पटना , 04 फरवरी 2023: संजय गांधी स्टेडियम गर्दानीबाग पटना में रणधीर वर्मा फाउंडेशन बिहार के बैनर तले आयोजित रणधीर वर्मा अंडर 17 क्रिकेट प्रतियोगिता के तहत आज खेले गए मैच में लर्निग स्कूल ऑफ क्रिकेट ने एस. के. पी. एकेडमी को 4 विकेट से पराजित कर अगले दौर में प्रवेश किया |
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए एस. के. पी. एकेडमी ने 22 ओवर में पूरा विकेट खोकर 118 का स्कोर बनाया | एस. के. पी. एकेडमी की ओर से रविराज 19 (4×2), रोहित 17 (4×2), नीरज 15 (4×2), अमृत्य वर्मा 13 (4×2) रन बनायें | लर्निग स्कूल ऑफ क्रिकेट की ओर से अंकित 23/2, अभिजीत 22/2, कारण 30/2 एवं प्रियांशु तथा अदिति ने 1-1 विकेट लिये |
जवाब में खेलने के लिए उतरी लर्निग स्कूल ऑफ़ क्रिकेट एकेडमी की टीम ने 19.4 ओवर में 6विकेट खोकर 120 रन बनाकर मैच जीत लिया | लर्निग स्कूल की ओर से अंकित 27 (4×1, 6×1) सौरव 15 (4×2), विनीत 13 (4×3) एवं प्रियांशु 13 (4×2) रन बनायें | एस. के. पी. एकेडमी की ओर से अंकित 19/2, रोहित 22/2 एवं अभियुद्ध 14/2 विकेट लिए | विजेता टीम के अंकित को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार वार्ड पार्षद रजनीकांत जी के द्वारा दिया गया |
उक्त अवसर पर कार्यक्रम के संयोजक विकास सिंह, आनंद सिन्हा, शैलेन्द्र सोनू, आनंद मिश्रा, संतोष तिवारी मौजूद थे |
संक्षिप्त स्कोर
एस. के. पी. एकेडमी – 22 ओवर में 118/10 विकेट
रविराज – 19 (4×2), रोहित 17 (4×3), नीरज -15 (4×2), अमृत्य वर्मा -13 (4×2), अंकित 23/2, अभिजीत 22/2, कारण 30/2 एवं अदिति 20/1 विकेट
लर्निग स्कूल ऑफ़ क्रिकेट एकेडमी -19.4 ओवर में 120/6
अंकित 27 (4×1, 6×1), सौरव 15 (4×2), विनीत 13 (4×3) एवं प्रियांशु 13 (4×2) अंकित 19/2, रोहित 22/2 एवं अभियुद्ध 14/2 विकेट.