ज्ञानस्थली स्कूल, बाग भूप सिंह लेन, आलमगंज पटना वार्षिकोत्सव रविवार को भारतीय नृत्य कला मंदिर में संपन्न हुआ. वार्षिकोत्सव समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि दूरदर्शन के उपमहानिदेशक श्रीमान राजीव इंजन, विशिष्ट अतिथि अजय सिंह, एलएमसी ग्रुप ऑफ स्कूल की निर्देशिका मीनू सिंह, प्रशासक अवध प्रसाद, डेविड क्षत्री, मनीष पाठक और सिमरजीत के द्वारा दीप प्रज्जवलित करके किया गया.
द्वीप प्रज्वलन के बाद कार्यक्रम का विधिवत शुरुआत हुआ. जिसमें बच्चों के द्वारा एक से बढ़कर एक प्रस्तुति, मनमोहक नृत्य और संगीत प्रस्तुत किया गया. उनमें से गणेश वन्दना, देशभक्ति नृत्य, ज्योतिकलश, राजस्थानी नृत्य, चम चम नृत्य, गिटार वादन, हरयाणवी नृत्य, डांडिया नृत्य, हुला-हू, बांसुरी वादन, लवनी नृत्य, रैंप वाक आदि प्रमुख रहा. जिसकी सराहना अतिथियों संग दर्शकों ने भी किया.
अंत में पुरस्कार वितरण के साथ महोत्सव संपन्न हुआ. इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्कूली छात्र—छात्राओं के अभिभावक व स्कूल के शिक्षिक—शिक्षिका मौजूद रहे. सबके प्रति आभार प्रकट एलएमसी के स्पोटर्स हेड रूपक कुमार ने किया.



भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सतीश राजू ने बताया कि ट्रायल के प्रदर्शन के आधार पर खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा। चयनित खिलाड़ी 20 से 25 दिसंबर 2025 तक मोइनुलहक स्टेडियम में आयोजित महिला क्रिकेट चैंपियनशिप में भाग लेंगी। उन्होंने कहा कि इस ट्रायल में पूरे बिहार से सैकड़ों महिला खिलाड़ी शामिल होंगी। ट्रायल के माध्यम से सर्वश्रेष्ठ प्रतिभाओं को चुनकर टीम का गठन किया जाएगा, जिससे राज्य की महिला क्रिकेट प्रतिभाओं को एक सशक्त मंच मिल सके।आयोजकों ने इच्छुक खिलाड़ियों से समय पर पहुंचकर ट्रायल में भाग लेने की अपील की है।


