Search
Close this search box.

KRIDA NEWS

कासा पिकोला स्कूल क्रिकेट लीग अंडर-15 का शानदार आगाज कल 22 मार्च को

पटना, 21 मार्च। टर्निग प्वायंट द्वारा 22 मार्च यानी बुधवार से स्थानीय कृष्णा स्टेडियम, खेमनीचक में आयोजित होने वाली कासा पिकोला स्कूल क्रिकेट लीग अंडर-15 की शानदार शुरुआत होगी। इस लीग की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।  

यह जानकारी देते हुए आयोजन अघ्यक्ष सह मेजबान टर्निग प्वायंट के एमडी विजय शर्मा ने बताया कि टूर्नामेंट का उद्घाटन समारोह आकर्षक होगा। उन्होंने बताया कि उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि बिहार प्लेयर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष मृत्युंजय तिवारी होंगे। इस मौके पर भाजपा खेल प्रकोष्ठ के संयोजक सतीश राजू, समाजसेवी राजशेखर, डॉ राजदेव शर्मा मेमोरियल ट्रस्ट के चेयरमैन डॉ अमरेंद्र कुमार अमरेश, अर्थ पब्लिक स्कूल के निदेशक भूषण कुमार सिंह, जेनिथ कामर्स के डॉ सुनील कुमार सिंह,वीटेक कंप्यूटर एजुकेशन के निदेशक रोनित नारायण विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे।


उन्होंने कहा कि लीग के पंजीयन हेतू पटना जिला क्रिकेट संघ को आवेदन दे दिया गया है। 

लीग के संयोजक सुमित शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता का उद्घाटन मुकाबला जीएनआईओटी ब्लास्टर बनाम रुंगटा वारियर्स के बीच सुबह 8 बजे से खेला जायेगा। 22 मार्च को दूसरा मुकाबला ऑक्सफोर्ड सुपर किंग्स बनाम बीबीआईटी थंडरबोल्ट के बीच खेला जायेगा। 

उन्होंने बताया कि इस लीग में कुल 12 टीमें हिस्सा ले रही हैं। इन्हें चार ग्रुपों में बांटा गया है। प्रत्येक टीम को दो-दो मैच मिलेंगे। ग्रुप की टॉप टीम सेमीफाइनल में प्रवेश करेगी।

Read More

यशस्वी शुक्ला की तूफानी पारी से सवेरा बिहार की टीम सेमीफाइनल में पहुंची

पश्चिम बंगाल: सातवें डीआरएम कप क्रिकेट टूर्नामेंट में सवेरा बिहार पटना ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। यशस्वी शुक्ला की धमाकेदार पारी (34 गेंदों में 94 रन) की बदौलत सवेरा बिहार ने आरसीए वेस्ट बंगाल को 10 ओवर में ही मात देकर अपनी जगह पक्की की। 

आद्रा में खेले गए इस मुकाबले में सवेरा बिहार पटना ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। आरसीए वेस्ट बंगाल ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 138 रन बनाए। आरसीए की ओर से मोहम्मद जुल्फिकार अली ने 33 रन, आतिफ खान ने 24 रन, और धनंजय राज ने 23 रन का योगदान दिया। सवेरा बिहार की ओर से मोनू, प्रखर ज्ञान और रोशन ऋषभ ने 2-2 विकेट झटके।

जवाब में सवेरा बिहार की टीम ने महज 10 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। यशस्वी शुक्ला ने मात्र 34 गेंदों में 10 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 94 रन की तूफानी पारी खेली। उनके साथ सूर्य प्रकाश ने 19 रन और अनिकेत ने नाबाद 12 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई।

यशस्वी शुक्ला को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए “मैन ऑफ द मैच” का पुरस्कार दिया गया। सवेरा बिहार का सेमीफाइनल मुकाबला 1 फरवरी को खेला जाएगा।

