संजय गांधी स्टेडियम में खेली जा रही जस्टिस पीएन सिंह मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब लोहिया नगर माउंट कार्मेल हाई स्कूल(एलएमसी) कंकड़बाग ने अपने नाम कर लिया. एलएमसी ने श्रीराम क्रिकेट एकेडमी को फाइनल मुकाबले में 22 रन से हराया.
गुरूवार को खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में जहां श्रीराम क्रिकेट क्रिकेट एकेडमी ने ज्ञानस्थली आलमगंज को 40 रनों से हराकर फाइनल में जगह बनाई वही दूसरे सेमीफाइनल में एलएमसी ने अशोक सिंह मेमोरियल क्रिकेट एकेडमी को 5 विकेट से हरा कर खिताबी मुकाबले में जगह बनाई. फाइनल मुकाबले में एलएमसी ने 12 ओवर में चार विकेट खोकर 83 रन बनाए. जवाब में श्रीराम क्रिकेट एकेडमी की टीम निर्धारित 12 ओवर में 9 विकेट खोकर 61 रन ही बना सकी. मैन् आफ द मैच केशव आदित्य को दिया गया.
वहीं इस मौके पर एलएमसी के शिक्षकों व 11वी के स्टूडेंस के बीच खेले गए मैच में शिक्षको ने 21 रनों से विजय प्राप्त किया. मैच के मैन आफ द मैच रूपक कुमार रहे.
मैच समाप्ति उपरांत बतौर मुख्य अतिथि पूर्व मेयर श्याम बाबू राय, एलएमसी ग्रुप आफ स्कूल की निदेशिक मीनू सिंह व बीसीए अंपायर आशीष सिन्हा ने विजेता व उपविजेता टीमों को पुरस्कृत किया. सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज सूरज को, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज केशव आदित्य को चुना गया. मैच के सफल संचालन में अंपायर आशुतोष कुमार सिन्हा व नीरज कुमार और कमेंटेटर अजय अंबसठ के साथ—साथ अमृत कुमार ने अहम भूमिका निभाई.