भुवनेश्वर में आयोजित पूर्व क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता में पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी ने कलिंगा यूनिवर्सिटी को हराकर जीत के साथ आगाज किया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए कलिंगा यूनिवर्सिटी ने सभी विकेट खोकर 98 रन ही बना सकी। पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी ने 2 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया।
पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया और कप्तान के इस फैसले को पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी के गेंदबाजों ने सही साबित किया। कलिंगा यूनिवर्सिटी के लिए आशीष डहरिया ने 26, अभय कुमार 22 और जयंत शर्मा ने 17 रन बनाए। उसके अलावा कोई और बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाए। पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी के लिए गेंदबाजी करते हुए शांतनु चंद्रा 5 ओवर 22 रन 2 विकेट, राजेश 3 ओवर 3 रन 1 मेडन, रवि राज 5 ओवर 20 रन 3 विकेट, उत्तम कुमार 5 ओवर 22 रन 1 विकेट, राज गौरव 2 ओवर 17 रन 1 विकेट और उदय कुमार 2.5 ओवर में 14 देकर 1 विकेट प्राप्त किए।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी ने 2 विकेट खोकर मुकाबले को जीत लिया। पाटलिपुत्र के लिए अभिषेक कुमार ने 33, शिव राज 19, शांतनु चंद्रा ने 23 रन बनाकर मुकाबले को आसानी से जीत लिया। कलिंगा यूनिवर्सिटी के लिए गेंदबाजी करते हुए आशीष डहरिया 2 ओवर 15 रन, प्रिंस भूटे 4 ओवर 27 रन 1 विकेट, आफताब हुसैन 4 ओवर 14 रन, रोहन आचार्य 2 ओवर 9 रन, नवीन गुप्ता 2 ओवर 13 रन, कोविद ध्रुव 2 ओवर 22 रन खर्च किए।




फाइनल मुकाबले के बाद आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में बतौर अतिथि बिहार प्लेयर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री मृत्युंजय तिवारी, हरिशंकर रवि (एनएसडी स्नातक एवं नेशनल अवार्डी), छोटे लाल सिंह (सामाजिक कार्यकर्ता), विनोद कुमार सिंह (समाजसेवी), सुनील कुमार (समाजसेवी) और राकेश कुमार चंद्रवंशी (समाजसेवी) खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय उद्घोषक मृत्युंजय झा ने किया जबकि स्कोरिंग की जिम्मेदारी हिमांशु ने निभाई। अंपायर राजेश रंजन और बैजनाथ प्रसाद थे। सबों का स्वागत और धन्यवाद व्यक्त आयोजक संस्था के संस्थापक सचिव संतोष तिवारी ने किया।