पिछले मुकाबले में भी रहा शानदार प्रदर्शन

इससे पहले, सवेरा बिहार ने बनारस की टीम को हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई थी। उस मैच में प्रखर ज्ञान ने 70 रनों की शानदार पारी खेली थी, जबकि रोशन और अमरेंद्र ने 3-3 विकेट लेकर टीम को जीत दिलाई थी। यह जानकारी सवेरा कैंसर हॉस्पिटल के कोच पंकज मिश्रा ने दी।

Read More

बिहार दिव्यांग क्रिकेट टीम नेशनल टूर्नामेंट के लिए पहुंची आगरा, उत्तर प्रदेश से आज होगी भिड़ंत

पटना: बिहार दिव्यांग क्रिकेट डेवलपमेंट एसोसिएशन की टीम “स्वर्गीय श्री देवी राम चौधरी मेमोरियल दिव्यांग क्रिकेट टूर्नामेंट” में हिस्सा लेने के लिए उत्तर प्रदेश आगरा पहुंच गई है। यह टूर्नामेंट 28 जनवरी 2025 से 31 जनवरी 2025 तक उत्तर प्रदेश के आगरा स्थित जेबी क्रिकेट ग्राउंड, बमरौली कटरा में आयोजित किया जा रहा है।

बिहार टीम का नेतृत्व कप्तान धर्मेंद्र कुमार करेंगे, जबकि टीम में विकेटकीपर अनंत पांडेय भी शामिल हैं। अन्य प्रमुख खिलाड़ियों में श्यामजी पांडेय (उप-कप्तान), मनोज कुमार, अजय कुमार, जितेंद्र कुमार, और मुकेश कुमार शामिल हैं।

बिहार के मैच का कार्यक्रम

  • 28 जनवरी 2025: बिहार का पहला मुकाबला उत्तर प्रदेश के खिलाफ होगा।
  • 29 जनवरी 2025: बिहार का दूसरा मुकाबला जम्मू-कश्मीर के साथ होगा।
  • 30 जनवरी 2025: बिहार टीम का तीसरा मैच मध्य प्रदेश के साथ खेला जाएगा।

बिहार दिव्यांग क्रिकेट टीम इस प्रकार है:

  • 1. धर्मेंद्र कुमार (कप्तान)
  • 2. श्यामजी पांडेय (उप-कप्तान)
  • 3. अमन कुमार
  • 4. दीपु कुमार
  • 5. अनंत पांडेय (विकेटकीपर)
  • 6. अंकित कुमार
  • 7. मनोज कुमार
  • 8. अजय कुमार
  • 9. जितेंद्र कुमार
  • 10. धर्मेंद्र साह
  • 11. मुकेश कुमार
  • 12. संतोष कुमार

टूर्नामेंट की जानकारी

यह टूर्नामेंट दिव्यांग खिलाड़ियों के लिए एक बड़ा मंच प्रदान करता है, जिसमें विभिन्न राज्यों की टीमें हिस्सा ले रही हैं। फाइनल मुकाबला 31 जनवरी 2025 को खेला जाएगा। बिहार टीम के खिलाड़ियों ने इस टूर्नामेंट के लिए कड़ी मेहनत और अभ्यास किया है।

बिहार टीम को सचिव दी शुभकामनाएं

बिहार दिव्यांग क्रिकेट डेवलपमेंट एसोसिएशन के सचिव उज्जवल कुमार सिन्हा ने बिहार टीम को स्वर्गीय श्री देवी राम चौधरी मेमोरियल दिव्यांग क्रिकेट टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए शुभकामनाएं और बधाई दी है। उन्होंने कहा, “यह गर्व का क्षण है कि हमारी टीम इस नेशनल टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही है। मुझे पूरा विश्वास है कि हमारे खिलाड़ी अपने प्रदर्शन से बिहार का नाम रौशन करेंगे। उनकी मेहनत, लगन और टीम भावना उन्हें जीत की ओर ले जाएगी।”

उन्होंने यह भी कहा कि बिहार की टीम ने कठिन परिश्रम और तैयारी के साथ इस टूर्नामेंट के लिए खुद को तैयार किया है। यह टूर्नामेंट न केवल खिलाड़ियों के लिए, बल्कि पूरे राज्य के लिए गर्व का अवसर है।

