KRIDA NEWS

Learning School of Cricket की दूसरी शाखा का हुआ उद्घाटन, आधुनिक उपकरणों से सुसज्जित है यह एकेडमी

आज नए सिरे से श्रीराम खेल मैदान क्रिकेट प्रशिक्षण हेतु क्रिकेट खिलाड़ियों के लिए दानापुर स्थित सुल्तानपुर मठ के बगल में नए कलेवर के साथ Learning School of cricket की दूसरी शाखा का उद्घाटन सरदार पटेल स्पोट्स के महासचिव संतोष तिवारी द्वारा रिबन काटकर किया गया। 

उस मैदान पर खिलाड़ियों के विशेष सुविधा देने के लिए 3 सीमेंटेड विकेट, 2 टर्फ विकेट और एस्ट्रो टर्फ विकेट का भी व्यवस्था किया गया है। Learing School of cricket के डायरेक्टर नवीन कुमार ने बताया कि इस मैदान पर दूधिया रोशनी में भी प्रैक्टिस की व्यवस्था की जा रही है। जिससे खिलाड़ियों को दिन और रात दोनों समय प्रैक्टिस करने में आसानी हो। यह क्रिकेट एकेडमी आधुनिक उपकरणों से पूरी तरह से सुसज्जित है। 

इस मैदान में खिलाड़ियों को प्रशिक्षण हेतु उत्तम व्यवस्था की गई है। यहां खिलाडियों को सभी सुविधा दी जाएगी जो अन्य राज्यों में दी जाती है। इस मैदान पर नामांकन और विशेष जानकारी के लिए 7782868048 पर संपर्क कर सकते हैं।

Read More

पटना जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में विराट पांडेय की शतकीय पारी से वाईएमसीसी जीता

पटना, 30 अप्रैल। कप्तान विराट पांडेय (114 रन, 70 गेंद, 10 चौका, 6 छक्का) के शानदार शतक और सूरज कश्यप (97 रन, 7 चौका, 4 छक्का) व ऋषभ राकेश (58 रन, 38 गेंद, 8 चौका, 1 छक्का) के अर्धशतकों की बदौलत वाईएमसीसी ने पटना सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग के मुकाबले में बंपर जीत हासिल की। वाईएमसीसी ने विद्यार्थी सीसी को 213 रन से हराया। इस जीत में सत्यम का भी योगदान रहा जिन्होंने चार विकेट चटकाये।

22 यार्ड क्रिकेट एकेडमी ग्राउंड पर खेले गए मैच में टॉस वाईएमसीसी ने जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया।वाईएमसीसी ने पहले बैटिंग करते हुए 40 ओवर में पांच विकेट पर 344 रन बनाये। सूरज कश्यप ने 70 गेंद में 7 चौका व 4 छक्का की मदद से 97, रिषभ राकेश ने 38 गेंद में 8 चौका व 1 छक्का की मदद से 58, विराट पांडेय ने 70 गेंद में 10 चौका व 6 छक्का की मदद से 114, अमित कुमार ने 57 गेंद में 2 चौका की मदद से 44 रन बनाये। सत्यम ने नाबाद 11 रन की पारी खेली। विद्यार्थी सीसी की ओर से यश, अमित कुमार ने 1-1 जबकि हर्ष राज ने 3 विकेट चटकाये।

जवाब में विद्यार्थी सीसी की टीम 23.5 ओवर में 131 रन पर ऑल आउट हो गई। रवि प्रकाश ने 32,अमित कुमार ने 30, शुभम ने 28, सन्नी ने 13 रन की पारी खेली। अतिरिक्त से 12 रन बने। वाईएमसीसी की ओर से सत्यम ने 4,गौरव राज ने 2,विपन, उज्ज्वल, विराट और राम कुमार ने 1-1 विकेट चटकाये। विराट पांडेय को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

