Search
Close this search box.

KRIDA NEWS

Sanju Samson ruled out of the T20I series against Sri Lanka, Jitesh Sharma named as replacement

Team India’s star batter Sanju Samson has been ruled out for the remaining ongoing T20I series against Sri Lanka. During 1st match against Sri Lanka, Samson hurt his knee while fielding. And now, when Samson cannot play in the series anymore, Jitesh Sharma, another wicketkeeper batter, has been named as his replacement.

For those unversed, Jitesh Sharma played for Punjab Kings in 2022 and impressed everyone with his batting and wicketkeeping skills. Sharma has played some fine knocks for the Punjab Kings. His fearless batting style was quite impressive and after Samson’s injury, selectors gave him an opportunity to Sharma.

India will play the second T20I against Sri Lanka in Pune on 5th January 2023.

India’s updated squad for Sri Lanka T20Is: Hardik Pandya (Captain), Ishan Kishan (wk), Ruturaj Gaikwad, Shubman Gill, Suryakumar Yadav (VC), Deepak Hooda, Rahul Tripathi, Jitesh Sharma (wk), Washington Sundar, Yuzvendra Chahal, Axar Patel, Arshdeep Singh, Harshal Patel, Umran Malik, Shivam Mavi, Mukesh Kumar.

Read More

धनंजय और गौरव की घातक गेंदबाजी, रेड बॉल की धमाकेदार जीत

लखीसराय। पंडारक स्थित चिंतामणि क्रिकेट ग्राउंड में जारी लखीसराय जिला क्रिकेट लीग में रेड बॉल टीम के तेज गेंदबाज धनंजय सिंह ने लगातार दूसरे मैच में 5 विकेट लेकर एक अनूठा रिकॉर्ड बना दिया। हाल के वर्षों में ऐसी घातक गेंदबाजी कम ही देखने को मिली है।

डीसीसी और रेड बॉल के बीच खेले गए मुकाबले में डीसीसी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन यह निर्णय उनके लिए भारी साबित हुआ। पिछले मैच में मात्र 16 रन देकर 5 विकेट झटकने वाले धनंजय सिंह ने इस मैच में भी अपनी कहर बरपाती गेंदों से डीसीसी को शुरुआती झटके दिए।

दूसरे छोर से बल्लेबाजों ने रेड बॉल के कप्तान गौरव पर आक्रमण करने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने अपनी स्विंग गेंदबाजी से पिच की नमी का फायदा उठाते हुए दूसरी ही ओवर में लगातार तीन गेंदों पर तीन विकेट चटका कर शानदार हैट्रिक पूरी की। उनकी हैट्रिक में सबसे महत्वपूर्ण विकेट अभिषेक का था, जो पिछले मैच में शतक जड़ चुके थे।

रेड बॉल की धारदार गेंदबाजी के आगे डीसीसी की पूरी टीम मात्र 11 ओवर में 42 रनों पर सिमट गई। डीसीसी की ओर से केवल नीरज (18 रन) ही दहाई का आंकड़ा छू सके। रेड बॉल की ओर से धनंजय ने 5 ओवर में 10 रन देकर 5 विकेट झटके, जबकि गौरव ने 5 ओवर में 18 रन देकर 4 विकेट चटकाए।

लक्ष्य का पीछा करते हुए रेड बॉल ने 1 विकेट खोकर आसानी से जीत हासिल कर ली। गुड्डू 22 और अंकुर 6 रन बनाकर नाबाद लौटे।

संक्षिप्त स्कोरकार्ड:

डीसीसी: 42/10 (नीरज 18, गौरव 4/18, धनंजय 5/10)
रेड बॉल: 43/1 (गुड्डू 22*, अंकुर 6*)

रेड बॉल ने 9 विकेट से शानदार जीत दर्ज की और टूर्नामेंट में अपना दबदबा कायम रखा।

Read More

पटना के हार्डिंग पार्क में दिल्ली कैपिटल्स अल्फा क्रिकेट एकेडमी के दूसरे ब्रांच का हुआ भव्य शुभारंभ

