पटना – बिहार के जांबाज पुलिस अधिकारी शहीद रणधीर प्रसाद वर्मा की जयंती 03 फरवरी के अवसर पर रणधीर वर्मा फाउंडेशन के तत्वावधान में संजय गांधी स्टेडियम,गर्दानीबाग में आयोजित अंडर 17 क्रिकेट प्रतियोगिता और सीएबी ग्राउंड पर आयोजित होने वाली महिला वर्ग में अंडर 19 क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित करने का निर्णय लिया गया था।
महिला क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन 03 फरवरी से किया जाना था इसको फाउंडेशन की बैठक के द्वारा स्थगित करते हुए महिला क्रिकेट का आयोजन आगामी मार्च में आयोजित करने निर्णय आज कोर कमिटी के बैठक के दौरान लिया गया।
आयोजन के बारे में अधिक जानकारी देते हुए सचिव श्री सतीश राजू एवं कार्यक्रम के संयोजक विकास सिंह ने बताया कि अंडर 17 पुरुष क्रिकेट चैंपियनशिप का आयोजन पूर्व निर्धारित समय पर 03 फरवरी से संजय गांधी स्टेडियम गर्दनीबाग पटना में आयोजित किया जायेगा।
इसकी विस्तृत जानकारी देते हुए संयोजक विकास सिंह ने बताया की प्रतियोगिता नाक आउट आधार पर खेला जाएगा।उन्होंने कहा की चैंपियनशिप की सभी तैयारी आयोजन समिति द्वारा पूरी कर ली गई है। इस प्रकार के आयोजन से बिहार के युवा प्रतिभावान खिलाड़ियों को एक बेहतरीन प्लेटफार्म प्रदान करना रणधीर वर्मा फाउंडेशन का उद्देश्य है। महिला क्रिकेट का आयोजन मार्च के दूसरे सप्ताह में ऊर्जा स्टेडियम में आयोजित की जायेगी जिसमे बिहार के अलावे अन्य प्रांत की टीम भी भाग लेगी।