इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए दूसरे टेस्ट मुकाबले में 22 साल बाद न्यूजीलैंड पहली ऐसी टीम बनी जो फॉलोऑन खेलते हुए जीत हासिल करने में सफल रही। न्यूजीलैंड ने इस रोमांचक टेस्ट मुकाबले को 1 रनों से जीतकर सीरीज को 1-1 की बराबरी पर खत्म किया। इस टेस्ट के पांचवें दिन नील वैगनर ने शानदार गेंदबाजी करते हुए अंग्रेजों का गुरुर तोड़ दिया। न्यूजीलैंड की टीम ने साल 2017 से 11 सीरीज में हार नहीं मानी है। ऐसे में यह जीत टीम के आत्मविश्वास को आसमान पर ले जाएगी।
1 रन से टेस्ट मैच जीतना टेस्ट इतिहास में 30 साल बाद दूसरी बार हो रहा है। वहीं चौथी बार ऐसा हुआ है जब किसी ने फॉलोऑन के बाद कोई मुकाबला जीता हो। इंग्लैंड को 10 रन बनाने थे और टीम के पास दो विकेट बचे थे। इसके बाद इंग्लैंड को 7 रन बनाने थे और टीम के पास 1 विकेट बचे थे। क्रीज पर जैक लीच और बेन फोक्स की जोड़ी थी लेकिन साउदी ने पहले फोक्स और अंत में वैगनर ने एंडरसन को पवेलियन भेज न्यूजीलैंड की झोली में जीत डाल दी।
इंग्लैंड की तरफ से पहली पारी जो रूट ने 153 और हैरी ब्रूक ने 186 रन ठोक टीम के स्कोर को 435 तक पहुंचाया था। न्यूजीलैंड की तरफ से गेंदबाजी में मैट हेनरी से सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए थे। वहीं न्यूजीलैंड को पहली पारी में 209 पर ढेर करने में मैट हेनरी के 4, जेम्स एंडरसन के 3 और जैक लीच के 3 विकेटों का सबसे बड़ा योगदान था।
लेकिन दूसरी पारी में फॉलोऑन लेने के बाद न्यूजीलैंड की तरफ से टॉम लैथम ने 83, विलियमसन ने 132 रन, डेरिल मिशेल ने 54 और टॉम ब्लंडल ने 90 रन की पारी खेल इंग्लैंड के सामने 258 रन का लक्ष्य रखा। इंग्लैंड की तरफ से जैक लीच ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए थे. लेकिन दूसरी पारी में नील वैगनर के 4 विकेट के आगे अंग्रेज पूरी तरह ढेर हो गए। सिर्फ जो रूट ने 95 रन बनाए। इसके अलावा और कोई बल्लेबाज क्रीज पर ज्यादा समय तक खड़ा नहीं हो पाया और पूरी टीम 256 रन पर ढेर हो गई।




फाइनल मुकाबले के बाद आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में बतौर अतिथि बिहार प्लेयर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री मृत्युंजय तिवारी, हरिशंकर रवि (एनएसडी स्नातक एवं नेशनल अवार्डी), छोटे लाल सिंह (सामाजिक कार्यकर्ता), विनोद कुमार सिंह (समाजसेवी), सुनील कुमार (समाजसेवी) और राकेश कुमार चंद्रवंशी (समाजसेवी) खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय उद्घोषक मृत्युंजय झा ने किया जबकि स्कोरिंग की जिम्मेदारी हिमांशु ने निभाई। अंपायर राजेश रंजन और बैजनाथ प्रसाद थे। सबों का स्वागत और धन्यवाद व्यक्त आयोजक संस्था के संस्थापक सचिव संतोष तिवारी ने किया।


