिया, अयांश अवि, मोहम्मद फराज हुसैन।
जीएनआईओटी ब्लास्टर : दीपु कुमार, सन्यम शेखर, सुमित कुमार पटेल, सुधांशु यादव, अमृत कमल,आरव झा, शाश्वत राज, आर्यन कुमार मेहता, पीयूष कुमार प्रतीक, विनय कुमार, रणवीर कुमार, आर्यन कुमार, पीयूष कुमार।