मोहाली में आयोजित ऑल इंडिया सिविल टूर्नामेंट में बिहार सचिवालय की टीम ने पुडुचेरी को 31 रन से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। चैंपियंस क्रिकेट एकेडमी लांड्रा ग्राउंड पर खेला गए मुकाबले में बिहार ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 148 रन बनाए। जवाब में पुडुचेरी की टीम 117 रन ही बना सकी।
बिहार सचिवालय की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। बिहार की शुरुआत कुछ ज्यादा अच्छी नहीं रही। कपिल शिरसत 5 रन बनाकर चलते बने। बिहार के लिए नीरज कुमार ने 31, संजय कुमार ने 28 और विनोद ने 16 रन बनाए। जिसके सहारे बिहार ने 20 ओवर में सभी विकेट खोकर 148 रन बनाए। पुडुचेरी के लिए विनोथकुमार ने 3 और पवादैसामी ने 3 विकेट लिए।
जवाब में इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी पुडुचेरी की टीम सभी विकेट खोकर 117 रन ही बना सकी और 31 रनों से मुकाबले को गंवा दिया। पुडुचेरी के लिए सपुरुशो थानन ने 18, एन धनराज ने 17 और अमिरथलिंगम ने 21 रन बनाए। बिहार के लिए गेंदबाजी करते हुए राजकुमार देवनाथ ने 3, राहुल राज ने 2, अंशुल अग्रवाल ने 2 और मुकुल पंकज मणि ने 2 विकेट लेकर अपनी टीम को जीत दिलाई।