लखीसराय जिला क्रिकेट संघ से निबंधित सभी क्रिकेट खिलाड़ियों को सूचित किया जाता है कि बिहार क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा संचालित हेमन ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट में भाग लेने वाली लखीसराय जिला क्रिकेट टीम के चयन हेतु दिनांक 07/02/ 2023 को जिला मुख्यालय गांधी मैदान में संचालित के बी के क्रिकेट एकेडमी लखीसराय के प्रांगण में सुबह 9:00 बजे रिपोर्ट करें।
लखीसराय जिला क्रिकेट संघ के माननीय सचिव श्री जयशंकर प्रसाद सिंह ने बताया कि दिनांक 07/02/ 2023 से शुरू होने वाले ट्रायल में सिर्फ वही क्रिकेट खिलाड़ी भाग ले सकते हैं जो लखीसराय जिला क्रिकेट संघ के द्वारा निबंधित है। उन्होंने यह भी जानकारी दी है कि ट्रायल के साथ-साथ ट्रायल मैच एवं कैंप का आयोजन भी किया जाना है, जिसके बाद ही लखीसराय जिला क्रिकेट टीम का चयन किया जाएगा।
चयनकर्ता के रूप में ऋषभ वत्स, ललितेश्वर कुमार एवं चयन समिति के चेयरमैन दिवाकर कुमार होंगे । जिला क्रिकेट संघ लखीसराय के अध्यक्ष अंकुश कुमार, उपाध्यक्ष विरेंद्र राऊत, सचिव जयशंकर प्रसाद सिंह, संयुक्त सचिव बबलू कुमार एवं कोषाध्यक्ष गौतम कुमार ने सभी क्रिकेट खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की ।