 

Read More

वीटेक चैंपियंस ट्रॉफी अंडर-15 क्रिकेट टूर्नामेंट में वारियर्स व सुपर किंग्स विजयी

पटना, 27 जनवरी। सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के तत्वावधान में सोमवार यानी 27 जनवरी को वीटेक चैंपियंस ट्रॉफी अंडर-15 क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज हुआ। पहले दिन खेले गए मुकाबले में वारियर्स और सुपर किंग्स ने जीत हासिल की। पहले मुकाबले में वारियर्स ने लायंस को 7 रन और सुपर किंग्स ने नाइटराइडर्स को 9 रन से हराया।

स्थानीय कृष्णा स्टेडियम, खेमनीचक ग्राउंड पर खेले गए पहले मुकाबले में वारियर्स ने टॉस जीत कर पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में नौ विकेट 120 रन बनाये। जवाब में लायंस की टीम 17 ओवर में 113 रन पर ऑल आउट हो गई। विजेता टीम के अमित को प्लेयर ऑफ द मैच पुरस्कार दिया गया।

दूसरे मैच में नाइटराइड्र्स ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बैटिंग करते हुए सुपर किंग्स ने 15.2 ओवर में नौ विकेट पर 134 रन बनाये। जवाब में नाइटराइडर्स की टीम 20 ओवर में 125 रन पर ऑल आउट हो गई। विजेता टीम के हिमांशु को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

संक्षिप्त स्कोर
पहला मैच
वारियर्स : 20 ओवर में नौ विकेट पर 120 रन, पवन 25, आयुष्मान 20, आकाश 2/19, प्रिथवेश 2/23
लायंस : 17 ओवर में 113 रन पर ऑल आउट युवराज 22, अमन 18,अमित 5/19, आयुष 1/7

दूसरा मैच
सुपर किंग्स : 15.2 ओवर में 9 विकेट पर 134 रन, आलोक 25, राजीव 22, प्रियांशु 20, आदित्य नारायण 3/21, विशेष 1/21
नाइटराइडर्स : 20 ओवर में 125 रन पर ऑल आउट, विनय 26, राहुल 22, ईशांत 3/26, हिमांशु 3/14

Read More

पटना में 4 फरवरी से शुरू होगा अंडर-14 स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट

पटना, 25 जनवरी। राजधानी पटना के कृष्णा क्रिकेट स्टेडियम, खेमनीचक स्थित मैदान पर आगामी 4 फरवरी से क्रिक क्रैश क्लब द्वारा आयोजित अंडर-14 स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज होने जा रहा है। यह टूर्नामेंट रेड बॉल से खेला जाएगा और खिलाड़ी सफेद ड्रेस में मैदान पर उतरेंगे। इस संबंध में जानकारी टूर्नामेंट के अध्यक्ष युवराज सिंह ने दी।

युवराज सिंह ने बताया कि टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें भाग लेंगी और मैच लीग-कम-नॉकआउट आधार पर खेले जाएंगे। हर मैच 25-25 ओवरों का होगा।

पुरस्कार और सम्मान

इस टूर्नामेंट में विजेता और उपविजेता टीमों को चमचमाती ट्रॉफी दी जाएगी। खिलाड़ियों के प्रदर्शन को सम्मानित करने के लिए व्यक्तिगत पुरस्कार भी दिए जाएंगे। इसके अलावा, हर दिन “मैन ऑफ द मैच” का पुरस्कार और टूर्नामेंट के समापन पर “मैन ऑफ द टूर्नामेंट,” “बेस्ट बैटर,” “बेस्ट बॉलर,” और “बेस्ट फील्डर” सहित अन्य पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।

टीमों के लिए संपर्क जानकारी

टूर्नामेंट में भाग लेने की इच्छुक टीमें मोबाइल नंबर 9386738315 पर संपर्क कर सकती हैं।

 

Recent Articles

Subscribe Now
Do you want to subscribe to our newsletter?

Fill this form to get mails from us.