पटना: बिहार के युवा क्रिकेटरों के लिए एक सुनहरा अवसर है। देश के प्रतिष्ठित फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स से जुड़ी दिल्ली कैपिटल्स अल्फा क्रिकेट एकेडमी का एक नया ब्रांच पटना के वीर कुंवर सिंह पार्क (हार्डिंग पार्क) में लॉन्च किया गया है। यह एकेडमी शहर के होनहार खिलाड़ियों को बेहतरीन प्रशिक्षण और आधुनिक क्रिकेट सुविधाएं प्रदान करने के उद्देश्य से शुरू की गई है। नेउरा के बाद अब पटना के बीचों बीच इस एकेडमी को शुरू किया गया है। ताकि किसी खिलाड़ियों को दूरी को वजह से परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा। 

आईपीएल खेलने का सपना होगा साकार

इस एकेडमी की सबसे खास बात यह है कि इसका टाई-अप सीधे दिल्ली कैपिटल्स के साथ है। इसका मतलब है कि जो खिलाड़ी यहां उत्कृष्ट प्रदर्शन करेंगे, उन्हें आगे आईपीएल और अन्य बड़े क्रिकेट टूर्नामेंट खेलने का मौका मिल सकता है। यह एकेडमी खिलाड़ियों को न केवल बेहतरीन कोचिंग देगी, बल्कि दिल्ली कैपिटल्स जैसे बड़े मंच तक पहुंचने का मार्ग भी प्रदान करेगी।

बेहतरीन कोचिंग और अत्याधुनिक सुविधाएं

दिल्ली कैपिटल्स अल्फा क्रिकेट एकेडमी में खिलाड़ियों को विश्वस्तरीय सुविधाएं और अनुभवी कोचों की निगरानी में प्रशिक्षण मिलेगा। खिलाड़ियों को बेहतरीन नेट और टर्फ विकेट पर अभ्यास करने का अवसर दिया जाएगा, जिससे वे अंतरराष्ट्रीय स्तर की पिचों पर खेलने के लिए तैयार हो सकें। इसके अलावा आधुनिक वीडियो एनालिसिस टेक्नोलॉजी की मदद से खिलाड़ियों के प्रदर्शन का विश्लेषण किया जाएगा। जिससे वे अपनी कमजोरियों को सुधार सकें।

फिटनेस और ट्रेनिंग पर विशेष ध्यान

क्रिकेट में फिटनेस का अहम योगदान होता है, इसलिए इस एकेडमी में फिटनेस और ट्रेनिंग सेंटर की भी सुविधा है। विशेषज्ञ ट्रेनर खिलाड़ियों की शारीरिक क्षमता को बढ़ाने में मदद करेंगे। इसके अलावा, एकेडमी में रेगुलर टूर्नामेंट और ट्रेनिंग कैंप का आयोजन किया जाएगा। जिससे खिलाड़ियों को प्रतिस्पर्धात्मक माहौल में खेलने का अनुभव मिलेगा।

प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के लिए स्कॉलरशिप और करियर गाइडेंस

दिल्ली कैपिटल्स अल्फा क्रिकेट एकेडमी का मकसद केवल क्रिकेट की कोचिंग देना नहीं, बल्कि खिलाड़ियों को एक सफल करियर के लिए मार्गदर्शन भी देना है। इस एकेडमी में प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के लिए स्कॉलरशिप और करियर गाइडेंस की भी सुविधा होगी। योग्य खिलाड़ियों को आगे बढ़ने के लिए वित्तीय सहायता और मेंटरशिप दी जाएगी। जिससे वे अपने क्रिकेट करियर को नई ऊंचाइयों तक ले जा सकें।

