पटना,10 जनवरी, राजधानी के संजय गांधी स्टेडियम गर्दनीबाग में आयोजित रणधीर वर्मा अंडर 15 क्रिकेट चैम्पियनशिप में आज खेले गए मैच वाईबीसीसी गया और स्टेट कोचिंग सेंटर के बीच पहला मुकाबला खेला गया। स्टेट कोचिंग सेंटर ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी वाईबीसीसी गया ने 25 ओवर में 187 रन बनाये। वाई बीसीसी गया की ओर से आयुष ने 9 चौकों की मदद से 43 रन,चन्दन ने 2 चौके और 2 छक्के की मदद से 30 रन बनाये। वहीँ दिव्यांशु ने 5 चौके की मदद 29 रन और अमित ने 5 चौके की मदद से 21 रन बनाए। स्टेट कोचिंग सेंटर के गेंदबाज गुड्डू ने 29 रन देकर 3 विकेट और हेमंत ने 33 रन देकर 2 विकेट चटकाए साथ ही अतिरिक्त 25 रन भी दिए।
जवाब में खेलते हुए स्टेट कोचिंग सेंटर की टीम ने 10 विकेट खो कर मात्र 122 रन ही बना पाई। अंकित ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए 2 चौके औ चार छक्के की मदद से 38 रन बनाए वहीँ रोहित ने 16 गुड्डू ने 11 रन बना कर भी अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। चन्दन ने 31 रन देकर 3 विकेट,श्रीकांत ने 21 रन देकर तीन विकेट,आनंद ने 13 रन देकर 2 विकेट और नीतीश ने 22 रन देकर 1 विकेट लिया। एक खिलाड़ी को रन आउट हो गया। मैं ऑफ द मैच का पुरस्कार चन्दन को मिला।
रणधीर वर्मा अंडर 15 क्रिकेट चैम्पियनशिप के दुसरे दिन तीसरे मैच में राजू इलेवन और श्री राम खेल मैदान के बीच मुकाबला में श्री राम खेल मैदान ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय किया। पुरी टीम 101 रनों के स्कोर पर आल आउट हो गई।विवेक ने तीन चौके की मदद से 17 अभिजीत ने दो चौके की मदद से 15 और अविनाश ने एक छक्के और एक चौके की मदद से 13 रन बनाये। सुमित ने 16/2,नवीन ने 10/2 ,अर्वन ने 12/1 और अभिषेक ने 8/1 विकेट लिए। चार खिलाड़ी रन आउट हुए।
जवाब में खेलने उतरी राजू इलेवन की टीम ने 10.5 ओवर में एक विकेट खोकर 102 रन बनाए। अपनी शानदार बल्लेबाजी का नजारा पेश करते हुए रोहित ने 10 चौके और 1 छक्के की मदद से 59 रन बनाए। वहीँ आर्यन ने तीन चौके और एक छक्के की मदद से 13 रन बनाये। जबकि टीम को अतिरिक्त 18 रन मिले। राजू इलेवन ने 9 विकेट से जीत दर्ज की। मैन ऑफ द मैच रोहित बने।