पटना के संजय गांधी स्टेडियम गर्दनीबाग में शहीद रणधीर वर्मा फ़ाउंडेशन के द्वारा आयोजित शहीद रणधीर वर्मा U17 क्रिकेट टूर्नामेंट में चौथा क्वॉर्टर फ़ाइनल का मुक़ाबला गया यूथ क्रिकेट क्लब बनाम डीएलसीएल इंडिया बेगुसराय के बीच खेला गया।
डीएलसीएल बेगुसराय ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 23 ओवरों में गया को 162 रनो का लक्ष्य दिया। डीएलसीएल इण्डिया बेगुसराय की ओर से कोविद शर्मा ने 57, जयंत ने 19, पवन ने 18 एवं अभिराज ने 15 रनो की पारी खेला। गया के गेंदबाज़ अंकुश और हर्षित ने 2-2 विकेट झटके।
ज़बाब में उतरी गया क़ी टीम 13.3 ओवरों में 106 पर सिमट गई। गया की ओर से राजकुमार ने 37 और हर्ष ने 13 रनो की पारी खेला। डीएलसीएल के यश वैष्णव ने 2 ओवरों में महज 6 रन देकर 3 विकेट लिए, अभिराज ने 4 ओवरों में 24 रन देकर 3 विकेट झटके एवं हर्ष कुमार ने 2 विकेट लिए। डीएलसीएल इंडिया यह मुक़ाबला 71 रनों से जीतकर सेमीफ़ाइनल में जगह पक्का कर लिया। सेमीफ़ाइनल मुक़ाबला 15 फ़रवरी को गर्दनीबाग में खेला जाना है।
मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार फ़ाउंडेशन के सचिव सतीश राजू एवं मुख्य अतिथि वरीय पत्रकार प्रवीण बाग़ी ने कोविद शर्मा को उनके 57 रनों की महत्वपूर्ण पारी के लिए दिया।