पटना, 14 फरवरी 2023: संजय गाँधी स्टेडियम गर्दनीबाग में आयोजित रणधीर वर्मा अंडर -17 क्रिकेट चैम्पियनशिप के तहत आज खेले गए मैच में जीएसी इलेवन ने ललित इलेवन को हरा कर अंतिम चार में प्रवेश किया।
जीएसी इलेवन ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया । ललित इलेवन की टीम ने 19 .1 ओवर में 10 विकेट खोकर 85 रन बनाये । वहीं जी एसी इलेवन ने मात्र 11.2 ओवर में 4 विकेट खो कर 90 रन बनाये और अपनी टीम को जीत दिलाई । विजेता टीम जीएसी इलेवन के ऋषभ राज को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला।
चौथा क्वाटर फ़ाइनल मैच डी एल सी एल ,इण्डिया बेगुसराय और गया यूथ क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया । डी एल सी एलइण्डिया, बेगुसराय ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 25 ओवर में 7 विकेट खो कर 161 रन बनाए । वहीं जवाब में गया यूथ क्रिकेट क्लब 13.3 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 106 रन बना पाए । इस चैम्पियनशिप में सभी मुकाबले नॉक आउट आधार पर खेले गए।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि वरीय पत्रकार श्री प्रवीण बागी ने कोविद बेगूसराय को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया। खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए श्री बागी ने कहा कहा कि फाउंडेशन और इससे जुड़े लोग नये खिलाड़ियों को मौके देने के लिए अच्छा कार्य कर रहे हैं जिसका फायदा राज्य के खिलाड़ियों को हो रहा है ।
मौके पर उपस्थित फाउंडेशन के सचिव सतीश राजू ने कहा कि रणधीर वर्मा अंडर -17 क्रिकेट चैम्पियनशिप में राज्य के विभिन्न जिलों के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं उनमें प्रतिभा भी दिख रही है ऐसे खिलाड़ियों को खेल का मैदान और बेहतर प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जाए तो राज्य के इन खिलाड़ियों में देश के तरफ से खेलने का अवसर प्राप्त कर सकते हैं । श्री सतीश राजू ने कहा कि भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ और रणधीर वर्मा फाउंडेशन खिलाड़ियों को खेलने का अवसर देने के लिए कृत संकल्प है ।
संक्षिप्त स्कोर तीसरा क्वार्टर फाइनल
जीए सी इलेवन – ललित इलेवन
ललित इलेवन -19.1 ओवर में 85 /10
पंकज -23 (4×2,6×1), प्रतीक राज – 57 (4×2,6×1), शम्भू -15 (4×3) रन बनाये,वहीं जीए सी इलेवन के ऋषभ राज ने 03/12, हर्षित 02/09,उत्तम 02/14 व् कार्तिक ने 2 /09 विकेट , अतिरिक्त 20 रन ।
जीए सी इलेवन – 11.5 ओवर में 90/04
ऋषभ राज 28 (4×2,6 x2) सिद्धार्थ 17 (4×3),देवांश 17(4×1) रन,अनमोल 11(4×2) एवं विकास 02/30 ,शम्भू 01/14, अश्विनी 01/22 ।
संक्षिप्त स्कोर चौथा क्वार्टर फाइनल
डी एल सी एल,इण्डिया बेगुसराय और गया यूथ क्रिकेट क्लब
डी एल सी एल,इण्डिया बेगुसराय -161/7 25 ओवर
कोविद -57 (4×5,6×2), जयंत -19 (4×2), पवन -18 (4×2)अभिराज 15(4×2)रन बनाये,वहीं गया यूथ क्रिकेट क्लब के अंकुश ने 02/29, हर्षित 02/34,अभिषेक 01/35 व् हर्ष ने 1 /19 विकेट , अतिरिक्त 22 रन ।
गया यूथ क्रिकेट क्लब 106/10 (13.3) ओवर
राजकुमार -37 (4×8), हर्ष -13 (4×3), स्वेतांक -12 रन बनाये,वहीं डी एल सी एल,इण्डिया बेगुसराय केयश वैष्णव ने 03/06, अभिराज 03/24,हर्ष 02/15 व प्रशांत ने 1 /34 विकेट , एक खिलाड़ी रन आउट ,अतिरिक्त 27 रन ।