पटना के क्रिकेट प्रेमियों के लिए सुनहरा अवसर

पटना में क्रिकेट के प्रति हमेशा से जबरदस्त जुनून रहा है, लेकिन अब तक स्थानीय प्रतिभाओं को बड़े स्तर पर खेलने के सीमित अवसर ही मिलते थे। दिल्ली कैपिटल्स अल्फा क्रिकेट एकेडमी के आने से अब यह कमी पूरी होगी। यह एकेडमी उन सभी युवा क्रिकेटरों के लिए सुनहरा मौका है, जो क्रिकेट को करियर के रूप में अपनाना चाहते हैं और आईपीएल जैसे बड़े प्लेटफॉर्म पर खेलने का सपना देखते हैं।

रजिस्ट्रेशन और जानकारी के लिए संपर्क करें:

इस एकेडमी में एडमिशन के लिए आप अमित कुमार से संपर्क कर सकते है। एडमिशन से जुड़ी एवं क्रिकेट एकेडमी से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए आप इस नंबर पर 7903319578 पर संपर्क कर सकते है। अगर आप भी अपने क्रिकेटिंग सपनों को हकीकत में बदलना चाहते हैं, तो यह एक शानदार अवसर है। 

Read More

जहानाबाद सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग का शानदार आगाज़, साईं क्रिकेट क्लब ने जीत के साथ की शुरुआत

जहानाबाद में सीनियर डिवीजन जिला क्रिकेट लीग का आगाज़ हो चुका है। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला साईं क्रिकेट क्लब और जायका क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया। मैच की शुरुआत में जायका क्रिकेट क्लब के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

साईं क्रिकेट क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 32 ओवर में 179 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया। टीम के बल्लेबाज राजू यादव ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 58 रनों की पारी खेली, वहीं कुमार शुभम ने 52 रनों का योगदान दिया। जायका क्रिकेट क्लब के गेंदबाजों ने भी अच्छा प्रदर्शन किया। आकाश राज और कुंदन कुमार ने अपनी टीम के लिए 3-3 विकेट हासिल किए।

179 रनों का पीछा करने उतरी जायका क्रिकेट क्लब की टीम संघर्ष करती नजर आई। हालांकि, आकाश राज ने 33 रनों की पारी खेलकर टीम को संभालने की कोशिश की, लेकिन पूरी टीम 130 रनों पर सिमट गई। साईं क्रिकेट क्लब ने यह मैच 49 रनों से जीतकर टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत दर्ज की।

साईं क्रिकेट क्लब के गेंदबाज आयुष नंदन ने 3 विकेट चटकाकर जायका क्रिकेट क्लब की बल्लेबाजी को कमजोर कर दिया। शानदार प्रदर्शन के लिए राजू यादव को “मैन ऑफ द मैच” चुना गया।

इस मुकाबले ने टूर्नामेंट की धमाकेदार शुरुआत की और खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया।

Read More

आशा बाबा चैंपियंस ट्रॉफी अंडर-15 क्रिकेट टूर्नामेंट 4 फरवरी से

पटना, 1 फरवरी। सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के तत्वावधान में आगामी चार फरवरी से कृष्णा स्टेडियम, खेमनीचक में आशा बाबा चैंपियंस ट्रॉफी अंडर-15 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जायेगा। यह जानकारी आयोजन अध्यक्ष सह संस्थापक सचिव संतोष तिवारी ने दी।

उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में कुल 12 टीमों को इंट्री दी जायेगी। मुकाबला नॉक आउट आउट आधार पर खेले जायेंगे।

इस टूर्नामेंट के विजेता व उपविजेता टीम को चमचमाती ट्रॉफी के अलावा प्लेयरों को व्यक्तिगत पुरस्कार दिये जायेंगे। साथ ही प्रतिदिन मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया जायेगा। साथ ही प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट, बेस्ट बैट्समैन, बेस्ट बॉलर, बेस्ट फील्डर समेत कई पुरस्कार दिये जायेंगे। साथ ही उदीयमान खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया जायेगा।

Recent Articles

Subscribe Now
Do you want to subscribe to our newsletter?

Fill this form to get mails from us.