WPL (विमेंस प्रीमियर लीग) के टाइटल स्पॉन्सर का एलान कर दिया गया है। विमेंस प्रीमियर लीग की शुरुआत 4 मार्च से मुंबई में हो रही है। इस लीग का टाइटल स्पॉन्सर टाटा ग्रुप होगा। टाटा ग्रुप ने इसी साल आईपीएल के टाइटल स्पॉन्सर का बिड अपने नाम किया था। टाटा के टाइटल स्पॉन्सर बनने के की जानकारी बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने दी।
बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी। उन्होंने लिखा, “मुझे टाटा ग्रुप को पहले डब्ल्यूपीएल का टाइटल स्पॉन्सर घोषित करने में बहुत ख़ुशी हो रही है। मुझे विश्वास है कि उनकी सहायता से हम महिला क्रिकेट को नई ऊंचाइयों तक ले जाएंगे।
जय शाह के इस ट्वीट से ये तो पता चला कि टाटा की विमेंस प्रीमियर लीग का टाइटल स्पॉन्सर होगा। लेकिन यह डील कितने रुपयों में तय हुई है, इसका खुलासा नहीं किया गया है। बीसीसीआई से जुड़े लोगों ने बताया कि यह डील 5 सालों के लिए की गई है। अब टाटा ग्रुप इंडियन प्रीमियर लीग के साथ साथ विमेंस प्रीमियर लीग का भी टाइटल स्पॉन्सर है। यह डील कितने में हुई है इसका खुलासा भी जल्द ही हो जायेगा।