जय हिन्द T20 चैलेंजर ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला पटना बनाम ख़गड़िया के बीच खेला गया। यह मुकाबला भागलपुर के लत्तिपुर रेलवे मैदान में खेला गया। पटना क्रिकेट क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में खगड़िया को 99 रनों का लक्ष्य दिया। खगड़िया ने मुकाबला को आसानी से जीत लिया
खगड़िया की ओर से झारखंड के रणजी खिलाड़ी सत्या सेतु एवं उनके पिता ललन कुमार ने भी मैदान में धमाकेदार प्रदर्शन किया। पिता ललन ने पहले गेंदबाज़ी में 3 विकेट झटक खगड़िया को मजबूत स्तिथि में लाया, साथ ही खगड़िया टीम के पंकज यादव भी 3 विकेट झटके। खगड़िया के घातक गेंदबाज़ी के सामने पटना क्रिकेट क्लब क़ी टीम महज 98 रनो पर ढेर हो गई। पटना के रौशन ने 21 और गौरव ने 12 रनो का योगदान दिया।
ज़बाब में उतरी खगड़िया टीम को पहला झटका सलामी बल्लेबाज़ दानिश के रूप में लगा। दानिश बिना खाता खोले पहले ही गेंद पर नन्दकिशोर की गेंद पर कुंदन को कैच दे बैठे। उसके बाद सत्या सेतु के पिता ललन कुमार एवं पुत्र सत्या सेतु क़ी जोड़ी ने शानदार प्रदर्शन कर मुक़ाबला को जीत लिया। सत्या सेतु ने 45 गेंदों में 5 छक्का एवं 9 चौके की मदद से नाबाद 78 रन बनाए। पिता ललन कुमार ने 26 गेंदो का सामना करके 14 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार सत्या सेतु को दिया गया। इस मुक़ाबले को देखने पहुंचे हज़ारों संख्या में पहुँचे दर्शकों ने पिता पुत्र के साझेदारी को जमकर प्रसंशा किया।