संक्षिप्त स्कोर
वाईएमसीसी : 40 ओवर में 5 विकेट पर 344 रन, सूरज कश्यप 97,रिषभ राकेश 58,विराट पांडेय 114, अमित कुमार 44,सत्यम नाबाद 11, अतिरिक्त 20, यश 1/42,अमित कुमार 1/55, हर्ष राज 3/46! विद्यार्थी सीसी : 23.5 ओवर में 131 रन पर ऑल आउट, रवि प्रकाश 32,अमित कुमार 30, शुभम 28,सन्नी 13,अतिरिक्त 12,विपन कुमार 1/1, उज्ज्वल 1/20, विराट पांडेय 1/20,राम कुमार 1/37, सत्यम 4/15, गौरव राज 2/15

Read More

क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार बना सीएबी चैलेंजर ट्रॉफी क्रिकेट का चैंपियन

पटना, 30 अप्रैल। क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार ने सीएबी चैलेंजर ट्रॉफी अंडर-14 इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम कर लिया है। क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार ने ईशान किशन क्रिकेट एकेडमी को हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। विजेता टीम और उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट कोच अधिकारी मदन मोहन प्रसाद और जदयू नेता शशि पटेल ने पुरस्कृत किया।

मोइनुल हक स्टेडियम स्थित सीएबी ग्राउंड पर खेले गए मैच में ईशान किशन क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीत कर पहले क्षेत्ररक्षण करन का फैसला किया। क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार ने पहले बैटिंग करते हुए 6 विकेट पर 242 रन बनाये। शिवम सामर्थ ने 43 और मंजीस ने 52 रन बनाये। ईशान किशन क्रिकेट एकेडमी की ओर से प्रिंस ने 2, रिशु और आनंद ने 1-1 विकेट चटकाये।

जवाब में ईशान किशन क्रिकेट एकेडमी की टीम 17 ओवर में 130 रन बना कर ऑल आउट हो गई। प्रेम ने 27 और प्रेम प्रथम ने 24 रन बनाये। मंजीस ने 4 और रिशित रतन ने 2 विकेट चटकाये। मंजीस को प्लेयर ऑफ द फाइनल मैच का पुरस्कार दिया गया।

न्यारा सेवा संस्थान और क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस टूर्नामेंट के बेस्ट प्लेयर शिवम सामर्थ बने। श्रेयांश को बेस्ट बैटर, प्रिंस को बेस्ट बॉलर और स्नहेल राज को बेस्ट कीपर का अवार्ड दिया गया। इस मौके पर सीएबी के कोच मुकेश, ईशान किशन क्रिकेट एकेडमी के कोच राजेश कुमार राणा, अंपायर राजेश रंजन और रामभगत को विशेष रूप से पुरस्कृत किया गया। सबों स्वागत और धन्यवाद व्यक्त न्यारा सेवा संस्थान के अध्यक्ष अर्जुन राय ने किया।

Read More

कुमार रजनीश की शानदार पारी से अधिकारी इलेवन विजयी, एलायंस सीसी को 9 विकेट से दी करारी शिकस्त

पटना, 29 अप्रैल। पटना जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में अधिकारी इलेवन ने एलायंस सीसी को 9 विकेट से हराया। अधिकारी इलेवन की ओर बैटिंग में कुमार रजनीश (नाबाद 71 रन) ने अर्धशतकीय पारी खेली। गेंदबाजी में रौशन, प्रभाकर और सचिन कुमार ने 3-3 विकेट चटकाये। प्लेयर ऑफ द मैच बने सचिन कुमार ने बैटिंग में कमाल दिखाया और 15 गेंद में 4 चौका व 2 छक्का की मदद से नाबाद 31 रन की पारी खेली।

22 यार्ड क्रिकेट एकेडमी ग्राउंड पर खेले गए मैच में एलायंस सीसी ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करते हुए 28.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 109 रन बनाये। अमित कुमार ने 28, अमन राज ने नाबाद 22 रन बनाये। अधिकारी इलेवन की ओर से रौशन, प्रभाकर और सचिन कुमार ने 3-3 विकेट चटकाये।

जवाब में अधिकारी इलेवन ने 9.2 ओवर में 1 विकेट पर 111 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। कुमार रजनीश ने 33 गेंद में 7 चौका व 5 छक्का की मदद से नाबाद 71 और सचिन कुमार ने 4 चौका व 2 छक्का की मदद से नाबाद 31 रन बनाये। एलायंस सीसी की ओर से अमन राज ने 1 विकेट चटकाये।

