पटना: स्थानीय संजय गांधी स्टेडियम में रविवार को पटना डिस्ट्रिक्ट जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग का उद्घाटन माननीय खेल मंत्री श्री जितेंद्र कुमार राय द्वारा किया गया। जिसमें एनएमसीसी ने करबिगहिया सीसी को 3 विकेट से हराय।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए करबिगहिया सीसी ने 25 ओवर में 147 रनों का लक्ष्य दिया। जिसे एनएमसीसी की टीम ने 3 विकेट शेष रहते हासिल कर लिया। विजेता टीम के नीतीश कुमार यादव को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
संक्षिप्त स्कोर – करबिगहिया सी सी: 146-9 (25.0) ओवर में, आरीन-44, शोभित -32, मनु-21, विक्रांत- 2/26, आलोक-2/27.
एनएमसीसी- 147-7 (21.1) ओवर मे, नितीश-32, आयुष-28, अनुभव-25, विक्रम 2/21, अंकित- 1/20.
इस शुभ अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में माननीय विधायक श्री रणविजय साहू एवं रविशंकर प्रसाद पूर्व सचिव बीसीए, प्रवीण कुमार प्राणवीर अध्यक्ष पीडीसीए, सुनील रोहित सचिव, पूर्व खिलाड़ी अनु सिंह, विजय कुमार पांडे चेयरमैन टूर्नामेंट कमेटी , अमित कुमार यादव संयोजक, संजय कुमार सिन्हा, ललन सहाय, दिलीप गुप्ता, सुरेश मिश्रा, रोहित कुमार, रोशन कुमार, दिलशाद अहमद एवं अन्य गणमान्य उपस्थित थे।
13 फरवरी का मैच वेटरनरी कॉलेज ग्राउंड पर सुबह 9:00 बजे से विद्यार्थी सीसी बनाम वैशाली क्रिकेट क्लब खेला जाएगा।