पटना – 09 फरवरी 2023: संजय गाँधी स्टेडियम गर्दनीबाग में आयोजित रणधीर वर्मा अंडर -17 क्रिकेट चैम्पियनशिप के तहत आज खेले गए मैच में हैप्पी हाई स्कूल पटना ने शिवम् पब्लिक स्कूल को मुकाबले में 40 रनों से पारजित कर सेमीफाइनल में पहुँच गई।
विजेता टीम हैप्पी हाई स्कूल के अंजन कुमार को 23 रन और 2 विकेट लेने पर मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मुख्य अतिथि युवा समाजसेवी राजन श्रीवास्तव ने देकर सम्मानित किया।
संक्षिप्त स्कोर
हैप्पी हाई स्कूल पटना – 25 ओवर में 186 /8
शशि-35(4×4,6×1), मणि-29(4×4), प्रखर ज्ञान-25 (4×4), अन्तरिक्ष-24 (4×4), अंजन-23 (4×4, 6×1) रन बनाये वहीं अभिषेक कुमार 53/2, अंकित 26/2, रुपेश 09/1, रोहित 30/1, एंड्रयू वर्धनम 32/1 विकेट
शिवम् पब्लिक स्कूल पटना – 23.3 ओवर में 146/10
प्रिंस सैनी 45 (4×9) आदित्य राज 36 (4×7), रोहित 19 (4×2) रन एवं दीपक 25/3, सुमीत 28/2, प्रखर ज्ञान 17/2 एवं शिवम 33/1 विकेट