संक्षिप्त स्कोर
एलायंस सीसी : 28.5 ओवर में 109 रन पर ऑल आउट अमित कुमार 28, अमन राज नाबाद 42, कुमार रजनीश 1/20, रौशन 3/10, प्रभाकर कुमार 3/14, सचिन कुमार 3/36! अधिकारी इलेवन : 9.2 ओवर में 1 विकेट पर 111 रन, कुमार रजनीश नाबाद 71, सचिन कुमार नाबाद 31, अमन राज 1/21

Read More

IPL में Vaibhav Suryavanshi के शतक के बाद BCA अध्यक्ष राकेश तिवारी ने किया बड़ा ऐलान, कहा- जल्द ही बिहार को मिलेगी अपनी T20 लीग

पटना: आईपीएल 2025 में वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) ने अपने विस्फोटक प्रदर्शन से क्रिकेट जगत का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। गुजरात टाइटंस के खिलाफ तूफानी अंदाज में शतक जड़कर इतिहास रच दिया। राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हुए वैभव ने महज 35 गेंदों में शतक बनाकर आईपीएल में सबसे तेज़ शतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज़ का गौरव हासिल किया। इसके साथ ही वो टी20 क्रिकेट इतिहास में सबसे कम उम्र (14 साल और 32 दिन) में शतक लगाने वाले खिलाड़ी भी बन गए।

गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेले गए इस मुकाबले में वैभव ने 38 गेंदों में 101 रनों की पारी खेली, जिसमें 11 छक्के और 7 चौके शामिल थे। जब वैभव मैदान पर चौके-छक्कों की बारिश कर रहे थे, उस वक्त बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (BCA) के अध्यक्ष राकेश तिवारी भी स्टेडियम में मौजूद थे और इस ऐतिहासिक लम्हे के गवाह बने।

भारत के लिए भी जल्द खेलता दिखेगा बिहार का सितारा – राकेश तिवारी

मैच के बाद क्रीड़ा न्यूज़ से खास बातचीत में बीसीए अध्यक्ष राकेश तिवारी ने गर्व के साथ कहा कि कल वैभव ने जो पारी खेली, उससे हम सभी बिहारवासियों को अपार गर्व महसूस हुआ। एक अध्यक्ष के तौर पर मुझे बेहद खुशी है कि हमारे राज्य का बेटा आज देशभर में चर्चा का विषय बना है। बहुत जल्द वह भारत की जर्सी में भी मैदान पर दिखेगा।

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वैभव को व्यक्तिगत रूप से फोन कर बधाई दी और 10 लाख रुपये के पुरस्कार की घोषणा की। इसके साथ ही तिवारी ने बिहार सरकार और बीसीसीआई को भी राज्य के क्रिकेट को नया जीवन देने के लिए धन्यवाद दिया।

वैभव को 12 साल की उम्र में रणजी ट्रॉफी में डेब्यू दिलाने के फैसले को लेकर बीसीए को उस समय आलोचना का सामना करना पड़ा था। लेकिन आज वही निर्णय बिहार क्रिकेट के लिए मील का पत्थर बन गया है। वैभव की सफलता उस दूरदर्शिता और भरोसे का परिणाम है, जो बीसीए ने उसकी प्रतिभा पर दिखाया था।

जल्द होगा बिहार प्रीमियर लीग

इस मौके पर राकेश तिवारी ने बिहार के युवा क्रिकेटरों के लिए बड़ी घोषणाएं करते हुए कहा कि बहुत जल्द राज्य के सभी प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को एक सशक्त मंच मिलेगा, जिससे वे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंच बना सकें। उन्होंने जानकारी दी कि जून से बिहार में राज्य स्तरीय टी20 लीग ‘बिहार प्रीमियर लीग’ की शुरुआत होगी, जिसका मकसद नए टैलेंट को सामने लाना है। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि बिहार का हर कोना क्रिकेट के जरिए चमके। कोई भी प्रतिभा सिर्फ मंच की कमी की वजह से पीछे न रह जाए।

Recent Articles

Subscribe Now
Do you want to subscribe to our newsletter?

Fill this form to get mails from us.