लखनऊ में आयोजित 6ठा इंटरनेशनल स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल में ज्ञान गंगा पब्लिक स्कूल बक्सर ने D. A.V नेपाल को पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। इस मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले मैन ऑफ द मैच प्रखर ज्ञान को दिया गया।
इससे पहले ज्ञान गंगा पब्लिक स्कूल ने लीग मैच में एस्टर पब्लिक स्कूल को 20 रन से हराया। उसके बाद आर्यन पब्लिक स्कूल को 4 विकेट से हराया। उसके बाद आखिरी लीग मैच में सेन्ट, पीटर स्कूल जोहान्सबर्ग : साउथ- अफ्रीका को 62 रनों से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। इन मैचो में क्रमश: सीमुक, राहुल रत्न, अलतमीज तथा प्रश्वर ज्ञान बनें।
संक्षिप्त स्कोर क्वार्टर फाइनल :-
ज्ञान गंगा पब्लिक स्कूल 145/9 विकेट पर बनाये। ज्ञान गंगा पब्लिक स्कूल के लिए दिवाकर ने 40, सत्यप्रकाश ने 32 रन बनाए। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी D.A.V. नेपाल 90/10 पर ऑल आउट हो गई। ज्ञान गंगा के लिए राहुल रत्न ने 1 विकेट, प्रश्वर ज्ञान 4 विकेट लिए तथा अलतमीज साबीत तथा अमित को 1-1 विकेट मिला। इस बात की जानकारी टीम के कोच पंकज मिश्रा ने दी।