पटना : राजधानी पटना के कृष्णा क्रिकेट स्टेडियम खेमनीचक स्तिथ मैदान पर टैलेंट सर्च स्पोर्ट्स डेवलपमेंट एसोसिएशन के द्वारा वीकेएस स्पोर्ट्स एकेडमी के तत्वाधान में रमाकांत अचरेकर कप इंटर एकेडमी क्रिकेट टूर्नामेंट का दूसरा मुक़ाबला आज न. के.आर बनाम क्रिकेट कोचिंग सेंटर के बीच खेला गया।
टॉस क्रिकेट कोचिंग सेंटर ने जीता और पहले बल्लेबाज़ी करने का निर्णय लिया । पहले बल्लेबाज़ी करते हुए क्रिकेट कोचिंग सेंटर ने अपना 10 विकेट खोकर 193 रन बनाये । लक्ष्य का पीछा करने उतरी न. के. आर की टीम 18 ओवर में मात्र 64 रन पर ही सिमट गई । और इसी तरह यह मैच को क्रिकेट कोचिंग सेंटर ने 129 रनों से जीत लिया ।
संक्षिप्त स्कोर :
क्रिकेट कोचिंग सेंटर 193/10(36ओवर)
रवि राज: 39 (37 बॉल), अजीत : 40 ( 35), : झा शिवम :26 (36 बॉल)। आरुष: 6/30, : संभु : 2/40, चंदन कुमार : 1/23,
न. के. आर क्रिकेट एकेडमी: 64/10(18ओवर)
कुमार पंकज: 18 (47 बॉल), आरुष : 6(9बॉल), रितेश :6 (17 बॉल)। गौरव :3/21, रवि राज :2/10, अनिमेष :2/1। इस मैच का प्लेयर ऑफ़ द मैच क्रिकेट कोचिंग सेंटर के रवि राज को बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए दिया गया।
15/2/23 का मुक़ाबला बिहार सेन्ट्रल स्कूल बनाम उत्पल क्रिकेट क्लब के बीच खेल जायेगा।