हाजीपुर: अभियंता अजीत कुमार आजाद मेमोरियल राज्यस्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का रविवार को फाइनल मैच पटना एव दानापुर के बीच खेला गया। जिसमें पटना की टीम ने दानापुर की टीम को 88 रन से पराजित कर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। विजेता एव टीम उपविजेता टीम को ट्रॉफी देकर खेल मंत्री जितेंद्र कुमार राय ने सम्मानित किया।
इस मौके पर वैशाली के विधायक सिद्धार्थ पटेल, महुआ के विधायक डा मुकेश रौशन, राष्ट्रीय युवा विकास परिषद के अध्यक्ष किशलय किशोर, शिक्षाविद डा दामोदर प्रसाद सिंह, खेल संघ के सचिव रवींद्र प्रसाद सिंह, पूर्व प्रमुख हेमंत कुमार, मिथिलेश कुमार सिंह, निगरानी विभाग के इंस्पेक्टर विजय पांडे, आमजन पार्टी के अभिषेक कुमार समेत काफी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित थे।
वैशाली प्रखंड के भगवानपुर रत्ती गांव में स्थित डॉ. जेपी सिन्हा स्टेडियम में आयोजित मैच का टॉस पटना ने जीतकर पहले करने का निर्णय लिया। पटना की टीम ने बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट के नुकसान पर 219 रन का स्कोर खड़ा किया। अपने टीम के लिए नमन गौरव ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 113 रन, अनिकेत और हिमांशु ने 22 रन बनाए। दानापुर टीम की ओर से गेंदबाजी करते हुए कुमुद रंजन ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए। इसके अलावा उज्जवल सिन्हा ने 1, आकाश ने 1 विकेट चटकाए।
220 रनों के विजय लक्ष्य को प्राप्त करने उतरी दानापुर की टीम ने सभी विकेट के नुकसान पर 131 रन बना करऑल आउट हो गई। अपने टीम के लिए उज्ज्वल ने 23 रन, आकाश ने 20 एव मैक्स ने 18 रन का स्कोर खड़ा किया। पटना टीम के लिए आर्यन राज 4 विकेट तथा अंकित कुमार ने 3 विकेट लिए। विजेता टीम के नमन गौरव को मैन ऑफ द मैच दिया गया।
मैच समाप्ति के उपरांत मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार नमन गौरव, सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज का पुरस्कार अनिकेत कुमार तथा सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज का पुरस्कार आर्यन राज को दिया गया। इस मौके पर राकेश प्रकाश सिंह, राजा कुमार, जितेंद्र कुमार, परमेंद्र कुमार सिंह, प्रणव कुमार सिंह, रौशन कुमार, अनुपम कुमार, नटवर सिंह, अंशु सिंह आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।